मेष राशि के लिए धन राशिफल 2019 | फ्यूचर पॉइंट

मेष राशि के लिए धन 2019

zodiac-sign

Aries

मेष राशि

साल 2019 मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति के लिए बहुत अच्‍छा रहने वाला है। साल की शुरुआत में सब कुछ अच्‍छा रहेगा जिससे आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा। साल के शुरुआती चार महीनों में आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी। जनवरी के पहले ही सप्‍ताह में आपको कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है। अप्रैल के दूसरे सप्‍ताह तक पैसों को लेकर बन रहा दबाव खत्‍म हो जाएगा। आप अन्‍य स्रोतों से भी धन कमाने के बारे में सोचेंगें। गलत रास्‍तों पर जाने से बचें। एक बात ध्‍यान रखें पैसे कमाने का कोई छोटा रास्‍ता ना अपनाएं। इस साल आपको अपने मार्ग में आने वाले हर अवसर को बहुत ध्‍यान और सावधानी से चुनना है। अगर आप इसमें असफल होते हैं तो आपको अप्रैल और अगस्‍त के मध्‍य में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

अगस्‍त और दिसंबर के मध्‍य आपके खर्चे और कमाई दोनों ही आपकी इच्‍छानुसार रहेंगें। इसका मतलब है कि खर्चों और आमदनी में संतुलन बना रहेगा। अगर आप सालभर अपने बजट और आर्थिक योजनाओं पर टिके रहते हैं तो आपको ज्‍यादा परेशानियां नहीं देखनी पड़ेंगीं लेकिन अगर आप इसमें असफल होते हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। साल के अंत में अचानक से कोई खर्चा आ सकता है। हालांकि, अगर आप पहले से ही इसके लिए तैयारी कर लेते हैं तो आप पैसों की तंगी से बच पाएंगें। अनावश्‍यक खर्चों से दूर रहें और दिमाग से पैसों का इस्‍तेमाल करें।

किसी महंगी वस्‍तु पर धन खर्च ना करें। इस तरह आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत और सुरक्षित बना पाएंगें। इस साल आपको ये बात समझनी होगी कि इस समय आपको किसी भी अनावश्‍यक वस्‍तु पर पैसे खर्च नहीं करने हैं। केवल अपने मनोरंजन के लिए धन की बर्बादी ना करें। सोच-समझकर पैसे खर्च करें। साल 2019 में आपकी आमदनी के स्रोत भी बढ़ने वाले हैं।


मेष राशि का राशिफल डिटेल में पढ़नें के लिए क्लिक करें : 2020 मेष राशिफल


100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years