वैदिक ज्योतिष के आधार पर हर ग्रहीय गोचर का अपना एक अलग महत्व होता है। हमारी चंद्र राशि में ग्रह के स्थान के आधार पर 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ग्रहों की स्थिति और गोचर का हमारी जिंदगी पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है। ये ग्रह हमारे जन्म के समय के अनुसार राशियों पर स्थित होते हैं, जो मानव जीवन पर विशिष्ट प्रभाव डालते हैं। राशि के स्थान के बाद ग्रह परिवर्तन के आधार पर मानव जीवन प्रभावित होता है।
In Vedic astrology, the transits of planets are very important. We tend to get varied experiences in life with the transiting planets in the sky. The transit of Mercury affects several aspects of our life with its significations and lordship in the birth chart/kundli.
The New Year 2023 is knocking at the door! We all have new aspirations and hopes as attached with the year 2023.
वैदिक ज्योतिष में शनि को न्याय का कारक माना गया है जो व्यक्ति को उसके कर्मों का फल देते हैं। यही वजह है कि शनि को कार्मिक ग्रह भी कहा जाता है। वर्ष 2023 में शनि ग्रह गोचर मकर राशि से कुंभ राशि में होगा। शनि गोचर 2023 17 जनवरी को शाम 5 बजकर 4 मिनट पर होगा। शनि देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि में पूरे एक साल तक रहेंगे। इसी साल 30 जनवरी को रात के 12 बजकर 2 मिनट से लेकर रात के 11 बजकर 36 मिनट पर शनि अस्त होंगे। इसके बाद 17 जून 2023 को रात के 10 बजकर 48 मिनट पर शनि वक्री होंगे और फिर 4 नवंबर को सुबह 8 बजकर 26 मिनट पर सीधी चाल चलेंगे।
Kundli is the basis of Vedic Astrology and acts as the astrological chart to calculate the future of an individual. The Kudali or Horoscope based on the date of birth is the most accurate way to predict one’s personality traits and how their future would pan out. But, with evolving technologies, our path to attain the truth has deviated too!
Worried about your career prospects? Are you spending countless nights lying awake thinking if you choose the right company or is your labour worth the money that you are earning?!
A smooth and successful career is vital to lead a good life.
There's a myriad of problems in our life, with some ranging from mild ones that have made a home for themselves in the back of our mind, to the ones who have earned the top spot in our list.