जानिये वर्ष 2019 में किस राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा जुलाई माह | Future Point

जानिये वर्ष 2019 में किस राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा जुलाई माह

By: Future Point | 13-Jul-2019
Views : 6649जानिये वर्ष 2019 में किस राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा जुलाई माह

इस वर्ष 2019 में जुलाई के महीने की शुरुआत सूर्यग्रहण के साथ हो रही है और सूर्य ग्रहण के वक्‍त सूर्य मिथुन राशि में है, ग्रहण के समय सूर्य मिथुन राशि में राहु से युत होकर शनि से दृष्‍ट होगा, इसलिए ग्रहों की स्थिति में इस प्रकार के फेरबदल से सभी राशियों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा, अतः इससे कुछ राशियों को फायदा होगा तो कुछ राशियों को हानि का भी सामना करना पड़ सकता है।

मेष राशि -

जुलाई माह का पूर्वार्द्ध मेष राशि वालों के जातकों के लिए विशेष शुभ परिणाम लेकर आया है, हर क्षेत्र में लाभ, श्री प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं और मान-सम्मान व सफलता मिलने के संकेत हैं तो इस समय का सदुपयोग सकारात्मक कार्यों में करें ताकि लाभ के अनुपात को बढ़ाया जा सके, माह के मध्य से मेष राशि वालों को विशेष सावधानी बरतनी होगी क्योंकि मानहानि होने के संकेत मिल रहे हैं और स्थान परिवर्तन का भी योग है, अतः अपने आराध्य का ध्यान करके ही कार्य को संपादित करें और नकारात्मक विचारों से दूर रहें।


वृषभ राशि -

वृषभ राशि वालों को जुलाई माह के शुरुआत से ही अनजाना सा भय सताएगा कोई अपना आपको धोखा देने का प्रयास कर सकता है, अतः सतर्क रहें तथा अपने आस-पास के लोगों पर ज्यादा ध्यान दें, माह के मध्य से परिस्थिति आपके पक्ष में होने लगेंगी, मनचाही चीजों को आप पाने में सफल रहेंगे, अचानक धन वृद्धि, भाग्योन्नति, मांगलिक कार्य, आरोग्य और विजय प्राप्ति होगी, और विद्यार्थियों के लिए यह समय कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने का है।

Get Your Personalized: Best Kundli Matching for Marriage Report


मिथुन राशि -

मिथुन राशि वालों के लिए जुलाई का पूरा माह संघर्षपूर्ण रहेगा, आय के स्रोतों में गिरावट आएगी, मां के स्वास्थ्य के प्रति चिन्ता बनी रहेगी और पत्नी के माध्यम से आजीविका में सहयोग मिलेगा, अतः इस माह जीवनसाथी के निर्णय को महत्व दें, ईश्वर भक्ति, आध्यात्मिक शक्ति का सहारा लें तो बल अवश्य प्राप्त होगा तथा कार्य पूर्ण होंगे, नौकरी में प्रमोशन, स्थानांतरण में व्यवधान आऐंगे, आजीविका में वृद्धि के लिए किए गए प्रयास आंशिक रूप में सफलता दिलाएंगे।

कर्क राशि -

जुलाई का ये माह आपको मिश्रित फल प्रदान करेगा, आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी और शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह माह परेशान कर सकता है, अतः स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें, अचानक कहीं से खर्च आ जाएगा जो आपको मानसिक अशांति भी प्रदान करेगा, और इस माह कर्ज लेने से बचें अन्यथा यह कर्ज आपको भविष्य में परेशानी देगा, चल-अचल संपत्ति संबंधी कार्यों में व्यय हो सकता है, संतान के प्रति भी चिन्ता बनी रहेगी अतः गुरु का आशीर्वाद लेकर ही कार्य करें।


सिंह राशि -

जुलाई माह की शुरुआत से मध्य तक सिंह राशि वालों को लाभ के अनेक अवसर प्राप्त होंगे, इन अवसरों का लाभ उठाने से न चूकें क्योंकि यह अवसर बार-बार नहीं आते, मित्रों से भी सहयोग प्राप्त होगा, भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी, और माह मध्य से माह अन्त तक सामाजिक खर्च आपके मन को अशांत बना सकते हैं और इस अवधि में शत्रु भी सक्रिय रहेंगे, हर तरफ से आपके उपर वार करने की कोशिश करेंगे, प्रतिकूल परिस्थितियों में संयम रखें एवं भगवत कृपा के साथ सामना करें।

