मंगलवार के उपाय
By: Future Point | 01-Jun-2018
Views : 9285
मंगलवार के दिन के देव श्री हनुमान जी हैं। इस दिन इनकी पूजा-उपासना और भक्ति करना सर्वश्रेष्ठ फल देता है। रामभक्त हनुमान जी जिस व्यक्ति पर प्रसन्न हो जायें उसके सारे काज स्वयं पूरे हो जाते हैं। इनके उपाय चमत्कारिक रुप से मनोकामनायें पूरी करते हैं। हनुमान जी ने भगवान श्रीराम के सारे काम संवारें थें, इसीलिए इनकी पूजा करने पर व्यक्ति को सफलता, सौभाग्य, मांगलिक दोष और क्रोध पर नियंत्रण जैसे दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती हैं। और जीवन की सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी हो जाती हैं।
पवनपुत्र हनुमान जी निर्बल को बल, कमजोर को साहस, बुद्धिहीन को बुद्धि और छात्रों को सहज रुप से विद्या देती हैं। यदि व्यक्ति किसी भी प्रकार के ऊपरी बाधाओं और पराप्रभाव में हों तो उसका भी निवारण हनुमान जी की उपासना से हो जाता हैं। शास्त्रों में यह माना जाता है कि हनुमान जी के सभी उपाय मंगलवार के दिन करने चाहिए। वैसे तो इन उपायों को करने के लिए शनिवार के दिन का उपयोग भी किया जा सकता हैं, परन्तु फिर भी यदि मंगलवार के दिन इनके उपाय किए जायें तो उपायों के फल जल्द प्राप्त होते हैं।
भूत-पिशाच और सभी वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के शमन के लिए भी हनुमान जी को प्रसन्न किया जाता हैं। मंगलवार के दिन पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आज इस आलेख में हम आपको बताने जा रहें है कि मंगलवार के दिन किए जाने वाले उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं-
- हनुमान जी की पूजा क्रोध का नाश करती हैं और मानसिक तनाव दूर करती हैं। जिन व्यक्तियों को व्यर्थ का आवेश, उतेजना और क्रोध आता हो, उन व्यक्तियों को मंगलवार के दिन यह उपाय करना चाहिए। किसी मानसिक रुप से अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा करें, उपाय की शुरुआत मंगलवार के दिन से करें।
- मंगलवार के दिन रक्त दान करें। जब भी संभव हों, यह सेवा कार्य करते रहें। इससे आपको संतोष, शांति और सुख की प्राप्ति होगी। साथ ही यह मंगलदोष का निवारण भी करता हैं। जिन व्यक्तियों को जीवन में समय समय पर दुर्घट्नाओं का सामना करना पड़ता हैं, उन व्यक्तियों को यह पुण्य कार्य अवश्य करना चाहिए।
- इस दिन 5 देशी घी के रोट बनाकर हनुमान जी को लगाने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।
- अपना व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
- यदि आपके जीवन में कोई न कोई अचानक से परेशानियां आती ही रहती हैं तो हनुमान जी के मंदिर पर लाल पताका दान करें और लगवायें।
- स्वयं में तेज और शक्ति बढ़ाने के लिए विशेष रुप से मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा या बजरंग बाण या सुंदर कांड या रामायण या राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
- धन से संबंधित बाधाओं का समाधान करने के लिए मंगलवार के दिन निम्न मंत्र का जाप करें।
मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन ।
शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो ॥
- आप नौकरी के क्षेत्र में हों, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र हों या आप अपना कोई व्यापार चलाते हों तो आपको हनुमान जी के निम्न मंत्र का जाप खास तौर से मंगलवार के दिन अवश्य करना चाहिए।
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा ।
- हनुमान जी की उपासना से भूत प्रेत बाधाओं से मुक्ति भी मिलती हैं। किसी भी तरह की बाधा होंने पर निम्न मंत्र का जाप, मंगलवार के दिन कम से कम एक माला जाप करें।
मंत्र - ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।।
- अपनी आर्थिक स्थिति को सुदॄढ़ करने के लिए आप मंगलवार और शनिवार के दिन प्रात:काल में उठकर, स्नानादि कार्यों से मुक्त होकर, किसी पीपल के पेड़ से ११ पत्ते तोड़ लें। पत्ते खंडित अवस्था में नहीं होने चाहिए। इन पत्तों को साफ शुद्ध जल से धोकर सुखा लें। तथा कुमकुम, अष्टगंध और चंदन मिलाकर स्याही बनाई और इन पत्तों पर श्रीराम का नाम लिखें। यह धन वृद्धि का अचूक उपाय हैं। नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ भी लिखते रहें। इसके बाद इन पत्तों को एक माला का रुप दें दे। सब कार्य पूर्ण होने के बाद मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर यह माला रामभक्त हनुमान जी को अर्पित कर दें। उपाय वाले दिन कोई भी गलत कार्य करने से बचें। अन्यथा उपाय का फल नहीं मिल पाएगा।
- भाग्योदय के लिए मंगलवार के दिन अपने सिर से सात बार एक रेशेदार नारियल वार लें और फिर इस नारियल को ले जाकर हनुमानजी के मंदिर में जाकर फोड़ दें। इससे आपके भाग्य के मार्ग में जो भी बाधाएं आ रही होंगी वह दूर होंगी।
