मकर राशि के लिए राहू गोचर राशिफल 2019
Capricorn
मकर राशि
राहू का गोचर आपके छठे भाव में होगा। ये भय, रोग और क्षति का भाव है। मकर राशि के जातकों के लिए ये गोचर अच्छे फल लेकर आएगा एवं आपको इसके साथ ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है। खुशियां आपका दरवाजा खटखटाने वाली हैं। करियर में भी प्रगति होगी और आपको नौकरी में प्रमोशन या सैलरी में बढ़ोत्तरी मिल सकती है। हर कदम पर अपने प्रतिद्वंदियों को मात दे पाएंगें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छा समय है। लोन के लिए अप्लाई किया है तो अब आपका काम बन सकता है। इस दौरान सेहत अच्छी होगी। राजनीति और कानूनी मामलों में अच्छी सफलता मिल सकती है।
परिवार और दोस्तों के साथ किसी महत्वपूर्ण समारोह में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। प्रोफेशनल क्षेत्र में आप अपने कार्यों में व्यस्त रहेंगें। अपने कार्य में आपकी रूचि बढ़ जाएगी। आपको अपने हर कार्य में चुनौतियों का सामना करने के बाद सफलता हासिल होगी। अगर आप किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं तो इस समय आपको उससे मुक्ति मिल सकती है। शत्रु आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
यात्रा के दौरान जरूरी सावधानी बरतें। इस समय का इस्तेमाल आप अपने पक्ष में कर सकते हैं। अपने रास्ते में आने वाली हर मुश्किल का आप पूरे आत्मविश्वास के साथ सामना करेंगे। वैवाहिक जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। राहू गोचर 20192019 में आपके लिए मुश्किल समय आ सकता है। धनु राशि के जातकों को इस समय किसी भी तरह के मतभेद और बहस से बचने की जरूरत है। समय और परिस्थिति के अनुसार ही कार्य करें और धीरज से काम लें। गुस्सा करना आपके खुद के लिए ही नुकसानदायक हो सकता है।
रुका हुआ धन भी वापिस मिलेगा। सेहत को नज़रअंदाज़ ना करें वरना मुश्किल में फंस सकते ध्यान और योग से आपको लाभ होगा। आप डाइट या व्यायाम भी कर सकते हैं, इसका असर धीरे होगा लेकिन आपको इससे जरूर फायदा मिलेगा। आपके ऑफिस में सीनियर मैनेजमेंट या कंपनी के मालिक में बदलाव हो सकता है। आपको अपने ही तरीके से काम करना है, यही आपके लिए बढिया है। रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर को थोडा स्पेस देने की कोशिश करें।
उपाय : ऊं राम रहावे नम: - मंत्र का जाप करें।