इन ज्योतिष उपायों से पाए इंटरव्यू में बेहतर सफलता | Future Point

इन ज्योतिष उपायों से पाए इंटरव्यू में बेहतर सफलता

By: Future Point | 08-Nov-2018
Views : 8118इन ज्योतिष उपायों से पाए इंटरव्यू में बेहतर सफलता

कई बार बहुत प्रयास करने और मेहनत करने के बाद भी हमें नौकरी नहीं मिल पाती है। ऐसे में सफलता ना मिलने पर इंसान निराशा के गहरे कुएं में गिरता चला जाता है। आजकल के प्रतिस्‍पर्धा के युग में अच्‍छी और मनचाही नौकरी मिल पाना बहुत मुश्किल है और इस वजह से कई लोगों को अच्‍छी शिक्षा और प्रशिक्षण होने के बावजूद नौकरी नहीं मिल पाती है।

ज्‍योतिषशास्‍त्र में आपकी इस समस्‍या का हल छिपा है। अगर आपको भी इंटरव्‍यू में बार-बार असफलता मिल रही है और आप नौकरी मिल पाने से वंचित रह जाते हैं तो कुछ ज्‍योतिषीय उपायों की मदद से आप अपनी इस समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं उन ज्‍योतिषीय उपायों के बारे में जो आपको इंटरव्‍यू में पास करवाने में मदद कर सकते हैं।

  • आप जब कभी भी इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं तो अपनी जेब में लाल रंग का रूमाल या कपड़ा जरूर रखें। आप चाहें तो इंटरव्‍यू पर लाल रंग की कमीज़ या कपड़े भी पहन सकते हैं। इस उपाय को करने से इंटरव्‍यू में आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
  • इंटरव्‍यू वाले दिन सुबह जल्‍दी उठें और नहाने के बाद भगवान गणेश की आराधना करें। उन्‍हें मोदक और सुपारी का भोग लगाएं। भगवान गणेश की उपासना से आपके सभी कार्य और इंटरव्‍यू भी बिना किसी विघ्‍न के संपन्‍न हो जाएगा।
  • गणेश जी की पूजा के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। सूर्य देव सफलता के कारक हैं और उनकी उपासना से आपको निश्चित ही अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। सूर्य देव की उपासना से भाग्‍योदय में मदद मिलती है।
  • इंटरव्‍यू से पहले 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के जाप से मन एकाग्रचित रहता है।
  • जब कभी भी आप इंटरव्‍यू या किसी भी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो सबसे पहले अपना दायां पैर बाहर रखें।
  • इंटरव्‍यू पर जाने से पहले पक्षियों और जानवरों को भोजन खिलाना भी शुभ रहता है। इससे आपकी सफलता के दरवाजे खुलते हैं। सुबह-शाम पक्षियों को अनाज, दाना डालें।
  • इंटरव्‍यू पर जाने से पहले गाय को गुड़ या आटा भी दें। गौ सेवा से भी सफलता के मार्ग प्रशस्‍त होते हैं।
  • साक्षात्‍कार के लिए घर से निकलने से पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी की पूजा करने से आपके जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं।
  • नौकरी के लिए जाते समय ऊं नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि सिद्धि दामिनी’ मंत्र का जाप करें।
  • इंटरव्‍यू पर जाते समय अपने साथ सुपारी जरूर रखें। इससे भी असफलता की संभावनाएं दूर होती हैं।
  • भगवान कृष्‍ण के मूल मंत्र का जाप सुबह 108 बार करके घर से निकलें।
  • सफलता और संपन्‍नता उसी घर में आती है जहां पर साफ-सफाई का ध्‍यान रखा जाए। घर की उत्तर पूर्व दिशा में अंधकार ना रखें। इससे धन का अभाव बना रहता है इसलिए ऐसा करने से बचें।

अगर आप इंटरव्‍यू पर जाने से पहले इन उपायों को करते हैं तो निश्चित ही आपको अपने कार्य में सफलता अवश्‍य मिलेगी।