बुरी नज़र से बचने के उपाय-
By: Future Point | 21-Mar-2020
Views : 5681
प्राचीन समय से कुछ रीति-रिवाज और परम्पराएं भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा रही हैं, इन परंपराओं में से एक है नजर लगना, नजर का लगना कोई बीमारी नहीं है लेकिन उसके दुष्प्रभाव ऐसे होते हैं कि व्यक्ति बीमार ही महसूस करता है या अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना करता है, जीवन में किसी को किस्मत से ज्यादा नहीं मिलता लेकिन कई बार अन्य व्यक्तियों के कारण किस्मत में लिखी धन-समृद्धि व सुख भी प्राप्त नहीं होता है। जिंदगी में गुप्त दुश्मन अधिक होते हैं जो समय-समय पर नुकसान पहुचाते रहते हैं। जब अचानक से जीवन मे परेशानी अधिक आ जाए और हर कार्य मे रुकावट होने लगे और कहीं से भी कोई मार्ग नजर न आए, तब ऐसी संभावनाएं होती हैं कि आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई हो। इसकी भी आशंका है कि आपकी सफलता और समृद्धि से जलने वाले कुछ लोग क्षति पहुंचाने के लिए टोने-टोटके या तंत्र-मंत्र जैसी नकारात्मक शक्तियों का उपयोग कर रहे हैं। इन नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से जीवन मे एकदम ही सबकुछ गड़बड़ हो जाता है। बुरी नजर के कारण व्यक्ति का भाग्य बिलकुल सो जाता है अर्थात बिलकुल भी साथ नहीं देता| उसके किये गए सारे काम विफल हो जाते है। अगर कभी कोई भी स्त्री या पुरुष किसी की उन्नति, समृद्धि, खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य को देखकर ईर्ष्या करता है और बुरी नियत के कारण कुछ गलत कह दे तो उसे नज़र लग सकती है। जिसके कारण उस स्त्री व पुरुष के सारे काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं। उनके जीवन में हर तरफ से दुःख और परेशानियाँ ही नज़र आने लगती हैं|
नज़र दोष के कारण जातक को हर क्षेत्र में निराशा हासिल होती है इसलिए बुरी नज़र से बचने के लिए लोग नजर उतारने के उपाय, नज़र दोष के टोटके और नज़र उतारने का मंत्र का जाप करते हैं। इसके अलावा नजर दोष से बचाव के लिए लोग बहुत से तरीके आज़माते हैं। बुरी नजर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में सफल होता है तो उसके आसपास के कुछ लोग उसकी कामयाबी से जलने लगते हैं। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि बुरी नज़र के कारण व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वह जो भी करता है उसमें उसे नुकसान उठाना पड़ता है। इसी तरह यदि किसी घर को नज़र लग जाए तो उस घर में अशांति का वातावरण छा जाता है। घर की ख़ुशियाँ मातम में बदल जाती हैं। किसी के फलते-फूलते घर को देखकर लोग उस घर से ईर्ष्या करने लगते हैं। इसलिए लोग अपने घर को बुरी नजर से बचाने के लिए कई प्रकार के जतन करते हैं। बुरी नज़र से बचने के उपाय से पहले बुरी नज़र के लक्षण को जानना अत्यंत आवश्यक है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आप इन उपायों को करके आसानी से नजर मुक्त हो सकते हैं।
नज़र उतारने के ज्योतिषीय उपाय-
- शनिवार के दिन एक कटोरी में तेल लें, और उसमें अपना चेहरा देखें, फिर तेल का दान किसी जरुरतमंद व्यक्ति या मंदिर में करें। और अपने घर, व्यापार स्थान में गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा करने से बुरी नजर दोष और टोने-टोटके का प्रभाव काफी हद तक खत्म हो जाता है।
- थोड़ी सी राई, नमक, आटा और 3, 5 या ७ लाल सूखी मिर्च लेकर, जिसे ‘नजर’ लगी हो, उसके सिर पर सात बार घुमाकर आग में डाल दें। ‘नजर’-दोष होने पर मिर्च जलने की गन्ध नहीं आती।
