नवरात्रि के दौरान माँ भगवती की कृपा मिलने के कुछ शुभ संकेत । | Future Point

नवरात्रि के दौरान माँ भगवती की कृपा मिलने के कुछ शुभ संकेत ।

By: Future Point | 29-Mar-2019
Views : 7768
नवरात्रि के दौरान माँ भगवती की कृपा मिलने के कुछ शुभ संकेत ।

वैसे तो वर्ष में चार बार नवरात्रि का पर्व आता है लेकिन चैत्र नवरात्रि अधिक महत्व पूर्ण माने जाते हैं. चैत्र नवरात्रि को वसन्त नवरात्रि भी कहते हैं. पुराणों के अनुसार कुछ ऐसे संकेत होते हैं जिनसे पता चलता है कि धन की देवी के साथ समस्त संसार की शक्तियां आप पर मेहरबान हैं. शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में कंजक पूजन का विशेष महत्व होता है, माना जाता है कि आहुति, उपहार, भेंट, पूजा पाठ और दान से माँ दुर्गा इतनी प्रसन्न नही होती जितनी कि कंजक पूजन से होती हैं. माँ भगवती अपने भक्तो को सांसारिक कष्टो से मुक्ति प्रदान करती हैं।

2 Year Horoscope Prediction

नवरात्रि के नौ दिनों में मिलने वाले ये संकेत आपके लिए शुभ हैं या अशुभ–

  • अगर नवरात्रि के दौरान कोई कंजक अपनी इच्छा से आपके हाथो में सिक्का थमा दे तो समझ लें की निकट भविष्य में धन की देवी आपके घर में वास करने वाली हैं
  • भारतीय में सोलह श्रृंगार को शुभता का संकेत माना गया है. जिस घर में महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं वहां सुख समृद्धि अपना बसेरा बनाकर वास करती हैं. नवरात्रि में महिलाएं खास तौर पर सजती संवरती हैं .जिस दिन आपको किसी ऐसी महिला के दर्शन हो जाएँ जो सोलह श्रृंगार से सजी हो तो ये समझ लें कि उस दिन आपको अपने हर काम में सफलता प्राप्त होने वाली है
  • अगर सपने में कोई माचिस जलाता है तो उसे ऐसी जगह से धन की प्राप्ति होने वाली है जहाँ से कोई उम्मीद नही होगी
  • यदि सपने में कोई चेक लिख कर दे तो इसका मतलब है कि आपको विरासत में धन मिल सकता है तथा व्यवसाय में वृद्धि हो सकती है
  • नवरात्रि के दौरान सपने में कोई आप पर क़ानूनी मुकदमा चल रहा है जिसमे आप निर्दोष छूट गए हैं तो यह समझ लीजिये कि आपको अतुल धन सम्पदा की प्राप्ति हो सकती है
  • नवरात्रि के दौरान आप किसी को धन उधार दे रहे हैं तो अत्यधिक धन की प्राप्ति हो सकती है
  • नवरात्रि के दिनों में सफ़ेद गाय का दिखना व घर के बाहर आना शुभ संकेत है क्यों कि गाय को देवी माँ का प्रतिक भी माना जाता है
  • नवरात्रो में सुबह के समय शंखनाद अथवा मंदिर की घंटियां सुनना शुभ होता है इससे आपका दिन सुहाना बनता है
  • अगर यात्रा के आरंभ में हमे ब्राह्मण, घोड़ा, हाथी, अन्न, दूध, दही, गेहूं, सरसों, कमल, स्वेत वस्त्र, मोर, जल पूर्ण कलश, मिट्टी, कन्या, रत्न, पगड़ी, संतान सहित स्त्री, मछली पालकी आदि दिखाई दे जाये तो ये शुभ संकेत होते हैं जो ये दर्शाते हैं कि आपकी यात्रा सफल होगी और आपको अपने काम में भी सफलता मिलेगी।
  • अगर यात्री को उल्लू के दर्शन हो जाएँ तो इसका मतलब है कि धन का नुकसान होने वाला है, लेकिन प्रातः काल में उल्लू की आवाज सुनना मंगलकारी माना गया है, यदि किसी के आँगन में उल्लू मरा हुआ मिला तो यह उस घर में कलह का सूचक है और यदि किसी विशेष स्थान पर उल्लू नियमित रूप से आने लगे तो इसे किसी भयानक व दुखदायी घटना का सूचक माना जाता है
  • अगर नवरात्रि में कहीं से भी आपको सिक्का मिले तो ये बहुत ही शुभ संकेत है इससे धन लाभ होता है
  • नवरात्रि के दौरान सुबह सुबह जागने पर अचानक सबसे पहले यदि आपकी नजर दूध या दही के बर्तन पर पड़ जाये तो समझ लीजिये कि आपके साथ कुछ शुभ होने वाला है
  • नवरात्रि के दौरान अगर आपके सपने में आपको देवी माँ लक्ष्मी जी दर्शन दें तो ये समझ लें कि आपको बहुत बड़ा धन लाभ होने वाला है और आप जल्दी ही मालामाल बनने वाले हैं।

Recommended: Why Baglamukhi Puja is important to get rid of all the obstacles in life.



View all

2023 Prediction


Subscribe Now

SIGN UP TO NEWSLETTER
Receive regular updates, Free Horoscope, Exclusive Coupon Codes, & Astrology Articles curated just for you!

To receive regular updates with your Free Horoscope, Exclusive Coupon Codes, Astrology Articles, Festival Updates, and Promotional Sale offers curated just for you!

Download our Free Apps

astrology_app astrology_app

100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years