धन प्राप्ति के उपाय | Future Point

धन प्राप्ति के उपाय

By: Future Point | 02-Jun-2018
Views : 9090
धन प्राप्ति के उपाय

जीवन में धन का महत्व समय के साथ बढ़ता ही जा रहा हैं। बिना धन के कोई पारिवारिक, व्यक्तिगत, सामाजिक और यहां तक की धार्मिक क्रिया-कलाप पूरा नहीं हो सकता हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जीवन का निर्वाह बिना धन के चल ही नहीं सकता हैं। किसी व्यक्ति विशेष, परिवार और किसी राष्ट्र की उन्नति का सूचक भी धन ही होता हैं।

जीवन में धन की कमी के निवारण के लिए शास्त्रों में बहुत से धन संपत्ति पाने के सरल उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को पूर्ण विश्वास से करने से लाभ अवश्य मिलता हैं। उपायों का पूर्ण फल पाने के लिए उपाय से पूर्व और उपाय करने के बाद इसकी चर्चा किसी से न करें। इस आलेख में हम आपको ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से एक तो आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी, दूसरे आपके घर में धन की कमी भी नहीं रहेगी-

  • शुक्ल पक्ष के बुधवार के दिन से इस उपाय को शुरु करें। इस दिन भगवान श्री गणेश को प्रात:काल में दर्शन-पूजन करने के पश्चात थोड़ी सी जावित्री चढ़ायें और रात्रि में सोने से पूर्व स्वयं भी कुछ जावित्री का सेवन कर सो जायें। यह प्रयोग लगातार 21 दिन और 42 ,64 और 84 दिनों तक करें। इसके फलस्वरुप घर में धन बना रहेगा और सुख समृद्धि का वास भी घर में बना रहेगा।

  • घर में रामभक्त हनुमान जी का फोटो लगायें, ध्यान रखें कि चित्र में हनुमान जी उड़ती हुई अवस्था में हों। जिस दिन यह चित्र लगायें, उस दिन से प्रतिदिन हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा भी करें। शीघ्र ही घर में धन-धान्य बना रहता है और मनोकामना भी शीघ्र पूर्ण होती हैं।

  • प्रत्येक बुधवार के दिन पांच मुट्टी हरी साबुत मूंग लेकर, हरे रंग के रुमाल में बांध लीजिए और इसे सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पूर्व बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस धन आगमन की बाधाएं दूर होती हैं।

  • बुधवार के दिन हरी वस्तुओं का सेवन करें। परन्तु इस बात का ध्यान रखना हैं कि जिस दिन यह उपाय करें उस दिन पीली वस्तु का सेवन न करें। इसके विपरीत गुरुवार के दिन किसी न किसी रुप में पीली वस्तुओं का सेवन करें और इस दिन हरी वस्तुओं का दान करें। इससे घर-परिवार में धन संपत्ति की दिनोंदिन बढ़ोतरी होगी।

  • घर के उत्तर-पश्चिम कोण में मिट्टी के बर्तनों में थोड़ी मात्रा में सोने-चांदी के सिक्के, लाल रंग के कपड़े में बांधकर रख दें। सिक्के डालने के बाद बर्तन को धान्य (गेहूं व चावल) से भर दें। यह उपाय करने पर घर में धन आगमन में निंरतरता बनी रहेगी। साथ ही धन का व्यर्थ व्यय भी नहीं होता।

  • घर की साफ सफाई कर झाडू को ऐसे स्थान पर रखें जहां से यह दिखाई न दें। इस बात का भी ध्यान रखें कि झाडू को सदैव लिटा कर रखें, उसे कदापि खड़ा करके कभी न रखें। कभी भी झाडू को पैर न लगायें और ना ही उसके ऊपर से जायें। झाडू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया हैं। घर में किसी भी तरह से झाडू का अपमान होना लक्ष्मी जी के रुष्ट होने का कारण बन सकता हैं।

  • घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनाए रखना चाहते हैं तो घर के सबसे बड़े सदस्य या मुखिया को सायंकाल में चावल, सत्तू, दही और मूली जैसे सफेद रंग की चीजों का बिल्कुल भी सेवन न करें। जहां तक संभव हो इस बात का ध्यान रखें। धन प्राप्ति के पक्ष से बहुत उपयोगी उपाय हैं।

  • आजीविका क्षेत्र में आप जिस स्थान पर कार्य करते हैं उस स्थान के ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्वी कोने में अपने ईष्ट देव का चित्र लगायें। नित्य कार्य शुरु करने से पहले उनका सिर नमन कर आशीर्वाद लें। इससे कार्यक्षेत्र में शुभता बनी रहती हैं और योग्यानुसार धन वृद्धि के भी योग बनते हैं।

  • चावल को लक्ष्मी जी का स्वरुप माना गया हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप अपने पास एक लाल रंग का पर्स रखें, इस पर्स में एक गुलाबी रंग के कागज में कुछ दाने अक्षत व एक सफेद कौड़ी रखें। यह उपाय करने पर आपके पास धन की कभी भी कमी नहीं रहेगी।

