Numerology बताएगा क्यों हर काम में मिल रही है असफलता | Future Point

Numerology बताएगा क्यों हर काम में मिल रही है असफलता

By: Future Point | 29-Aug-2025
Views : 33Numerology बताएगा क्यों हर काम में मिल रही है असफलता

हर कदम पर फेल होने वाला व्‍यक्ति निराश हो जाता है। उसे लगता है कि कहीं न कहीं मेहनत में कोई कमी रह गई है। करियर में सफल होने के लिए स्किल और हार्ड वर्क तो जरूरी है ही, लेकिन किस्‍मत का साथ देना भी जरूरी है। अगर आपका कोई काम नहीं बन रहा है, तो इसकी असली वजह व्‍यक्ति से जुड़ा अंक भी हो सकता है। आइए जानते हैं किन अंक के लोगों को और क्‍यों देर में सफलता प्राप्‍त होती है। 

जीवन में कुछ लोग बहुत जल्‍दी सफल हो जाते हैं। लेकिन कुछ को कड़ी मेहनत और लगन के बाद भी सफलता नहीं मिलती। कभी जॉब के लिए इंटरव्‍यू पास नहीं कर पाते, तो कभी एक या दो नंबर से परीक्षा में पिछड़ी जाते हैं। ऐसे में वे खुद को दोष देते हैं कि उनकी मेहनत में ही कोई कमी रह गई होगी। ऐसे लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। 

अगर आप भी बार-बार हर काम में असफल हो रहे हैं, तो न्यूमेरोलॉजी से आपको काफी मदद मिल सकती है। यह केवल आपके भाग्‍य का अंक नहीं बताता, बल्कि उन नकारात्मक पहलुओं के बारे में भी बताता है, जो आपकी राह में बाधा बन रहे हैं।  तो आइए न्यूमेरोलॉजी से जानते हैं, क्‍या है आपकी सफलता में देरी का रहस्‍य। 

न्यूमेरोलॉजी और असफलता का कनेक्‍शन 

न्यूमेरोलॉजी का मतलब होता है अंक ज्‍योतिष। इसमें हर संख्‍या की अपनी विशेषता होता है। न्यूमरोलॉजी के अनुसार, आपका अंक जानने के लिए पहले मूलांक निकाला जाता है, जो 1-9 के बीच होता है। हर नंबर का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। कुछ अंक सफलता में देरी को दर्शाते हैं। ऐसे में उन लोगों के बारे में जानना जरूरी है , जिन्‍हें अपने करियर में सफलता काफी संघर्ष के बाद मिलती है। 

मूलांक 1 

जिन लोगों का नंबर 1 यानी जन्‍म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उन्‍हें सक्‍सेस बहुत देर में मिलती है। दरअसल, 1 नंबर सूर्य से जुड़ा है, इसलिए यह आत्‍मविश्‍वास का प्रतीक माना जाता है। इस मूलांक वाले लोगों के जीवन में सबकुछ दमदार होता है, लेकिन अकेले चलने की आदत, खुद से बहुत ज्‍यादा उम्‍मीद और बदलाव को लेकर जिद्दी रवैया इनकी सफलता में बाधा बनता है। जब ये लोग हार को कमजोर नहीं, सबक मानेंगे, तभी ये जीवन में सफल रहेंगे। 

मूलांक 2 

सफलता के लिए संषर्घ करने वाले लोगों में 2 अंक वाले लोग भी शामिल हैं। किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख में जन्‍मे लोग काफी समझदार और धैर्यवान होते हैं। लेकिन ये लोग अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस नहीं कर पाते। यही असंतुलन उनकी सक्‍सेस स्‍पीड को कम कर देता है। ऐसे लोगों को भावनाओं को अपनी ताकत बनाना चाहिए, कमजोरी नहीं। सबसे जरूरी है कि अपने लिए दूसरों से “ना” कहना सीख लें। 

मूलांक 4 

अगर आपका जन्‍म 4, 13, 22 और 31 को हुआ है, तो न्यूमेरोलॉजी के अनुसार, आपका मूलांक 4 है।  यह अंक आपको मेहनती तो बनाता है, लेकिन इसके साथ ही ढेर सारी चुनौतियां जुड़ी होती हैं। क्‍योंकि इस नंबर के लोग खुद को व्‍यक्‍त नहीं कर पाते, जिसके चलते लोगों के मन में उनके प्रति गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए अपने विचारों को खुलकर सामने रखें। 

