Meen Masik Rashifal - मासिक मीन राशिफल - मीन मासिक राशिफल

मासिक राशिफल (मीन राशि)

monthly_rashifal

स्वास्थ्य:

इस माह के दौरान, ग्रह एवं सितारें आपके लिए स्वास्थ्य के मामलों का निराकरण नहीं कर रहे हैं। इसलिए इस माह में आपको अपनी अतिरिक्त देखभाल और ध्यान रखना होगा। यह भी संभावित है कि माह में आपका शरीर संतुलित और पौष्टिक भोजन ग्रहण न कर रहा हों, पोषण की कमी के लक्षण आपके शरीर में दिखाई देंगे। स्वास्थ्य अनियमिताओं का यह प्रथम संकेत हो सकता है। दृढ उपायों पर सावधानियों पर ध्यान केंद्रित कर आप अपने स्वास्थ्य सुख को बढ़ा सकते हैं। इससे आपकी स्थिति में बहुत सुधार होगा। इसके अलावा अपनी उत्पादक शक्तियों को बनाए रखना भी आपके स्वास्थ्य सुख को बनाए रखने का एक अच्छा विचार हो सकता हैं। यह मुश्किल अवधि हैं इस अवधि में अपना ध्यान रखना हितकारी रहेगा।

धन-सम्पत्ति:

आध्यात्मिक स्तर के प्रतिभाशाली लोगों के सहयोग के बावजूद, यह माह आपकी वित्तीय संभावनाओं के लिए अनुकूल नहीं बन रहा हैं। इस समय में अपने अधिकांश लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपको संघर्ष करना होगा। अत्यधिक प्रयास करने के बाद भी आपको बहुत अधिक सफलता प्राप्त नहीं होगी। नए उद्यमों को शुरु करने और इनमें निवेश करने के लिए ग्रह योग अनुकूल नहीं बन रहे हैं। बैंकों या वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्ति के लिए नए सिरे से आवेदन पत्र देने पड़ सकते हैं। विदेशी व्यापार में लगे व्यक्तियों के लिए भी समय की प्रतिकूलता बनी हुई हैं।

कार्य व्यवसाय:

माह अवधि में सितारों का संयोजन आपके पेशेवर जीवन के लिए अच्छा संकेत नहीं दे रहे हैं। अतः इस अवधि में आपको कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं। लघु अवधि की यात्राओं से लाभ प्राप्ति के संयोग बहुत कम बन रहे हैं। इस मुश्किल समय में भी आप उत्तर दिशा की यात्रा कर आंशिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद के अनुरुप तो नहीं परन्तु कुछ कम लाभ उत्तर दिशा की यात्रा से आपको अवश्य प्राप्त हो सकते हैं। संपर्कों का सहयोग प्राप्त न हो पाने के कारण आपको कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता हैं। समय की कठिनाईयों को हल करने के लिए आपको अपनी क्षमता पर भरोसा रखना होगा। आपकी प्रतिकूल परिस्थितियों में आपके लिए कुछ सहयोगी हो सकती हैं। कार्य क्षेत्र की स्थिति सुखद रहने से कार्य करने में आपको आनंद आएगा। कार्यों का प्रतिफल उम्मीद के अनुरुप प्राप्त न होने के कारण आपको संतुष्टि प्राप्त नहीं हो पाएगी। कुल मिलाकर आपको इस माह के दौरान संवेदनशील मुद्दों पर सावधानी से चलना होगा।

करियर एवं प्रतियोगी परीक्षा:

शैक्षिक संभावनाओं के लिए इस माह के सितारों की भविष्यवाणी आपके लिए विशेष रुप से अनुकूल नहीं बन रही हैं। अधिकांश विषयों को जल्द सीखने के लिए आपके मन में आवश्यक स्पष्टता की कमी रहेगी। प्रयासों के अनुरुप सफलता प्राप्त न हो पाने पर आप कुछ नकारात्मक और उदासीन हो सकते हैं। आपका व्यवहार भी कुछ हठी और आत्म मुखर हो सकता है। समय की शुभता का सहयोग प्राप्त न हो पाने के कारण इस अवधि में सीखना आपके लिए मुश्किल होगा। जहां तक संभव हो आपको अपनी इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की कोशिश करनी चाहिए। आपके शैक्षिक विकास के लिए यह आवश्यक है कि आप शांत मन से अध्ययन कार्य करें। उच्च शिक्षा प्राप्ति में लगे छात्रों के लिए इस अवधि में अनेक समस्याएं बनी हुई हैं। विशेष रुप से प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने आले छात्रों को अपनी सफलता निश्चित करने के लिए अतिरिक्त कोचिंग लेनी पड़ सकती है।

यात्रा

यह माह यात्राओं के लिए बहुत शुभ बन रहा है, क्योंकि इस माह के सितारें आपके लिए सकारात्मक बने हुए है। माह अवधि के ग्रहों की शुभता का उपयोग करने के आप इस अवधि में नौकरी या व्यापार के सिलसिले में बड़े पैमाने पर यात्राएं कर सकते है। यात्राओं में लाभ की अधिकता होने के कारण इस अवधि में यात्राओं से आपको नए अवसर प्राप्त हो सकते है। यात्रा का सबसे शुभ माध्यम रेल मार्ग, वायु मार्ग और सड़क मार्ग है। इस अवधि में इन माध्यमों का प्रयोग करते हुए आप यात्राओं को सफल कर सकते है। यात्रा की सबसे अनुकूल दिशा पश्चिम दिशा है। इस दिशा में देश या विदेश दोनों ही जगहों पर की जाने वाली यात्राएं निश्चित रुप से सफल हो सकती है।