  • रविवार के दिन भगवान सूर्य देव को आक का फूल अर्पित करना विशेष रुप से शुभ माना गया हैं। इस उपाय का फल स्वर्ण दान से भी अधिक बताया गया हैं।

  • घर या कार्यालय में प्रवेश द्वार के पास एक सुंदर बर्तन में सफ़ेद सरसों इस प्रकार रखें कि वह आते जाते सभी व्यक्तियों की नजरों में अवश्य आयें। धन वृद्धि का यह बहुत ही उत्तम उपाय हैं।

  • घर में धन की स्थिति को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि जब घर का निर्माण करायें तो घर के एक हिस्से को कच्चा अवश्य रखें। इससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं।

  • प्रात:काल में घर की साफ-सफाई करने के पश्चात घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर एक लोटा चल चढ़ायें।

  • नित्य प्रात:काल में स्नानादि कार्यों से मुक्त होने के बाद अपने ईष्ट का पूजन करने के उपरांत धन की देवी माता लक्ष्मी जी का पूजन करें और मस्तक पर शुद्ध केसर का तिलक और इत्र अवश्य लगायें। यह उपाय धन लाभ देता है और घर व कार्यालय में धन लाभ की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

  • रात्रि में सोने से पूर्व अपने दांत फिटकरी से साफ करके सोयें। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं।

  • बुधवार के दिन हरा चारा, शुक्रवार के दिन पका हुआ सफेद मीठा चावल और गुरुवार के दिन चार घंटे पहले भिगोई गई चने की दाल को आटे में मिलाकर 2 पेड़े बनाए और गाय को खिलायें। इससे किसी भी प्रकार का आर्थिक संकट घर में नहीं रहता हैं।

  • प्रतिदिन प्रात:काल में देव पूजन करने के बाद महालक्ष्मी जी का लक्ष्मी स्तोत्र का कम से कम 1माला और अधिक से अधिक 11 माला पाठ करें। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होकर सदैव घर में निवास करती हैं।

  • इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति रात्रिकाल में श्रीसूक्त का 11 बार पाठ करता हैं और घर में धार्मिक क्रिया कलाप करवाता रहता हैं। उस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती हैं।

  • घर परिवार में धन की स्थिति को बेहतर करने के लिए आवश्यक है कि आप भूल से भी किसी भी स्त्री का अनादर न करें।

  • माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए मां का प्रतिदिन पूजन करने के पश्चात चावल से बनी खीर या खीर से बने पकवानों का भोग लगाएं।

  • प्रात:काल और सायंकाल दोनों समय में पूजन करें और कोई न कोई प्रसाद ईष्ट देव को प्रसाद के रुप में अवश्य चढ़ाएं। देवी/देवता को प्रसाद का भोग लगाने के पश्चात, घर के बुजुर्गों को इसका कुछ भाग दें तत्पश्चात इसे स्वयं ग्रहण करें।

  • जिस दिन पुष्य नक्षत्र हों उस दिन माता लक्ष्मी का पूजन लाल रंग के पुष्पों से करें। इस दिन यदि सायंकाल में माता लक्ष्मी का पूजन सुगंधित धूप, अगरबत्ती और सफेद रंग की मिठाई से किया जाएं तो मां अपने भक्तों से जल्द प्रसन्न होती हैं।

  • जब चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में गोचर कर रहा हों तो उस दिन दक्षिणावर्ती शंख में केसर और दूध भरकर भगवान श्री विष्णु जी का अभिषेक करें। इससे लक्ष्मी जी का स्थायी निवास घर में बना रहता है।

  • माता लक्ष्मी जी का निवास अपने घर बनाए रखने के लिए पुष्य नक्षत्र में जिस दिन चंद्रमा हों उस दिन लक्ष्मी जी का पूजन करें और एक चांदी का सिक्का देवी को अर्पित करें। अगले दिन प्रात:काल में इस सिक्के को अपनी तिजोरी में रख दें। इससे तिजोरी का धन कम नहीं होगा।

  • शास्त्रों में यह माना जाता है कि जिस घर में माता लक्ष्मी जी का प्रिय शंख होता है, उस घर में धन और सुख-समृद्धि बनी रहती हैं|

  • रात्रि में सोने से पूर्व धन की देवी माता लक्ष्मी जी का स्मरण करते हुए दो फूल लौंग और कपूर लेकर मंदिर में किसी दीपक में रखकर जला लें और उसका धूंआ सारे घर में घूमा लें। यह उपाय लगातार 7 दिन करने से मां लक्ष्मी जी कृपा बनी रहती हैं।

  • मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन दक्षिणवर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु जी का अभिषेक करें। इससे घर में धन की स्थिति अच्छी रहती हैं।


Previous
मंगलवार के उपाय

Next
घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये सामान, जिंदगी में आ सकती हैं नकारात्मक