तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020

तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020

zodiac-sign

Libra

रा,री,रू,रे,ता,ति,तु,ते

वर्ष की शुरुआत से ही तुला राशि वालों के लिए बृहस्पति तीसरे भाव में स्थित होंगे, और 30 मार्च को मकर राशि में प्रवेश करेंगें जो कि आपकी राशि से सुख का स्थान है| सुख स्थान में नीच राशि के होने पर भी अधिक नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन वहां पर शनि पहले से विराजमान हैं जिससे यह नीच भंग राजयोग बना रहे हैं। इसका लाभ आपको मातृ सुख, प्रोपर्टी का सुख, वाहन आदि के रूप में मिल सकता है| 14 मई को बृहस्पति वक्री हो जाएंगें इसके वक्री प्रभाव से आपके लिये विदेश की यात्रा का योग बन रहा है| परिजनों के साथ किसी धार्मिक या आध्यात्मिक स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं| विवाह के योग भी आपके लिये बन सकते हैं| इस समय आपकी कल्पनात्मक शक्ति भी गज़ब की रहेगी| 30 जून को गुरु धनु राशि में परिवर्तन करेंगे, जो आपके भाग्य के लिये अच्छा रहेगा| लाभ स्थान में दृष्टि होने से रूके हुए धन की प्राप्ति होगी व अपने सगे संबंधियों से भी अच्छा सुख प्राप्त होगा| 13 सितंबर को गुरु के मार्गी होने से आपके कार्यों में तेजी आ सकती है|

शनि 24 जनवरी को राशि परिवर्तन कर रहे हैं| जिसके कारण यह तुला राशि वालों के सुख भाव में स्थित होंगे, इस भाव में शनि का आना आपके लिये लाभकारी रहने वाला है| क्योंकि शनि आपकी राशि से केंद्र में आ रहे हैं| शनि पंचम के स्वामी होकर चौथे स्थान में स्वराशि के होकर बैठे हैं जो कि संतान के लिये भी शुभ संकेत कर रहे हैं,

11 मई को शनि वक्री हो जाएंगें| इस समय आपके मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है| कार्यक्षेत्र में भी वक्री शनि की दृष्टि पड़ रही है| आपकी राशि पर शनि की दशम दृष्टि होगी जिससे आपको एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी, परन्तु इस समय अब्धि में आपके प्रत्येक कार्य में विलम्ब होने की स्थिति रहेगी| राहु वर्ष की शुरुआत में मिथुन राशि में रहेंगें, पिछले वर्ष राहू के कारण आपके भाग्य व कार्यक्षेत्र में जो अड़चनें आई थी वह इस वर्ष भी बनी रह सकती हैं, लेकिन सितंबर के पश्चात जैसे ही राहु का परिवर्तन होगा और वे वृषभ राशि में आ जाएंगें तो अचानक से कार्यों में तेजी आएगी| अष्टम का राहू थोड़ा स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकता है| इसी प्रकार अन्य ग्रह भी सम्पूर्ण वर्ष सभी राशियों में भ्रमण करेंगे और उनका प्रभाव आपके जीवन पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ेगा| इस साल आप खूब तरक्की करेंगे। चाहे नौकरी हो या व्यवसाय हर क्षेत्र में यह साल आपके लिए सौगात लेकर आएगा। विवाहित लोगों का जीवन इस साल उतार चढ़ाव से भरा रहेगा| इस वर्ष आपको कई खट्टे मीठे अनुभव प्राप्त होने वाले हैं|

तुला राशिफल 2020 के लिए करियर

यह वर्ष कार्यक्षेत्र के लिहाज से बहुत अच्छा रहने वाला है, आपको नई जिम्मेदारियां, नई उपलब्धियां मिल सकती है| आपके पद व वेतन में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं| हालांकि यह तभी संभव है, जब आप पूरी एकाग्रता के साथ काम करेंगें| 24 जनवरी से शनि आपकी राशि से केंद्र में आ रहे हैं| शनि पंचम के स्वामी होकर चौथे स्थान में स्वराशि के होकर बैठे हैं, जो कि आपके व्यवसाय और मान-सम्मान में वृद्धि के योग बना रहे हैं| पदोन्नति की संभावनाएं भी आपके लिये यहां बैठे शनि बनाएंगे| 30 मार्च को गुरु भी शनि के साथ विराजमान होंगे जिससे नीच भंग राजयोग बनेगा, जिसका लाभ करियर के मामले में आपको मिलेगा|

