वृष राशि के लिए शनि गोचर राशिफल 2019

वृष राशि के लिए शनि गोचर 2019

zodiac-sign

Taurus

वृषभ राशि

शनि देव आपके नौवे भाव में गोचर करेंगें। नवम भाव भाग्‍य, लोकप्रियता, व्‍यापार और कर्म का भाव है। साल 2019 में शनि का गोचर आपके करियर के लिए बहुत शुभ रहेगा। जून से अक्‍टूबर का समय करियर को नई दिशा देगा। अक्‍टूबर के बाद आपके जीवन में परेशानियां दस्‍तक दे सकती हैं। निवेश के लिए समय अच्‍छा नहीं है। भाग्‍य का साथ नहीं मिलेगा और धन की भी हानि होगी। परिवार को समय दें। जीवनसाथी को भी नज़रअंदाज ना करें। बेवजह के विवादों से बचें। पिता की सेहत का ध्‍यान रखें।

शनि आपके नवम और दशम भाव का स्‍वामी है जोकि भाग्‍य, शोहरत, काम और कार्य की प्रगति का कारक है। इस गोचर के दौरान करियर में नए रास्‍ते खुलेंगें। जून से अक्‍टूबर तक का समय आपके करियर के लिए उत्तम रहेगा। हालांकि, अक्‍टूबर के बाद आपको मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। निवेशकों के लिए अच्‍छा समय नहीं है। आपको अपने भाग्‍य का साथ नहीं मिल पाएगा। शनि गोचर 2019 आपको धन की हानि दे सकता है। बच्‍चों की शिक्षा पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। अपने परिवार और खासतौर पर अपने पार्टनर को समय दें। मेहनत करने से सफलता भी मिल पाएगी और घर में खुशियां भी आएंगी। किसी भी तरह की बहस या विवाद से बचने का प्रयास करें वरना दूसरों के साथ आपके रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं। शनि गोचर के दौरान आपको अपने पिता पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देना चाहिए। पिता के साथ मधुर संबंध बनाकर आप उन्‍हें मानसिक तनाव और खराब सेहत से बचा सकते हैं।

इस गोचर का सबसे अधिक प्रभाव आपके करियर पर पड़ेगा। शनि पहले आपके जीवन में संतुलन लाएंगें और फिर आपकी परीक्षा लेकर आपको नए अवसर प्रदान करेंगें। नई नौकरी मिलने में दिक्‍कत आ सकती है। आपको उन अवसरों को पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जो आपकी प्रतिभा के अनुकूल ना हों। काम का बोझ और जिम्‍मेदारियां बढ़ सकती हैं। ऑफिस में कई घंटों तक लगातार काम करना पड़ेगा। आपके प्रयासों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाएगा जिससे आपके आत्‍मसम्‍मान को ठेस पहुंच सकती है। हालांकि, आपकी मेहनत और धैर्य बर्बाद नहीं होगा। शनि आपके मन में भय उत्‍पन्‍न करेंगें। पूर्व में किए गए निवेश से लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। शनि गोचर का प्रभाव आपकी सेहत पर भी पड़ेगा। अगर आपके परिवार में कोई आनुवंशिक बीमारी है तो इस समय संभलकर रहें। लव लाइफ पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा। जिन लोगों पर आप भरोसा करते होंगें वो अपने वादों से मुकर सकते हैं।

अध्‍यात्‍मिक विकास के नए अवसर प्राप्‍त होंगें। शनि आपके लिए चुनौतियां पैदा करेंगें और अगर आप इनका डटकर सामना करते हैं तो आपको इसमें मीठा फल भोगने को मिलेगा। मुश्किल समय से निकलकर आपकी शख्सियत भी निखर जाएगी। इस गोचर के दौरान आपको किसी भी मुश्किल या परेशान से घबराना नहीं है। शनि देव परीक्षा लेते हैं और जो इस परीक्षा में पास हो जाता है उस पर अपनी कृपा जरूर बरसाते हैं।

उपाय : किसी गरीब व्‍यक्‍ति को काले रंग के वस्‍त्र एवं जूते दान करें।


100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years