कलयुग में हर तरफ राहु ही राहु - कुंडली में राहु को शुभ कैसे करें?
नवग्रहों में से मंगल ग्रह इस धरा का प्रतिनिधित्व करता है और धरा के नीचे जो कुछ है वह शनि है, धरा का पानी चंद्र है, धरा पर अग्नि सूर्य है। धरा पर हरियाली बुध है, धरा पर फल गुरु है, इस धरा पर सारा सौंदर्य शुक्र है, और पाताल से पृथ्वी के मध्य जो कुछ भी है, वह सभी राहु है और पृथ्वी से आकाश के मध्य जो कुछ है वह केतु है।
Acharya Rekha Kalpdev | 22-Mar-2024 3272