- मंगलवार के दिन एक नारियल पर स्वास्तिक बनाकर हनुमान जी के सामने रख उसकी पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद इस नारियल को हनुमान जी के मंदिर में ले जाकर अर्पित कर दें।
- वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें। यह उपाय विवाहित महिलाओं को सौभाग्य और सुखी विवाहित जीवन देता है।
- मंगलवार की रात्रि में सरसों के तेल का चार बत्ती का दीपक जलाएं और चुपचाप किसी चौराहे पर ले जाकर रख दें। मन ही मन अपने परिवार की परेशानियां समाप्त होने की कामना करें।
- मंगलवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें, पेड़ को जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें। साथ ही वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
- मंगलवार के दिन विशेष रुप से हनुमान जी की पूजा और उपायों के लिए माना जाता हैं परन्तु इस दिन यदि एक लाल रंग का वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई विघ्ननाशक श्रीगणेश जी को अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
- यदि लगातार सात मंगलवार के दिन कोई व्यक्ति एक बनारसी पान बनवा कर हनुमान जी को श्रद्धा और विश्वास के साथ अर्पित करें तो रुके हुए सारे कार्य बनने शुरु हो जाते हैं।
- शारीरिक और मानसिक कष्टों के निवारण के लिए मंगलवार के दिन कुछ मात्रा में तांबा, केसर, गेहूं, लाल चंदन, गुलाब, सिंदूर, शहद, लाल फूल, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर और लाल मूंगा आदि जैसी वस्तुएं इस दिन दान करता हैं तो व्यक्ति के रोग और कष्ट दूर होते हैं।
- यदि इस दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर दाहिने अंगूठे से हनुमान जी के मस्तक से सिंदूर लेकर माता सीता के चरणों में लगा दें। यह उपाय करते समय मन ही मन अपना मनोकामना भी हनुमान जी से कहते रहें। इससे आपकी मनोकामनाएं जल्द पूरी हो जायेंगी।
- मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन करें, हनुमान जी को बूंदी के प्रसाद का भोग लगायें और फिर इसे प्रसाद रुप में बांट दें। इससे धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।
- यदि किसी व्यक्ति को नजर लगी हों तो मंगवार के दिन हनुमान के कंधों का सिन्दूर लेकर नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति को लगा दें। इससे नजर दोष दूर होता हैं।
- हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों से बनी माला चढ़ाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्त की सारी इच्छा पूरी करते हैं।
- यदि आपके कार्य बनते बनते बिगड़ जाते हैं और जीवन में कोई न कोई परेशानी बनी ही रहती हैं तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी का पूजन करें और उनके सम्मुख बैठकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। हनुमान जी की कृपा पाने का यह चमत्कारिक उपाय हैं।
- मंगलवार के दिन दो दीपक लें, एक में सरसों का तेल भर लें और दूसरे में शुद्ध घी भर लें। दोनों दीपकों को लेकर हनुमान जी के मंदिर में ले जाकर, हनुमान जी के सम्मुख जलायें, साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करें। जिन अविवाहित लड़्कियों और लड़कों की कुंडली में मांगलिक दोष हों, उन्हें यह उपाय करने से दोष दूर होता हैं।
- यदि आपको बुरे सपने आते है तो मंगलवार के दिन अपने सिरहाने फिटकरी रख कर सोयें और प्रात:काल में इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें।
- मंगलवार के दिन की सायंकाल में तुलसी जी के पौधें के सम्मुख घी का दीपक जलायें।
- हनुमान जी को इस दिन जाकर चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ायें और हलवे-खीर का भोग लगायें। इससे आपका सोचा हुआ कार्य पूरा होता हैं।
- मंगलवार के दिन शाम को किसी शिव मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाये व शिवजी को कच्चे चावल चढ़ाये, ऐसा करने से किस्मत की सभी बाधाएं दूर हो जाती है ।
- जीवन को बाधामुक्त करने के लिए प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान जी को यदि सिंदूर, चमेली का तेल और लाल फूल अर्पित करें तो निश्चित रुप से सभी कष्ट दूर होते हैं।
- मंगलवार के दिन शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाने से मंगल दोष में कमी होती हैं। इस दिन हनुमान जी के सम्मुख दीपक भी जलायें और हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
- मंगलवार के दिन यह उपाय करें - गेहूं के आटे को सख्त गूंथकर उसका दीपक बनाएं। अब इसमें एक बत्ती लगाएं और सरसों का तेल ड़ालकर इसे हनुमान जी के सामने जलाये।