Product Detail
अंक मनुष्य के जीवन में निरंतर गतिशील होते रहते हैं। लेकिन हम उन पर विशेष ध्यान नहीं रख पाते। हम इसे समझ नहीं पाते कि अंकों का प्रभाव भी हमारे जीवन पर हो रहा है, कि नहीं। जबकि अंक अपना पूरा प्रभाव मानव जीवन पर करते रहते हैं। बैंकिग की व्यस्ततम सर्विस में रहते हुए यह पाया गया कि इन अंकों में कोई तथ्य निहित है। काफी खोज के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि अंको में एक शक्ति निहित है जो निरंतर मानव जीवन को प्रभावित करती रहती है।
प्रस्तुत पुस्तक में अंकों की उत्पति, उसकी रहस्यमय शक्ति, मूल अंक बनाना, भाग्यांक फल, अंक ज्योतिष और नाम, अंक कुंडली, मूक प्रश्न ज्ञान, शुभाशुभ विचार, वास्तु वाहन व्यवसाय योग, अनुकूल रत्न, जड़ी, हर्बल स्नान एवं दान, पूजा उपासना द्वारा उपचार एवं यंत्र विज्ञान आदि का विस्तृत ज्ञान दिया गया है।