जातक का चक्र चिन्ह ही बता देता है कि कौन सा नौकरी/व्यापार उसके लिए सर्वोत्तम है

By: Future Point | 23-Apr-2019
Views : 8330
जातक का चक्र चिन्ह ही बता देता है कि कौन सा नौकरी/व्यापार उसके लिए सर्वोत्तम है

क्या आप कोई खास विध्या के बिना यह पता लगा सकते हैं कि आमतौर पर व्यक्ति के लिए कौन सा कैरियर ऑप्शन अच्छा रहेगा? या फिर किसी इंसान कि आजीविका और उसके व्यावसाय के बारे मे शत प्रतिशत अंदाजा लगा सकते हैं ?

सामान्य रूप से किसी भी व्यक्ति के जीवन के बारे मे पता कर पाना सम्भव नही है, किन्तु ज्योतिष विध्या के माध्यम से सटीक रूप से पता लगाया जा सकता है, कि व्यक्ति कि आजीविका कैसे चलेगी और उसका क्या नौकरी /व्यवसाय होगा | इसके लिए इंसान कि जन्म कुंडली सामने होनी चाहिए कुंडली मे व्यक्ति के नाम मे जातक का चक्र चिन्ह दिखाई पड़ता है जिससे सटीक अनुमान लगाया जा सकता है, की व्यक्ति को किस कार्य मे रुचि होगी और कैरियर के किस पथ मे अग्रणी हो सकता है |

व्यक्ति के जीवन काल मे कैरियर एक ऐसा हिस्सा है जो उस व्यक्ति के जीवनकाल मे गुणवत्ता को तय करने के साथ-साथ अस्तित्व को सुनिश्चित करने के संदर्भ में एक व्यक्ति के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । अपने कैरियर को सहज रखने के लिए व्यक्ति अनेक प्रयास और कठिन परिश्रम करता है, ताकि वाह जीवन के अपने आने वाले सभी उतार चढ़ाव का बाखूबी सामना कर सके और सारे सुखों की अनुभूति कर सके |

एक अच्छा कैरियर की राह को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को काफी समय और आत्मबल लगाया जाना चाहिए और अपने द्रष्टिकोण को लक्ष्य के तरफ केन्द्रित रखना चाहिए|

जिस तरह द्रौपदी से विवाह के लिए रचे गए स्वमवर मे अर्जुन ने आँख पर पट्टी बांध कर मछली की आँख भेद दी थी क्यूंकी अर्जुन को अपना लक्ष्य प्राप्त करना था, उसी तरह हर इंसान को कैरियर की राह मे लक्ष्य के लिए एकाग्र होना चाहिए|

यह कहना गलत नही होगा कि कड़ी मेहनत भविष्य मे मिलने वाली सफलता कि पूंजी है लेकिन ''सही दिशा '' मे अपने अथक प्रयासों का प्रयत्न भी उतना ही जरूरी है | आजकल के इस ग्लोबल विलेज मे मौजूद सेकड़ों विकल्प हमारी सोच मे भ्रम पैदा करते हैं |

जन्मकुंडली मे मौजूद चक्र चिन्ह कैसे उत्तम नौकरी /व्यापार का संकेत देता |

वैदिक ज्योतिष ज्ञान अति प्राचीन और पवित्र विज्ञान है, जो यह बताता है की कैसे ग्रह, सितारे उस व्यक्ति की कुंडली मे संरेखण के अनुसार नियति और आकार दे रहे हैं |

वैदिक ज्योतिष ज्योतिषीय विशेषज्ञों को उन उपायों को ढूंढने का भी अधिकार देता है जिन कार्यो मे बाधा उत्पन्न हो रही हो |

ब्रह्माण्ड मे जन्मे प्रतेयक व्यक्ति की कुंडली भिन्न -भिन्न होती जिसका विश्लेषण व्यक्ति के विभिन्न पहलुओं को देखते हुए किया जाता जैसे- स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर, विवाह आदि ।