मूलांक 7 

7 अंक वाले लोग वो हैं, जिनका जन्‍म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है। इस अंक के लोग ज्‍यादा सोचने और खुद में विश्‍वास की कमी के चलते असफल होते हैं। जब भीतर से आत्‍मविश्‍वास कम होने लगता है, तो ये लोग झूठ का सहारा लेते हैं, जिससे सफलता उनसे और भी दूर हाे जाती है। इसलिए इन लोगों को जीवन में सफल होने के लिए खुद पर भरोसा रखना होगा और नेगेटिव बातों से दूरी बनानी होगी। 

8 मूलांक 

जीवन के कुछ अंक ऐसे होते हैं, जिनमें जन्‍म लेने वाले लोग बहुत मेहनती और सच्‍चे होते है, लेकिन सफलता उन्‍हें बहुत देर में मिलती है। इनमें से एक अंक है 8। अगर किसी व्‍यक्ति का जन्‍म महीने की 8 , 17 या 26 तारीख को हुआ है, तो इन लोगों को सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता हैॅ । इन्‍हें जीवन में मौके कम और संघर्ष ज्‍यादा दिखाई देते हैं। इसलिए इन लोगों काे पहले खुद पर भरोसा रखना सीखना होगा। 

न्यूमेरोलॉजी कोर्स करें 

अगर आप न्यूमेरोलॉजी सीखना चाहते हैं, तो यह न केवल आपके पर्सनल डेवलपमेंट में मदद करेगा, बल्कि आप इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं, वो भी Online Numerology Course की मदद से। ऑनलाइन कोर्स में आप घर बैठे जन्मतिथि और संख्‍याओं के जरिए भविष्‍यवाणी करना सीख सकेंगे। 

फ्यूचर पॉइंट का न्यूमेरोलॉजी कोर्स 

फ्यूचर पॉइंट (Future Point) की तरफ से  ऑनलाइन न्यूमेरोलॉजी कोर्स सुनहरा अवसर है। Learn Online Numerology में आप जानेंगे कि कैसे संख्‍याएं यानी नंबर हमारे जीवन की दिशा तय करते हैं और कैसे इन अंकों की मदद से ही अपने और दूसरों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं। जूम क्‍लासेस में न्यूमेरोलॉजी प्रोफेशनल और न्यूमेरोलॉजी मास्‍टर जैसे कोर्स भी शामिल किए गए हैं। 

सफलता के लिए न्यूमेरोलॉजी के टिप्‍स 

  • 1 अंक वाले लोग कई बार अपने गुस्‍से के कारण सुनहरे मौके भी खो देते हैं। इसलिए इन्‍हें अपने गुस्‍से पर कंट्रोल करना चाहिए। इनके लिए शुभ अंक 9, 2, 5, 3, 4, 6 है। 
  • मूलांक 2 वाले लोगों के काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं। ऐसे में इन्‍हें अच्‍छी प्‍लानिंग के साथ काम करना चाहिए। इनके लिए शुभ अंक 1, 5, 3, 2 है। 
  • 4 अंक वाले लोग सीधी अपनी बात कहने वाले होते हैं। इन लोगों को शेयर बाजार में इंवेस्‍ट करने से बचना चाहिए। इनके लिए 7,6,5 और 1 अंक शुभ माना गया है। 
  • 7 अंक वाले लोग असफलता के चलते जल्‍दी निराश हाे जाते हैं। लेकिन इन्‍हें अपने प्रोजेक्‍ट पूरे करने चाहिए, जिन पर ये काम कर रहे हैं। इनका शुभ अंक 4, 6, 5, 8 है। 
  • 8 वाले लोग सक्‍सेस के मामले में थोड़ी अनलकी होते हैं। इन्‍हें सबसे पहले अपनी हेल्‍थ पर ध्‍यान देने की जरूरत है। साथ ही इन्‍हें लॉटरी से भी बचना चाहिए। 

अन्‍य न्यूमेरोलॉजिकल टिप्‍स

  • अंकज्योतिष के अनुसार,  बार-बार असफल होने वाले लोगों को धातु की घड़ी पहननी चाहिए। यह उनके लिए अवसर के दरवाजे खोलती है। 
  • जब घड़ी में 45 बजता है, तो कोई भी अच्‍छा काम शुरू नहीं करना चाहिए। सवा घंटे के बीच किए गए काम का रिजल्‍ट अच्‍छा नहीं होता 
  • अंकज्‍योतिष असफलता पाने वाले लोगों को क्रिस्‍टल पहनने का सुझाव देता है। यह लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए आपको ऊर्जावान बनाए रखेगा।