Get your Education Horoscope Report Online


कन्या राशि -

का यह माह वाहन, भवन आदि के सुखों में वृद्धि करने वाला रहेगा, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और विद्यार्थियों को शिक्षा संबंधी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी, इस माह नौकरी अथवा व्यापार के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे और शत्रु कमजोर रहेंगे, स्वास्थ्य भी संतोषप्रद रहेगा, बुजुर्गों एवं पूज्य लोगों का परामर्श प्रगति में सहायक होगा तथा परिवार में शांति बनी रहेगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा, राजकीय मामलों से जुड़े कार्य निर्विघ्न सम्पन्न होंगे।

तुला राशि -

जुलाई का माह तुला राशि वालों को मिश्रित फल प्राप्त होगा, माह की शुरुआत में जहां पुण्य का नाश होगा, वहीं माह मध्य से अन्त तक सर्वकार्य सिद्धि प्राप्त होगी, माह प्रारम्भ में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, खान-पान, भोजन, शयन आदि की दिनचर्या पर पूरा ध्यान दें अन्यथा स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां माह मध्य तक घेर सकती हैं, अतः माह मध्य से अन्त तक शत्रुओं पर आप हावी रहेंगे, सम्पति एवं धन धान्य से परिपूर्ण रहेंगे और विकास के अनेक अवसर दिखाई देने लगेंगे।


वृश्चिक राशि -

जुलाई माह के प्रारम्भ में वृश्चिक राशि वालों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी क्योंकि छोटी-मोटी बीमारी आपको परेशान कर सकती है और वाहन चलाते समय भी सचेत रहें, निजी जीवन सामान्य रहेगा, इस समय अवधि में किसी से कर्ज न लें और न ही दें और अपने आत्मबल को मजबूत बनाए रखें तो भाग्‍योदय अवश्य होगा जो कि माह के अन्त तक आपको दिखने लगेगा, पुण्य वृद्धि हेतु ईश अराधना अत्यन्त आवश्यक है, धार्मिक यात्राओं का भी योग बन रहा है।


धनु राशि -

जुलाई माह में धनु राशि वालों का जीवन उत्साहजनक नहीं रहेगा, शिथिलता आपको घेरे रहेगी, इस समय अवधि में धनु राशि वालों को आलस्य का त्याग कर कार्यक्षेत्र की तरफ ध्यान देना होगा अतः किसी भी तरह की गलतफहमियां न पालें और लेन-देन में भी सावधानी बरतनी होगी, माह के अन्त में प्रत्येक क्षेत्र में सजग रहना पड़ेगा अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है, यात्राओं को आगे के लिए टालना ही श्रेयस्कर होगा।

Get Online Popular Horoscope Reports

मकर राशि -

जुलाई माह की शुरुआत में किस्‍मत मकर राशि वालों पर मेहरबान है, कानूनी मामलों में चल रही परेशानी खत्म हो सकती है, शत्रुओं पर आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त कर पाएंगे और रोगों का भी शमन होगा, माह के मध्य से लेकर माह के अन्त तक जीवनसाथी के साथ बात करते समय वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है अन्यथा अनावश्यक वाद-विवाद से रिश्तों में कटुता आ सकती है।


कुम्भ राशि -

कुम्भ राशि के लिए जुलाई माह की शुरुआत संघर्षपूर्ण रहेगी, बेवजह राज्याधिकारियों अथवा सरकार से वाद-विवाद की स्थिति आ सकती है लेकिन माह के मध्य में संघर्ष के साथ सफलता एवं धन लाभ की स्थिति बन रही है, पूर्ण बुद्धि-विवेक का उपयोग कर लाभ के प्रतिशत में वृद्धि की जा सकती है, परन्तु माह का अन्त सुखद रहेगा एवं मानसिक शांति प्रदान करेगा जिसके कारण कार्य फलीभूत होंगे।

Get Online Horoscope Match Making Reports


मीन राशि -

जुलाई माह के प्रारम्भ से लेकर माह के मध्य तक ग्रह गोचर विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न कर रहे हैं अतः अनावश्यक वाद-विवाद से दूरी बना कर रखें, अनजाने में ही सही किसी के बारे में बुरा न बोलें जिससे आपके ऊपर किसी तरह की विपत्ति न आए और माह मध्य से जब स्थिति अनुकूल लगने लगे तभी किसी नए कार्य की शुरुआत करें, तथा अध्यात्म, दान-पुण्य के प्रति गहरी आस्था रहेगी जिससे मन शांत रहेगा।