बृहस्पति की उपस्थिति भी चतुर्थ भाव में होने से आप अपने ज्ञान का प्रयोग कार्यक्षेत्र में सूझबूझ से करेंगे जिससे आपके करियर में उन्नति और मान-सम्मान में वृद्धि होगी| दिसंबर के महीने में आपको किसी बड़े पद पर नियुक्ति मिल सकती है| वर्ष के अंतिम महीनों में आपका स्थानांतरण अथवा अच्छी नौकरी में बदलाव हो सकता है, 13 सितंबर को गुरु के मार्गी होने से आपके कार्यों में तेजी आ सकती है| हालांकि यहां भी आपको प्रतिस्पर्धियों से सचेत रहने की आवश्यकता है, व अपने मन की योजनाओं के बारे में किसी से ज्यादा चर्चा न करें, इसके पश्चात सितंबर माह में ही राहु का राशि परिवर्तन भी होगा यह भी आपके कामकाजी जीवन में तेजी के संकेत कर रहे हैं| रूके हुए कार्यों में इस समय सफलता मिलेगी|

तुला राशिफल 2020 के लिए आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति के लिहाज से यह वर्ष आपके लिये मिला-जुला रहने वाला है| इस वर्ष आपके खर्चें बढ सकते हैं| हालांकि वर्ष के आरम्भ में धन भाव के स्वामी मंगल का स्वराशिगत होकर अपने धन भाव में होना आपके लिये धन प्राप्ति के योग भी बना रहा है| विशेषकर रूका हुआ धन आपको नये साल में मिल सकता है| पैतृक संपत्ति संबंधी कोई मामला विलंबित है तो उसका परिणाम भी आपके पक्ष में आ सकता है| आप एक से अधिक स्रोतों से आमदनी प्राप्त कर पाने में सफल होंगे| और प्रोपर्टी संबंधी लेन-देन में भी आप लाभकारी स्थिति में रह सकते हैं|

24 जनवरी को शनि राशि परिवर्तन कर रहे हैं, वह आपकी राशि से सुख भाव में आ रहे हैं, यह समय आपके लिये लाभकारी रहने वाला है| 30 मार्च को बृहस्पति मकर राशि में प्रवेश करेंगें जो कि नीच भंग राजयोग बना रहे हैं| इस समय प्रोपर्टी के लेन देन में आपको लाभ हो सकता है| घर या गाड़ी की खरीददारी भी इस समय के दौरान आप कर सकते हैं| यदि आपके ऊपर किसी का ऋण बाकि है, तो उसकी इस वर्ष चुकता होने की प्रबल संभावना है| अपने ख़र्चों को नियंत्रण में रखें और धन का लेन-देन भी सोच-समझकर ही करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा|

तुला राशिफल 2020 के लिए शिक्षा

विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष मिला-जुला परिणाम लेकर आएगा| हालाँकि ये समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है, लेकिन आप अपने आलस्य की वजह से परेशानी का सामना कर सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आलस्य का त्याग करें| जून से नवंबर का समय उच्च शिक्षा के लिए सफलता भरा रहेगा| किसी विषय के बदलाव के लिए न सोचें, अगर करना भी है तो अपने सीनियर या किसी अध्यापक की राय अवश्य लें, मई से सितंबर के मध्य आप उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश भी जा सकते हैं| मुख्यतौर से देखा जाए तो ये वर्ष शिक्षा के दृष्टिकोण से आपके लिए कुछ बेहतर साबित हो सकता है| परन्तु शिक्षा के क्षेत्र में मन माफिक सफलता के लिए विशेष मेहनत करने की आवश्यकता होगी|

तुला राशिफल 2020 के लिए वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह वर्ष सामान्य रहेगा, जिन लोगों के दामपत्य जीवन में पहले से ही दरार है, और यदि वे अपने रिश्ते को सुधारना चाहते हैं, तो उनके लिए नववर्ष काफी सहायक सिद्ध होगा| वर्ष के प्रारम्भ में आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में परेशानी आने की संभावना दिखती है, लेकिन फरवरी के बाद स्थिति काफी हद तक सामान्य हो जाएगी और आप उत्तम वैवाहिक जीवन का लाभ प्राप्त कर पाएंगे| यदि आपका जीवनसाथी कामकाजी हैं तो उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है लेकिन इसी दौरान उनके और आपके बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद भी हो सकता है|

इस वर्ष आपका जीवन साथी आपका पूर्ण सहयोग देने का प्रयास करेगा, वर्ष के प्रारंभ में परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा| घर में किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है| मई से जून के मध्य वैवाहिक जीवन में कोई समस्या रह सकती है, इस बिच आपका और आपके जीवनसाथी के मध्य में तनाव रह सकता है| और आपको वैवाहिक जीवन में सुख की कमी का भी अनुभव होगा तथा किसी न किसी कारण से परिवार की चिंता रह सकती है|

