मासिक राशिफल (मकर राशि)

monthly_rashifal

स्वास्थ्य:

इस माह के दौरान सितारों की स्थिति आपके स्वास्थ्य विषयों के लिए बहुत अनुकूल सिद्ध हो रही हैं। इसलिए इस माह में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं होगी। माह अवधि में आपके द्वारा लिए गए आहार का पूरा लाभ आपके शरीर को प्राप्त होगा। उत्तम भोजन का असर आपकी स्वास्थ्य चमक पर पड़ेगा। माह अवधि में आपकी उत्पादक शक्तियां चरम पर होंगी। इस माह आप काफी सक्रिय रहेंगे। इस माह में आपको अत्यधिक मेहनत करने से बचना होगा। यह आपके लिए खतरनाक हो सकता हैं। इससे बचने के लिए आप कार्यों की एक अनुसूची तैयार करें और उसके अनुसार कार्य निर्धारित करें। कुल मिलाकर इस माह आप जीवन के सुखों का भरपूर आनंद लेंगे।

धन-सम्पत्ति:

इस माह के सितारें आपकी वित्तीय संभावनाओं को बेहतरीन करने के लिए अनुकूल बन रहे हैं। आपके कार्यालयों में किसी बुजुर्ग व्यक्ति का सहयोग या माध्यम काफी हद तक आपको लाभ प्राप्ति का एक विशिष्ट मौका देगा। इसके अतिरिक्त इस अवधि में किसी महिला सहयोगी के साथ साझेदारी या व्यावसायिक संघ आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता हैं। यह आपको अपने लाभ बढ़ाने में सहयोग करेगा। आप अपने अधिनस्थों की सेवाओं से अधिकतम लाभ प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से भी आपको बड़ा लाभ होगा। नये उद्यम शुरु करने और निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल बना हुआ हैं। आपको हिम्मत के साथ ऐसे प्रस्तावों को क्रियांवित करना चाहिए।

कार्य व्यवसाय:

इस माह के सितारों की भविष्यवाणी आपके पेशेवर जीवन की संभावनाओं के लिए बहुत उत्साहवर्धक नहीं बनी हुई हैं। आपके कार्य भार में अत्यधिक वृद्धि हो सकती हैं। कार्यभार का प्रतिफल आपको निश्चित रुप से लाभ के रुप में प्राप्त नहीं हो पाएगा। सुखद और तनाव मुक्त कार्यक्षेत्र का माहौल आपको कुछ राहत देगा। दक्षिण दिशा की यात्रा करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता हैं। इस अवधि में आपको नेतृत्व करने के पर्याप्त अवसर प्राप्त हो पायेंगे। उम्मीद के अनुरुप लाभ प्राप्त करने में आप विफल रहेंगे। संपर्क सूत्रों का सहयोग प्राप्त न होने से स्थिति ओर कठिन हो सकती हैं। मददगार भी आपके लिए इस समय में आपको मदद नहीं कर पायेंगे। इसके अलावा माह अवधि में आपको कानूनी नियमों के अंतर्गत रहकर ही कार्य करना चाहिए।

करियर एवं प्रतियोगी परीक्षा:

इस माह अवधि में शिक्षा क्षेत्र में आपकी गतिविधियों के पक्ष से सितारों की स्थिति सुखद नहीं बनी हुई हैं। अधिकांश विषयों को सीखते समय आपके मन में आवश्यक स्पष्टता की कमी का अनुभव हो सकता हैं। इसके अतिरिक्त आपमें कुछ नकारात्मक प्रभाव भी अधिक रहेगा। जिसके कारण इस समय में आपका व्यवहार कुछ आत्म मुखर और हठी हो सकता हैं। मजबूती के साथ आपको अपनी इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना चाहिए। कला के छात्रों के लिए भी परिस्थितियां कुछ इसी प्रकार की बनी हुई हैं। इस वर्ग के छात्रों के लिए यह समय विशेष रुप से कठिन हो सकता हैं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सफलता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कोचिंग लेनी होगी। इससे आप सफलता और विफलता के बीच का अंतर दूर कर सकते हैं।

यात्रा

इस माह में यात्रा करना आपके लिए अनुकूल फल प्रदान करेगा। इस माह के सितारों का योग बहुत उत्साहपूर्ण बना हुआ है। माह अवधि में व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए यदि आप यात्रा करते है तो आप अपने उद्देश्यों को साकार करने में काफी हद तक सफल रहेंगे। यात्रा का शुभ माध्यम वायु मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग बना हुआ है। इसके अतिरिक्त यात्रा की सबसे अनुकूल दिशा पश्चिम दिशा है। इस अवधि में आपकी विदेश यात्राएं भी सफल रहने की संभावना बन रही है। यात्राओं के द्वारा आप परिवार के साथ कुछ समय के लिए सुखद छुट्टियों पर जा सकते है।