परिवार एवं समाज

घरेलू मामलों में आपको प्रसन्नता प्राप्त होने के संकेत प्रतिकूल ग्रह गोचर के चलते कम ही दिखायी दे रहे हैं। परिवार की महिला सदस्यों से कटु सम्बन्धों के चलते आपके विशेष तनावग्रस्त होने की प्रबल सम्भावनाएं हैं और अपनी पत्नी के साथ सम्बन्धों को सुधारने में अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता पड़ेगी। चतुरार्इ से तनाव वाली स्थिति से निपटने का प्रयास करें। आर्थिक रूप से भी आपकी स्थिति विशेष अनुकूल नहीं है तथा खर्चों को नियंत्रित करने के लिए खर्च आने से पहले ही अंकुश लगाने की योजना पद्धति निर्मित करनी होगी। बच्चे भी उपद्रव करके आपको कुछ कठिनार्इ में डाल सकते हैं। अतः अपना समय और शक्ति लगाकर उन्हें संस्कारी बनाने का प्रयास करें।

संतान

प्रतिकूल ग्रह गोचर के प्रभाव से कुछ भी अनुकूल होने की सम्भावनाएं कम हैं तथा आपके बच्चों का व्यवहार व कार्यशैली आपके लिए घोर चिन्ता का विषय बन सकता है तथा इनका शिक्षकों के साथ झगड़ा भी हो सकता है, इसलिए इन्हें अनुशासित बनाने की आवश्यकता है। पढ़ार्इ में प्रदर्शन अनुकूल नहीं होगा, इसलिए पहले से ही अतिरिक्त ट्यूशन व कोचिंग आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।

और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें और पाएँ १०% की छूट

मीन राशि के सामान्य गुण

भौतिक लक्षण मीन राशि

नाटा और मोटा शरीर, हाथ-पांव काफी छोटे होते हैं। केश मुलायम, गोरा रंग, चेहरा कांतियुक्त होता है। सुंदर और आकर्षक, आखें बड़ी-बड़ी, मजबूत गोलाकार कंघे, थोडी में गड्ढा होता है।

अन्य गुण धर्म :

आकृति अप्रभावशाली होती है, बेचैन रहते हैं, कल्पनाशील और रोमांटिक होते हैं। ईमानदार और मानवीय, कभी शांत तो कभी क्रोधी, अन्यों की राय से प्रभावित रहते हैं, आत्म विश्वास में कमी होती है। अत्यधिक सहानुभूतिपूर्ण, क्षमाशील, दयालु और भरोसेमंद होते हैं। स्वयं की योग्यता को पहचानते हैं जिसकी वजह से प्रगति में बाधा रहती है। परंपरावादी, अत्यधिक अंधविश्वासी, अकेले रहने वाले, ईश्वरभक्त, पक्के धार्मिक कर्मकांडी होते हैं। जंतुओं के कष्ट को भी नहीं देख सकते हैं और सहायता प्रदान करते हैं। महत्वाकांक्षाओं की कमी रहती है, भौतिक जगत में प्रगति धीमी रहती है। दो व्यवसाय साथ-साथ हो सकते हैं, नये कार्य में भी शीघ्र दक्ष हो जाते हैं। अच्छे कर्मचारी साबित होते हैं। द्रव पदार्थों के व्यापार में सफल होते हैं आयात-निर्यात में लाभ होता है। उदर रोग, घुटनों और पैरों की चोट संभाव्य होती हैं।

घरेलू एवं व्यावसायिक जीवन आनंदमय होता है। जीवनसाथी की सुंदरता, ज्ञान और ललित कलाओं को प्राथमिकता देते हैं। प्रायः दो विवाह हो सकते हैं, जीवनसाथी का प्रभाव प्रबल रहता है।

27 से 43 वर्ष की आयु में संपन्नता रहती है। 44 से 60 वर्ष कष्टप्रद रहते हैं। 61 से 69 वर्ष भागयशाली रहते हैं।

अशुभ वर्ष मीन राशि :

8, 13, 36 और 48

धार्मिक, पवित्र स्थान, पवित्र नदियों का स्थान, मंदिर, तीर्थ स्थान, समुद्र आदि कद छोटा, उभयोदय, सुगठित शरीर, पत्नी को, चाहने वाला, शिक्षित विद्वान्, कम बोलने वाला होता है। स्त्री राशि है।

मीन राशि के उपयुक्त व्यवसाय

संपादक, डॉक्टर, धार्मिक शिक्षक, फिल्म और मनोरंजन, डिटेक्टिव

मीन राशि की मित्र राशि

कर्क, सिंह, धनु, मेष, वृश्चिक

मीन राशि का तत्व

पानी

मीन राशि का संबद्ध चक्र

स्वदिस्थाना

Subscribe Now

SIGN UP TO NEWSLETTER
Receive regular updates, Free Horoscope, Exclusive Coupon Codes, & Astrology Articles curated just for you!

To receive regular updates with your Free Horoscope, Exclusive Coupon Codes, Astrology Articles, Festival Updates, and Promotional Sale offers curated just for you!

Download our Free Apps

astrology_app astrology_app

100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years