वृष राशि के लिए गुरु गोचर राशिफल 2019

वृष राशि के लिए गुरु गोचर राशिफल 2019

zodiac-sign

Taurus

वृषभ राशि

गुरु आपकी राशि के अष्‍टम और ग्‍यारहवें भाव का स्‍वामी है और ये आपके अष्‍टम भाव में गोचर करेगा। गुरु गोचर 2019 के अनुसार आपकी सेहत पर इसका असर पड़ेगा। कब्‍ज या अपच की समस्‍या हो सकती है। इसके अलावा आपको कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है। इस गोचर के कारण आपको कई वजहों से यात्रा करनी पड़ सकती है। इसका असर आपके बैंक बैलेंस पर भी पड़ेगा। शेयर मार्केट में किसी पर भी आसानी से भरोसा ना करें। मेहनत करने के बाद भी लक्ष्‍य को पाने में दिक्‍कत होगी। इस गोचर के दौरान आपके अध्‍यात्‍म के प्रति रूचि बढ़ेगी।

गुरु का यह गोचर आपके अष्‍टम भाव में होगा। ये भाव जीवन के साथ-साथ मृत्‍यु का भी कारक है। इसे आयु का भाव कहते हैं। इस भाव से जातक की आयु का पता लगाया जा सकता है। ये गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। प्रोफेशनल लाइफ में मनचाहे परिणाम नहीं मिल पाएंगें। आपको अपच की समस्‍या हो सकती है। आपके लिए यात्रा के योग बन रहे हैं लेकिन इस यात्रा के सफल होने की संभावना बहुत कम है। यात्रा से लाभ मिल पाना मुश्किल है। इस गोचर के दौरान अध्‍यात्‍म में आपकी रूचि बढ़ सकती है। इससे आपको खुशी मिलेगी। खानपान का खास ख्‍याल रखें।

पैसों के लेन-देन को लेकर भी लापरवाही ना बरतें। गोचर के दौरान आपको सेहत संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। अपच के कारण भी दिक्‍कत हो सकती है। अपने आहार को लेकर लापरवाही ना बरतें और रोज़ व्‍यायाम करें। बाहर का खाना खाने की वजह से पेट खराब हो सकता है। इस समय आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है। इस समय शांत रहें और धीरज रखें। समय बीतने के साथ सब ठीक हो जाएगा। नकारात्‍मक चीजों और परिस्थितियों से ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यात्रा करने के अलावा आपके पास और कोई विकल्‍प नहीं है। इस गोचर के दौरान वृषभ राशि के जातकों को पैसों के लेन-देन को लेकर बहुत सावधान रहना है। बैंक द्वारा लेन-देन पर पैनी नज़र रखें वरना धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। इस समय किसी पर भी आसानी से भरोसा ना करें।

प्रोफेशनल क्षेत्र में सफलता हासिल करने में आप फेल हो सकते हैं। मेहनत करने पर भी आपको अपने कार्यों में सफलता नहीं मिल पाएगी। इस गोचर के दौरान अध्यात्मिक बदलाव हो सकता है। आपके अष्‍टम भाव में हो रहे इस गोचर का आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर बुरा असर पड़ेगा। अपने करियर को लेकर आप असंतुष्‍ट रहेंगें। पेट का खास ख्‍याल रखें। बासी खाना ना खाएं। आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। धन के मामलों में आपको बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है। इस गोचर के दौरान कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं जब आपको बेमन से यात्रा पर जाना पड़े। ना चाहते हुए भी यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। अध्‍यात्‍म की ओर रूचि बढ़ने से आपमें सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलेंगें। इससे आप भी संतुष्‍ट नज़र आएंगें और आपके अंतर्मन को शांति मिलेगी। इस गोचर के दौरान मिल रहे अशुभ प्रभावों को लेकर ज्‍यादा चिंति‍त होने की जरूरत नहीं है। समय के साथ आपके जीवन में भी सब कुछ ठीक हो जाएगा।

उपाय : गुरुवार के दिन शुद्ध देसी घी दान करें।


गुरु गोचर 2020 का वृषभ राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years