आज ऑफिस या दुकान के लिए उपाय टोटके

By: Future Point | 13-Aug-2018
Views : 11407
आज ऑफिस या दुकान के लिए उपाय टोटके

एक व्यवसायी को यह चिंता है कि उसका व्यवसाय इससे बेहतर कैसे हों, दुकानदार अपनी दुकान से अच्छे लाभ ना मिलने से परेशान हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति अपनी स्थिति और प्रगति से संतुष्ट नहीं हैं। प्रत्येक व्यक्ति जीवन में किसी न किसी समस्या का सामना कर रहा हैं। अधिक से अधिक महत्वाकांक्षी होना व्यक्ति को अपनी प्राप्तियों से संतुष्टि नहीं देता।

कुछ इसी तरह की समस्याओं को सामना कर रहे व्यक्ति को ज्योतिषीय उपाय और टोटके करने से समस्याओं में लाभ मिल सकता है। यदि आप भी कुछ इसी तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप इस आलेख में दिए जा रहे उपायों का प्रयोग कर लाभ उठा सकते हैं-

  • नए व्यापार या नई दुकान की शुरुआत करते समय एक चांदी की कटोरी की कटोरी लेकर उसमें धनिया लेकर धन की देवी लक्ष्मी और श्री गणेश जी का पूजन करें। खास तौर पर इस बात का ध्यान रखें कि दुकान या आफिस का मुंह पूर्वाभिमुख हों। नित्य प्रात: कार्यालय में कार्य और दुकान में बिक्री शुरु करने से पूर्व पांच अगरबत्तियों से लक्ष्मी जी की पूजा करें।

  • प्रयास करें कि दुकान चौराहे पर हों। यह माना जाता है कि चौराहे पर दुकान या आफिस होना आय के पक्ष से शुभ होता है।

  • दुकान या आफिस का मुख्य द्वार बड़ा होना चाहिए, और मुख्य द्वार के सामने कोई बाधा जैसे खंबा, पेड़ या सीढ़ियां होना सही नहीं माना जाता है। इससे आय मार्ग बाधित होते हैं।

  • दुकान में धन रखने का स्थान ईशान कोण या उत्तर दिशा में होना चाहिए। धन रखने के स्थान के ऊपर बीम नहीं होना चाहिए। यह भी आय में कमी का कारण बनता है।

  • दुकान या आफिस में साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था रखें। नित्य नियमित रुप से सफाई होनी चाहिए। दुकान में महालक्ष्मी जी और गणेश जी का चित्र या प्रतिमा लगाकर पूजन करें। पूजन करने के बाद ही नित्य व्यापार शुरु करें।

  • दुकान या आफिस में धन लेने के लिए यदि क्रेडित कार्ड मशीन प्रयोग में लाई जाती है तो इसके लिए पूर्व दिशा का प्रयोग करें। फोन के लिए भी यही स्थान ज्यादा उपयुक्त रहता है।

  • कुछ लेने के लिए ग्राहक जब बैठे तो उसका मुंह पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।

  • दुकान या आफिस की दीवारों पर गहरें रंग प्रयोग न करके हल्के क्रीम या सफेद रंग का प्रयोग करायें।

  • पारदर्शी कांच का अधिक प्रयोग न करें। यथासंभव ही प्रयोग करें।

  • किसी भी मांगने वाले को खाली हाथ ना लौटाए।

  • आफिस या दुकान में अभिमंत्रित श्रीयंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र और कुबेर यंत्र लगाना धन प्रदायक होता है। इससे लाभ नियमित रहते हैं और धन आगमन के नए मार्ग खुलते हैं। कुबेर यंत्र धन बढ़ाने का कार्य भी करता है।

  • प्रत्येक शनिवार की सुबह पीपल के पांच पत्ते और पान लेकर एक लाल धागे में बांधकर दुकान या आफिस के ऊपर बांधने से व्यापार जल्द आगे बढ़ता है।

  • शनिवार के दिन यदि शम्मी के पेड़ की लकड़ी के ७ टुकड़े पान के पत्तों में लपेटकर गल्ले में रखें तो सभी तांत्रिक क्रियाएं असफल होती हैं।

  • घुड़साल के स्थान की मिट्टी, लक्ष्मी मंदिर के द्वार की मिट्टी, अन्य किसी मंदिर के द्वार की मिट्टे और गाय के पैर के नीचे की मिट्टी लेकर एक तांबे के लोटे में भरकर आफिस या दुकान में रखें। इससे मालिक पर किसी भी तरह का कर्ज होगा तो वह जल्द उतार जाएगा।

  • सुबह आफिस या दुकान जाते समय एक पान साथ लेकर जायें और सायंकाल में उस पान को एक मंदिर में चढ़ा दें।

  • आफिस या दुकान पर प्रात: जाते समय सोमवार के दिन घर से दर्पण अवश्य देख कर निकलें।

  • मंगलवार के दिन जाते समय गुड़ खाकर निलना शुभ रहता है।

  • बुधवार के दिन धनिया चबाते हुए निकलना अनुकूल होता है।

  • गुरुवार के दिन घर से निकलते समय मुंह में जीरा डाल कर चबाते हुए घर से निकलें।

  • तथा शुक्रवार को दही खाकर निकलना शुभ रहता है।


Previous
Feng Shui Money Tips

Next
What is Kaal Sarp Yoga?