तुला राशि (Tula Rashifal) 2022
तुला राशिफल 2022 के अनुसार नया साल आपके लिये मिले-जुले परिणाम लेकर आयेगा। इस राशि के जातकों को इस वर्ष अच्छे फल प्राप्त होंगे। आपको कार्यक्षेत्र में भरपूर सफलता मिलने से उन्नति की प्राप्ति होगी। साथ ही व्यापारी जातकों को भी अपने व्यापार में विस्तार करने का अवसर प्राप्त होगा। इस वर्ष आप व्यापारिक यात्राएं करेंगे लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि यात्राएं आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं इसलिए पूरी प्लानिंग के साथ ही कोई यात्रा करें। वर्ष की शुरुआत में शनि आपके चौथे भाव में स्थित होंगे और आपके कर्म स्थान को दृष्ट करेंगे। जिससे आपके कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। जहाँ आपको धन लाभ होगा, वहीं आपका धन भी उतनी तेजी से ही ख़र्च भी होगा। इस वर्ष आपको सबसे ज्यादा प्रयास अपने धन की बचत की ओर देना होगा, तभी आप आर्थिक जीवन को और भी बेहतर बना सकेंगे। प्रेम जीवन की बात करें तो प्रेम में पड़े जातकों को इस वर्ष अपने प्रेमी के साथ सुन्दर समय बिताने का मौका मिलेगा।
इस वर्ष की शुरुआत व्यावसायिक दृष्टि से अच्छी कही जा सकती है लेकिन सेहत का आपको विशेष ध्यान रखना होगा। वाद-विवाद से भी बचकर रहने की जरुरत है। वहीं अप्रैल में राहु आपकी ही राशि में गोचर करेंगे। जिससे आपका व्यक्तित्व पूर्णरूप से प्रभावित होगा। इस दौरान राहु आपसे कुछ गलत निर्णय करवा सकते हैं। इसलिए विशेष सावधानी बरते, इस अवधि में आलस्य को त्यागकर पुरुषार्थ के लिये आगे बढ़ें क्योंकि भाग्य का साथ आपको इस समय कम मिलने वाला है। धार्मिक आस्था भी डगमगा सकती है। भगवान पर से भी विश्वास हो सकता है उठने लगे। नास्तिकता की ओर आपका रूझान बढ़ सकता है। भाई-बहनों से भी आपको कुछ न कुछ नुक्सान पहुंच सकता है। रोमांटिक लाइफ भी उत्साहजनक नहीं कही जा सकती। पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर नहीं रहेंगें। हालांकि जो विवाहित जातक संतान को लेकर चिंतित हैं उन्हें राहत मिल सकती है।
वहीं अगस्त के बाद करियर में ग्रोथ मिलने की प्रबल संभावना है लेकिन थोड़ा सा संघर्षमय समय भी रहेगा। परिश्रम करें व काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करें जो रंग जरूर लाएगा। प्रेम के लिए भी समय उत्तम कह सकते हैं, वैवाहिक जीवन भी उत्तम रहेगा। व्यापार में नित्य प्रति विस्तार देखने को मिलेगा। कई मामलों में आप काफी आज़ाद महसूस करेंगे और नई नई चीजें सीखने में रुचि लेंगे। इस अवधि में आपको स्वयं के साथ भी वक्त बिताना चाहिए क्योंकि इससे आपको आंतरिक रुप से मजबूती मिलेगी और आपकी इच्छा शक्ति में वृद्धि होगी। विदेश यात्रा के इच्छुक लोगों को अक्टूबर नवम्बर में कोई खुशख़बरी मिल सकती है।
कार्यक्षेत्र (Career)
वर्ष 2022 में तुला राशि के जातकों के करियर में काफी अनुकूल फल मिलने की उम्मीद है। नौकरीपेशा जातकों को इस दौरान कई सौगातें मिलने की उम्मीद है। वर्ष की शुरुआत में करियर में आपको भाग्य का साथ मिलेगा जो लोग नौकरीपेशा है उन्हें प्रमोशन के साथ-साथ कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है। आप इस दौरान पदोन्नति की उम्मीद कर सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों का ट्रांसफर अपनी इच्छा अनुसार संभव है। आपकी यह नौकरी पिछली नौकरी से काफी बेहतर सिद्ध होगी और इसका अनुकूल प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगा। वहीं सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा परंतु उतना नहीं जितना आप उनसे आशा करेंगे इसलिए आप उनके भरोसे में कतई न रहें। यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो आपको इस पूरे ही वर्ष अपने कामों को सबसे अधिक प्राथमिकता देनी होगी।
अप्रैल मध्य से कुंभ राशि में गुरु का गोचर आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है। गुरु का कर्मभाव में अपनी उच्च राशि पर दृष्टि डालना आपके लिए कार्यक्षेत्र में सफलता, इंक्रीमेंट और प्रमोशन के योग बना रहा है। जुलाई से अक्टूबर तक का समय करियर के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है इसलिए सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध रखने की सलाह दी जाती है। जो लोग नौकरी या काम बदलने का विचार कर रहे हैं, उन्हें अपनी वर्तमान नौकरी छोड़ने से पहले और नई नौकरी में शामिल होने से पहले उचित विश्लेषण और शोध कर लेने की सलाह दी जाती है। कार्य स्थल पर आपका अपने सहकर्मियों या अपने बॉस से विवाद संभव है। ऐसे में आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, अन्यथा आपका गुस्सा आपकी छवि को खराब कर सकता है। व्यापारिक दृष्टि से यह समय आपके लिए काफी बेहतर रहेगा और आप व्यापार में भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
