गौरी तीज व्रत - माघ माह
गौरी तीज व्रत : वर्ष के बारह माहों में माघ माह सबसे अधिक पुण्य, दान, धर्म, स्नान और व्रत करने का माह है। इस माह की शुभता का वर्णन विभिन्न धर्म-पुराणों में किया गया है। माघ मास को पुण्य प्राप्ति अमृत स्नान का माह भी कहा जाता है। इस मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गौरी तीज व्रत का पालन किया जाता है।
फ्यूचर पाॅइन्ट | 01-Feb-2019
Views: 9395