किसी व्यक्ति के लिए कौन सा नौकरीपेशा ,व्यवसाय उपयुक्त होगा यह जानने के लिए उसे अपने कुंडली मे बताय गए राशिफल को नियमित रूप से पढ़ा जाना चाहिए जिससे व्यक्ति को स्वम की सफलता / कैरियर के क्षेत्र और पेशे की जानकारी स्पष्ट रूप से पता चलती है |

अपने अनुकूल कैरियर का निर्धारण करते हैं|

व्यक्ति को स्वम के लिए कैरियर निर्धारित करने से पहले एक ज्योतिष विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए कि जो कैरियर का चुनाव उस व्यक्ति ने किया है, वो उसके प्रतिकूल है, या नही एक जानकार ज्योतिष कुण्डली के विभिन्न पहलुओं को देखते हुए उसकी कुण्डली का विश्लेषण करता है | ये पैरामीटर उन घरों से होते हैं, जो कैरियर की संभावनाओं और धन, ग्रहों के संयोजन और उन घरों पर पहलुओं को दर्शाते हैं, विमशोत्री दशा, पारगमन आदि।

लेकिन जिस महत्वपूर्ण पहलू को देखते हुए व्यक्ति के कैरियर का चुनाव किया जाता है जिसमे व्यक्ति को कामयाब होने के अधिकतम मौके हो वह है ''आरोही साइन'' | जातक का आरोही साइन उसके व्यक्तित्व के बारे मे बहुत कुछ बताता है | यह आपके व्यक्तिगत स्वभाव के साथ साथ ताकत और कमजोरी कि तरफ भी इशारा करता है | एक साथ तथ्य की गई सभी चीजें आपके लिए बेहतरीन कैरियर को बताती |

तो आते हैं सीधे मुद्दे पर यह बारह साइन बताएँगे की आपके अनुकूल कौन सा नौकरीपेशा या व्यवसाय है |

मेष: सीमा सुरक्षा बल ,सैनिक ,पुलिस विभाग


वृषभ: होटल मेनेजर ,फैशन डिजाइनिंग और टेलरिंग


मिथुन: कपड़ा, छपाई और पत्रकारिता।


कैंसर: नर्सिंग, समुद्री विज्ञान, कुकरी, खेती और मनोविज्ञान

Get Free Kundli Report

सिंह: सरकारी कार्यालयों में चिकित्सा, राजनीति विज्ञान और प्रशासन


कन्या: गणित, लेखा, बैंकिंग और अर्थशास्त्र


तुला: संगीत, सिनेमा, फोटोग्राफी और मॉडलिंग


वृश्चिक: हथियार, रसायन और स्मिथ इंजीनियरिंग


धनु: कानून, विदेश नीति और चिकित्सा विज्ञान


मकर: तेल, भारी मशीनरी और खनन


कुंभ: अनुसंधान, ज्योतिष और भोले विज्ञान


मीन: आध्यात्मिक शिक्षण, शिक्षा और स्त्री रोग


निष्कर्ष

जब बात आपके कैरियर की हो तो आपको किसी भी प्रकार की असावधानी नही बरतनी चाहिए, सही मार्गदर्शन और ऑनलाइन कुण्डली की जानकारी के लिए आप फ्युचर पॉइंट के कैरियर विशेषज्ञ ज्योतिषी से संपर्क कर सकते हैं |

हमारे यहाँ के ज्योतिष व्यक्ति की कुण्डली का अध्यन एकाग्रचित होकर बड़ी गहनता से करते हैं, जिससे हमारे पाठकों को उचित मार्गदर्शन मिल सके और वह दिन प्रतिदिन सफलता की सीढ़ी चढ़ते रहें |


Previous
Why you must consult with an Astrologer for Horoscope Matching and getting an auspicious Wedding Date?

Next
सफलता का मार्ग - कुंडली से जानें