- नीलम रत्न :
नीलम रत्न शनि पीड़ा को शांत करता है और इस रत्न को धारण करने से दाम्पत्य सुख मे वृद्वि और टयुमर, घुटनोँ का दर्द, जोड़ोँ का दर्द, घाव मेँ सड़न, श्वास व अंडकोष की बीमारी जैसे कष्ट दूर होते हैँ।
Buy sapphire (neelam) product Online
- मूंगा रत्न :
मूंगा रत्न ऊर्जा से भर देता है, किडनी के रोगियों को मूंगा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है और इसके अलावा पीलिया रोग में भी मूंगा रत्न काफी फायदेमन्द रहता है इसके अलावा बच्चों को मूंगा पहनाने से बालारिष्ठ रोग से बचाव होता है।
Buy red coral(moonga) ratna online
- लहसुनिया रत्न :
लहसुनिया रत्न धारण करने से कफ, पाइल्स, अपच, आंखों की बीमारियां व सिरदर्द में लाभ मिलता है, लहसुनियां रत्न को तर्जनी में पहनना चाहिए क्योंकि गुरु की राशि धनु में उच्च का होता है अतः यह ऊंचाइयां प्रदान करता है व शत्रुहन्ता होता है, इस रत्न को हीरे के साथ कभी भी नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि इससे बार-बार दुर्घटना के योग बन सकते हैं.
Buy cats eye(lahsuniya) online
- कठेला रत्न :
कठेला रत्न साहस, शक्ति और शांति प्रदान करता है, इस रत्न में हीलिंग पॉवर होती है जो कि किसी भी घाव को भरने में सक्षम होती है, कठेला रत्न तनाव, मूड डिस्ऑर्डर में भी फायदेमन्द होता है।
- गारनेट रत्न :
गारनेट रत्न सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है, ये पूरे शरीर को शक्ति प्रदान करता है और आत्मविश्वास में भी बढ़ोत्तरी करता है, और इसके अलावा गारनेट रत्न बुरे कर्मो और बुरी आत्माओं से भी रक्षा प्रदान करता है, गारनेट रत्न को अपने ह्रदय के पास रखेंगें तो ज्यादा फायदा मिलेगा।
- रोज क्वार्ट्ज:
रोज़ क्वार्ट्ज को प्यार का रत्न भी माना जाता है, हल्के गुलाबी रंग का ये रत्न व्यक्ति के प्रेम जीवन को खुशियों से भरने की शक्ति रखता है, रोज़ क्वार्ट्ज को धारण करने से व्यक्ति का दिमाग शांत रहता है और वो अपने निर्णय आराम और शांति से ले पाता है, रोज़ क्वार्ट्ज का सबसे अधिक लाभ लेने के लिए इसे अपनी गले में ही धारण करना चाहिए इससे व्यक्ति के इमोशनल घाव भरते हैं और व्यक्ति भावनात्मक रूप से मजबूत बनता हैं।
- फिरोजा रत्न :
फिरोजा रत्न दैविक आपदाओं से बचाने के लिए काफी लाभदायक होता है।
Buy firoza online at futurepointindia.com
- मरियम रत्न :
मरियम रत्न को बवासीर या बहते हुए रक्त को रोकने के लिए धारण करना काफी लाभप्रद होता है।