तुला राशिफल 2020 के लिए पारिवारिक जीवन

इस वर्ष आपके घर में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होने से परिवार में भी खुशियां बरकार रहेंगी, इस दौरान आप परिवार के साथ किसी धार्मिक या आध्यात्मकि स्थल की यात्रा कर सकते हैं, छोटे भाई बहनों का अपेक्षित सहयोग भी आपको इस साल मिलेगा जिससे आप उन पर गौरवान्वित हो सकते हैं| वर्षारम्भ में कुंटुंब स्थान के स्वामी मंगल अपने ही स्थान में हैं जिससे परिवार में संपत्ति को लेकर कोई विवाद चल रहा है, तो वह शांत हो जायेगा| शनि 24 जनवरी को चौथे स्थान में स्वराशिगत हो जाएंगें, और यह आपके पंचम भाव के स्वामी भी हैं जो कि संतान पक्ष की ओर से भी आपको शुभ समाचार दे सकते हैं| मार्च के अंत में गुरु भी शनि के साथ आकर नीच भंग राजयोग बनाएंगें यह भी आपके परिवार में खुशियां मनाने का अवसर लेकर आ सकते हैं| पारिवारिक दृष्टिकोण से यह समय तुला राशि वालों के लिए अच्छा साबित होगा|

तुला राशिफल 2020 के लिए प्रेम संबंध

तुला राशि वालो के लिए प्रेम संबंधों के मामले में यह समय मिला-जुला रहने वाला है, आप अपने प्रेम जीवन में स्थिरता को महसूस करेंगे, आपके प्रेम जीवन में शांति रहेगी और प्रेम संबंध काफी हद तक अच्छे रहने की संभावना दिखाई दे रही है इस वर्ष आप अपने साथी को अचानक से कोई तोहफा देने वाले हो, जिस से आपके प्रेम में बढोतरी होगी, इस वर्ष आपके मन में कुछ और दिमाग में कुछ और चलेगा, जिससे आपका साथी आपको समझने की भूल कर सकता है| अगर आप अभी अकेले हैं, तो मई से कोई पुराना साथी फिर से आपकी ज़िंदगी में वापिस आ सकता है, जिस से आपके जीवन में फिर से प्रेम की बहार लौट आएगी|

मई के बाद आपको अपने कार्य स्थल में किसी से प्रेम हो सकता है, अपने दिल का हाल आप सितम्बर के बाद ही कहें तभी सकारात्मक परिणाम की उम्मीद की जा सकती है| सितम्बर के बाद आपके प्रेमी को धन से जुड़ी कोई परेशानी आ सकती है, जिसमें हो सकता है कि वह आपको अपने दिल की बात न कहें, आपको अगर कोई बात महसूस हो तो आपको खुद उनके दिल की बात समझ कर उनकी परेशानी का हल निकालना होगा, इससे आपका प्रेम भी बढ़ेगा और परेशानी भी कम होगी| और एक दूसरे के प्रति आकर्षण में भी वृद्धि होगी|

तुला राशिफल 2020 के लिए स्वास्थ्य

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह साल आपके लिए निम्न फलदायी रहेगा, इस साल की शुरुवात में आप सेहत के लिहाज से ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करेंगे, तथा मानसिक और शारीरिक रूप से भी फिट रहेंगे| प्रेम में शिथिलता तथा टकराव की स्थिति पैदा होगी एक दूसरे के प्रति आरोप प्रत्यारोप का दौर चलेगा| जिससे आपके मान-सम्मान में कमी आएगी| लेकिन इसके वाबजूद भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे पेट से जुड़ी समस्या या फिर जोड़ों के दर्द का सामना करना पड़ सकता है| इस साल अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेते रहें| और तनाव मुक्त रहने का हर सम्भव प्रयास करें|

सितंबर महीनें के बाद समस्याओं का निदान अपने आप होने लगेगा अतः आप धैर्य बनाकर सही समय का इन्तजार करे| शांत रहें, और अपने रिश्ते को सुधारने पर अपना ध्यान केंद्रित करें| सितंबर मास के बाद प्रेम सम्बन्ध विवाह के रूप में परिणत हो सकता है, अतः आपको इसके लिए उचित प्रयास करने चाहिए|

उपाय

  • शनिवार के दिन मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलांए, और मंदिर में काले चने बांटें|
  • चीटियों को आटा खिलाएं| तथा कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों से अच्छा बर्ताव रखें|
  • करियर व स्वास्थ्य में अधिक परेशानी होने पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाएं|

100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years