- गो-मूत्र पानी में मिलाकर थोड़ा-थोड़ा पिलायें और उसके आस-पास पानी में मिलाकर छिड़क दें। यदि स्नान करना हो तो थोड़ा स्नान के पानी में भी डाल दें।
- एक नींबू लेकर आठ बार उतार कर काट कर फेंक दें।
- नमक की डली, काला कोयला, डंडी वाली 7 लाल मिर्च, राई के दाने तथा फिटकरी की डली को बच्चे या बड़े पर से 7 बार उबार कर, आग में डालने से सबकी नजर दूर हो जाती है।
- बच्चे ने दूध पीना या खाना छोड़ दिया हो, तो रोटी या दूध को बच्चे पर से ‘आठ’ बार उतार के कुत्ते या गाय को खिला दें।
- रविवार के दिन नजर लगे व्यक्ति के सिर से तीन बार दूध उतारकर मिट्टी के पात्र में भर दें और कुत्ते को पिला दें|
- यदि आपने कोई नया वाहन खरीदा है और आप इस बात से परेशान हैं कि कुछ न कुछ रोज वाहन में गड़बड़ी हो जाती है। या दुर्घटना में चोट-चपेट लग जाती है और बेकार के खर्च से सारी अर्थ-व्यवस्था बिगड़ जाती है। अपने वाहन पर काले धागे में पीली कौड़ी बांधने से आप इस बुरी नजर से बच सकते हैं, और प्रत्येक परेशानी से मुक्त हो सकते हैं।
- शनिवार के दिन हनुमानजी के मंदिर से हनुमानजी के कन्धों का सिन्दूर लाना चाहिए और नजर लगे व्यक्ति के मस्तक पर लगाना चाहिए|
- बुरी नजर उतारने के लिए राई के सात दाने, नमक की सात छोटी-छोटी डली, सात साबुत लाल मिर्च नजर से पीड़ित व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार उतारकर जलती आग में डाल दें| इस क्रिया को करते समय किसी की टोक नहीं लगनी चाहिए| ये समस्त कार्य बाएं हाथ से करने चाहिए|
- नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से फिटकिरी उतारकर उसे बाएं हाथ से कूट लें और फिर उस चूर्ण को कुएं में डाल देना चाहिए| नजर उतर जाएगी|
- दुकान को नजर लगी हो तो रविवार अथवा मंगलवार के दिन लाल मिर्चे धागे में पिरोएं और बीच में नींबू पिरो दें| फिर इन्हें दुकान के प्रवेश द्वार पर माला की तरह बांध दें, नजर उतर जाएगी|
- चाकू से जमीन पे एक आकृति बनाए। फिर चाकू से ‘नजर’ वाले व्यक्ति पर से एक-एक कर आठ बार उतारते जाए और आठों बार जमीन पर बनी आकृति को काटते जाए।
- एक साबूत नींबू के ऊपर काली स्याही से 307 लिख दें और नजर लगे व्यक्ति के ऊपर उल्टी तरफ से 7 बार उतारें। इसके पश्चात उसी नींबू को चार भागों में इस प्रकार से काटें की वह नीचें से जुड़ा रहें, और फिर उसी नींबू को घर से बाहर किसी एकांत स्थान पर फेंक दें। यह उपाय करने से पीडि़त व्यक्ति शीघ्र ही स्वस्थ्य हो जायेगा।
- खाने के समय भी किसी व्यक्ति को नजर लग जाती है। ऐसा होने पर इमली की तीन छोटी डलियों को लेकर आग में जलाकर नजर लगे व्यक्ति के माथे पर से सात बार घुमाकर पानी में बुझा देते हैं और उस पानी को रोगी को पिलाने से नजर दोष दूर होता है।
- लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों को मिट्टीद के एक छोटे बर्तन में आग लेकर जलाएँ। फिर उसकी धूप नजर लगे बच्चे को दें। किसी प्रकार की नजर हो ठीक हो जाएगी।
- यदि आपके घर पर रोज कोई न कोई आपदा आ रही है। आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं किसी ने कुछ कर तो नहीं दिया। ऐसे में आपको चाहिए कि एक नारियल को काले कपड़े में सिलकर घर के बाहर लटका दें।
- तेल की बत्ती जला कर, बच्चे या बड़े पर से 7 बार उबार कर दोहाई बोलते हुए दीवार पर चिपका दें। यदि नजर लगी होगी तो तेल की बत्ती भभक-भभक कर जलेगी। नजर न लगी होने पर शांत हो कर जलेगी।
- घर के पास पेड़ की जड़ में शाम को थोड़ा सा कच्चा दूध डाल दें, फिर गुलाब की अगरबत्ती जलाएं। नजरदोष दूर हो जाएगा।