परिवार एवं समाज

इस माह आपके परिवार में अनुकूल ग्रह गोचर के चलते लाभकारी तथा प्रसन्नतादायक माहौल तो बनेगा ही साथ ही कठिनार्इयां आपके मार्ग को बिल्कुल भी अवरुद्ध नहीं करेंगी। इस माह आप वैवाहिक सुख प्राप्त कर सकते हैं। जीवनसाथी के प्रेम में कमी नहीं रहेगी। आर्थिक रूप से भी कुल पारिवारिक आय में वृद्धि के निश्चित संकेत हैं तथा पारिवारिक वातावरण पूरे माह प्रसन्नता व आपसी तालमेल वाला बना रहेगा।

संतान

प्रतिकूल ग्रह गोचर के प्रभाव से कुछ भी अनुकूल होने की सम्भावनाएं कम हैं तथा आपके बच्चों का व्यवहार व कार्यशैली आपके लिए घोर चिन्ता का विषय बन सकता है तथा इनका नौकर-चाकर आदि के साथ झगड़ा भी हो सकता है, इसलिए इन्हें अनुशासित बनाने की आवश्यकता है। पढ़ार्इ में प्रदर्शन अनुकूल नहीं होगा, इसलिए पहले से ही अतिरिक्त ट्यूशन व कोचिंग आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। व्यापार तथा तकनीकी शिक्षा से जुड़े बच्चे कुछ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें और पाएँ १०% की छूट

मकर राशि के सामान्य गुण

भौतिक लक्षण मकर राशि

दुबला-पतला शरीर, उम्र के साथ स्वास्थ्य सुधरता है, बड़े दांत, बड़ा मुख, नाक विशिष्ट रहती है, बाल काले और मोटे होते हैं, चेहरा पतला और अंडाकार, कुबड़ी मकर, घुटनों पर मस्सा या निशान, मगरमच्छ के समान जबड़े, लघु मस्तक, दाढ़ी में बाल कम रहते हैं।

अन्य गुणधर्म :

मितव्ययी, विचारशील, उत्तम विवेकशक्ति, सत्ताप्रेमी, आत्मनिर्भर, बुद्धिजीवी।किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलने तक निराश ही रहते हैं। सांसारिक कार्यों में तथ्यों और आंकड़ों का प्रयोग करते हैं। ईमानदार और निष्कपट होते हैं। शक्ति के आगे अडिग रहते हैं परंतु सज्जनता और मित्रता के सामने नतमस्तक हो जाते हैं। संगठन क्षमता उत्तम होती है। कठिनाई में भी किसी से सहायता के लिए नहीं कहते हैं। वाकशक्ति में बाधाएं रहती हैं। उच्च और सामाजिक पदों के लिए उपयुक्त होते हैं। तकनीकी और वित्तीय कार्यों में सफल होते हैं। नवागंतुकों के साथ मित्रता में शिथिल रहते हैं पर पुराने मित्रों से अच्छे संबंध होते हैं।

प्रेम प्रसंग में रुचि कम होती है पर परिवार और प्रियजनों की उत्तम देखभाल करते हैं। विपरीत लिंग के व्यक्तियों से बातचीत में शिथिल और अति सावधान रहते हैं। स्वयं से वरिष्ट आयु के विपरीत लिंग व्यक्तियों से संबंध स्थापित करते हैं।

संभाव्य रोग मकर राशि :

घुटनों में चोट, त्वचा रोग, खरौंच, हड्डी टूटना, गठिया, पित्ती आदि। बाल्यावस्था में अग्नि, हथियार या लोहे से चोट की आशंका रहती है।

33 से 49 वर्ष की आयु में जीवन आनंदप्रद रहता है। 50 - 51 वर्ष में स्वास्थ्य कष्ट होता है।

अशुभ वर्ष मकर राशि :

5, 13, 27, 36, 57, 62 और 67जलीय स्थान, बहुत मात्रा में पानी वाले स्थान, नदी के किनारे, पृष्ठोदय राशि, स्त्री राशि निचले अंगों में कमजोरी, बलवान होते हैं।

मकर राशि के उपयुक्त व्यवसाय

कृषि, खनिज, लकड़ी के फर्नीचर, लोहे के उपकरण व्यापार

मकर राशि की मित्र राशि

मिथुन, वृषभ, कन्या, तुला, कुंभ राशि

मकर राशि का तत्व

पृथ्वी

मकर राशि का संबद्ध चक्र

मूलाधार

100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years