कुंडली में बारह भावों को जागृत करने के लिए करें लाल किताब के ये उपाय ।
By: Future Point | 22-Jun-2019
Views : 25235
हिंदू धर्म के अनुसार ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी विद्या है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने जीवन की सभी समस्याओं को जानकर समय से उसका निवारण कर सकता है और इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब को भी एक मशहूर और असरदार विद्या मानी गई है, लाल किताब पूरी तरह से सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है, ऐसा माना जाता है कि लाल किताब में दिए गए उपायों को आजमा कर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन की कई समस्याओं को दूर कर एक सुखद जीवन प्राप्त कर सकता है, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में यदि कोई घर सोया हुआ हो तो व्यक्ति को सुखद फल प्राप्त नही होते हैं अतः ऐसी स्थिति में लाल किताब द्वारा बताये गए कुछ उपायों को करने से व्यक्ति की कुंडली में सोये घर जाग सकते हैं और इसके साथ ही व्यक्ति की किस्मत भी पलट सकती है।
Get Online Lal Kitab Kundali Matching and Prediction Reports
कुंडली में सोये घर का मतलब क्या है -
- लाल किताब के अनुसार किसी व्यक्ति की कुंडली में जिस घर में कोई ग्रह न हो तथा जिस घर पर किसी ग्रह की नज़र नहीं पड़ती हो उसे सोया हुआ घर माना जाता है.
- लाल किताब के अनुसार कुंडली में जो घर सोया हुआ होता है तो उस घर से सम्बन्धित फल तब तक प्राप्त नहीं होता है जब तक कि वह घर जागता नहीं है.
- लाल किताब में कुंडली में सोये हुए घरों को जगाने के लिए कई उपाय बताए गये हैं जिन्हें करके व्यक्ति अपना जीवन सुखद बना सकता है।
Get Your Personalized Lal Kitab Prediction Report
कुंडली में सोये हुए भावों को जगाने के उपाय -