कुम्भ राशि के लिए राहू गोचर राशिफल 2019

Aquarius
कुंभ राशि
इस साल राहू आपके पंचम भाव में स्थित रहेगा जोकि बुद्धि, प्रेम और संतान को दर्शाता है। किसी भी रूप में ये गोचर आपके लिए अच्छा साबित नहीं होगा। इस दौरान आपको आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है। पैसों का नुकसान भी हो सकता है। पैसों के किसी भी तरह के लेन-देन या निवेश को लेकर सावधान रहें। अपने जीवनसाथी के साथ बहस हो सकती है। अपने जीवनसाथी की भावनाओं को समझने की कोशिश करें। उन्हें प्रेम और समय दें। जिम्मेदारियों की वजह से आप अपनी बुद्धिमानी का प्रयोग करने में असफल हो जाएंगें। छात्रों को भी दिक्कतें आ सकती हैं और परीक्षा में सफल होने के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
इस समय आपका मन शेयर मार्केट में पैसा लगाने का होगा। सट्टे आदि से जुड़े किसी भी तरह के काम से दूर रहें। इससे आपको किसी भी तरह का धन लाभ नहीं होगा। विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छा समय है। सिंगल जातकों को इस समय कोई अपने जैसा ही साथी मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में पुर्नगठन की वजह से आपकी कार्यक्षमता और उत्पादकता में इजाफा होगा। इस दौरान नए दोस्त बना सकते हैं इसलिए जितना हो सके नए लोगों से मिलने की कोशिश करें क्योंकि ये नए दोस्त आपको किसी तरह का लाभ दे सकते हैं।
शादी के बंधन में बंधने की सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए बहुत ही ज्यादा शुभ रहेगा। आप काम के चक्कर में अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ कर देते हैं जोकि बहुत गलत बात है। अब आपको अपनी इस आदत को सुधारना है। डाइट और व्यायाम पर भी ध्यान दें। परिवार में सभी के साथ अच्छे संबंध बनाने में सफल होंगे। लोगों के साथ आपके रिश्तों में मधुरता आएगी। व्यापार और सट्टे में आपको सफलता मिल सकती है।
व्यापार, कॉमर्स और ट्रेडिंग के क्षेत्र में आपको धन लाभ मिल सकता है। अपने सभी कार्यों में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। बहुत ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है। अपने भविष्य की चिंता में परेशान हो सकते हैं। योजना बनाकर आप इस मुश्किल को आसान कर सकते हैं।
उपाय : पक्षियों को सात तरह का अनाज दान करें।