आर्थिक जीवन (Finance)
वर्ष 2022 तुला राशि के जातकों के लिये धन वृद्धि के योग बना रहे हैं। इस साल आप कोई नई प्रोपर्टी को खरीद सकते हैं। आपकी जमा पूंजी में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। यह साल आपको भूमि से संबंधित पूराने विवादों में धन लाभ दिला सकता है। कार्यक्षेत्र में भाग्य भी आपका साथ देगा और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे। इस वर्ष आपको आर्थिक लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान धन प्राप्ति के उद्देश्य से किए गए आपके प्रयास सफलता अर्जित करेंगे तथा आप एक से अधिक स्रोतों से आमदनी प्राप्त कर पाने में सफल होंगे। विशेषकर अप्रैल तक का समय आपके इस वर्ष को बेहद ही शानदार बनाएगा। इस समय आपको आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना रहेगी। आपको कोई बड़ा मुनाफ़ा हो सकता है।
इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक के समय में आपके परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न होने से खर्च बढ़ सकते हैं इसके अतिरिक्त ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इस दौरान आप कोई प्रॉपर्टी, अपना घर, भूमि अथवा वाहन ख़रीद सकते हैं। इस अवधि में आप अपने वित्तीय प्रबंधन के प्रति काफी सचेत रहेंगे फिर भी आपके खर्च और बचत के बीच में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। इसे बेहतर बनाने के लिए आपको उत्तम वित्तीय प्रबंध पहले से ही तैयार रखना चाहिए ताकि प्रतिकूल समय में परेशानियों से बचा जा सके। अगस्त के महीने में आप दिल खोलकर खर्च करते नजर आएंगे। ऐसे में आपको अपने धन को संचय करने और अपने खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता पड़ेगी। वहीं साल के अंतिम महीनों में आप दीर्घकालीन निवेश कर सकते हैं क्योंकि इस दौरान भाग्य का साथ आपको मिलेगा और आप निवेश के रूप में भविष्य के लिए धन प्रयोग कर पाएंगे।
शिक्षा (Education)
साल 2022 के अनुसार तुला राशि के छात्रों को इस वर्ष अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। विशेषकर अप्रैल तक का समय शिक्षा के क्षेत्रों में विशेष सफलता वाला रहेगा। इस समय आपका मन पढ़ाई में अधिक लगेगा, जिससे आप अपना प्रदर्शन अच्छा कर अपने शिक्षकों का दिल जीत पाने में सफल होंगे। आपको अपनी मेहनत का फल भी इस दौरान बृहस्पति देव देंगे। यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सोच रहे हैं तो, उसके लिए यह समय अच्छा रहेगा। आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। परंतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस समय भी अपनी मेहनत जारी रखनी होगी। ऐसे में परीक्षा में सफल परिणाम देखने को मिलेंगे। इस वर्ष छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त होगा। वहीं जो छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको इस वर्ष सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। यह साल शिक्षा के लिए अनुकूल है, लिहाज़ा इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का प्रयास करें। साल के प्रारंभ में आप अपनी पढ़ाई और अपने शैक्षणिक विषयों को लेकर उत्साहित रहेंगे। स्कूल, कॉलेज में छात्रों के बीच एक सकारात्मक प्रतियोगिता की झलक देखने को मिलेगी।
वहीं मई से सितम्बर तक का समय के दौरान उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। लगातार मन लगाकर ही केवल पढ़ाई पर ध्यान दें। इस वर्ष नवम्बर माह का समय छात्रों के लिए विशेष महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि आप इस समय अपनी मेहनत के दम पर अच्छे अंक हासिल करने में तो कामयाब होंगे। साथ ही, इस कामयाबी से आपकी उन्नति व तरक्की होगी, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। वो छात्र जो विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनको सफलता मिलने की उम्मीद है। धैर्य से काम लेने पर शिक्षा संबंधी आपकी सभी परेशानियां अपने आप दूर हो जायेंगी।
पारिवारिक जीवन (family life)
पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष का प्रारम्भ बहुत अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। इस दौरान परिवार भाव में राहु की उपस्थिति आपके मन को अस्थिर रख सकती है। जिसकी वजह से दोस्तों और परिजनों के साथ झगड़े होने और तर्क-वितर्क की स्थिति पैदा होने की संभावना है। आपको शांत और धैर्य के साथ काम लेने की सलाह दी जाती है। इस दौरान शनि आपकी राशि से चौथे भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आपको किसी कारण अपने घर से दूर जाना पड़ सकता है। इसके साथ ही काम की अधिकता के चलते पारिवारिक दूरी या लड़ाई होने के भी योग बनेंगे, जिससे परिवार से मन-मुटाव संभव है। मानसिक तनाव बने रहने की संभावना है। आप एक ऐसी यात्रा करेंगे जिसके लिए आप कतई उत्साहित नहीं होंगे। वहीं आपको अपने स्वास्थ्य और परिजनों की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। ऐसे में यह आपका ही कर्तव्य होगा कि समय-समय पर अपने पेशेवर जीवन के साथ ही अपने परिवार को भी अहमियत दें।
अप्रैल के बाद का समय परिवार में खुशियां लाने का काम करेगा। इस अवधि के दौरान परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति पैदा नहीं होगी। पिता के साथ आपके सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित होंगे। आपकी संतान को शिक्षा में सफलता मिलने के आसार हैं। साथ ही जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके सफल होने का भी योग बन रहा है। पारिवारिक सदस्यों में पारस्परिक सामंजस्य की वृद्धि होगी और परिवार का वातावरण अनुकूल होगा।
प्रेम जीवन (love life)
प्रेम जीवन के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिये अनुकूल रहने वाला है क्योंकि इस वर्ष में शुक्र आपकी राशि से सुख स्थान में विराजमान हैं जिसके कारण आपको प्रेम का सुख अच्छा मिलेगा। जो जातक लंबे समय से किसी खास से मुलाकात नहीं कर पाएं हैं इस वर्ष उनकी मुलाकात हो सकती है। लव पार्टनर के साथ आपका बढ़िया तालमेल दिखेगा। आप उनके साथ ट्रिप पर भी जा सकते हैं। मनोरंजन के लिए भी दोनों साथ में कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। कुछ पुरानी यादें अचानक से आपके सामने आ सकती हैं। पुराना प्यार भी लौटकर आ सकता है। इस वर्ष आप अपने प्रेम जीवन में स्थिरता को महसूस करेंगे। आपके प्रेम जीवन में शांति रहेगी और प्रेम संबंध काफी हद तक अच्छा रहने की संभावना दिखाई दे रही है। इस अवधि में आप अपने प्रियतम के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के प्रति ज्यादा आकर्षित होंगे।
अप्रैल से जुलाई तक का समय आपके प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। इस दौरान प्रेम भाव में शनि की उपस्थिति आपके प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकती है। इस अवधि में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी परिस्थितियों में ख़ुद को संभालें। लव पार्टनर पर किसी तरह का दबाव न बनाएं। यदि आपको उनसे कोई बात कहनी है तो सीधे लफ़्ज़ों में कहें, घुमा-फिराकर बात न करें। वहीं यदि नई रिलेशनशिप है तो उसमें क़तई भी जल्दबाज़ी न दिखाएं। शुरुआत में पार्टनर पर भी आँख-मूंदकर भरोसा न करें। अपने रिश्ते को पहले समय दें, साथी की आदतों को समझें और फिर रिश्ते को आगे बढ़ाएं। वहीं साल के अंतिम महीनें में वैवाहिक जातकों के लिए अच्छे रहेंगे। आपके प्रेम का रिश्ता वैवाहिक रिश्ते में तब्दील हो सकता है। इसके लिए घर वाले भी राजी हो जाएंगे, हालांकि इसके लिए आपको उन्हें मनाना भी होगा। अपने प्यार के रिश्ते में संदेह, ग़लतफ़हमी को न आने दें और प्रियतम के भरोसे को कायम रखें।
वैवाहिक जीवन (married life)
वर्ष 2022 में तुला राशि के विवाहित जातकों को मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। हालाँकि वर्ष का प्रारम्भ काफी हद तक अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप उत्तम वैवाहिक जीवन का लाभ लेंगे। यदि आपका जीवनसाथी कामकाजी है तो उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है। आपका जीवनसाथी इस समय अपने कार्य क्षेत्र पर अधिक मेहनत करेगा जिसे देख आप भी उनसे प्रभावित होंगे। वैवाहिक जीवन में तालमेल की स्थिति बनेगी। आप दोनों के बीच एक अच्छी समझदारी दिखेगी। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा, और उनकी कद्र करेगा। वहीं जिन जातकों की अभी-अभी शादी हुई है उन जातकों को संतान का सुख मिल सकता है, संतान पक्ष के लिए यह वर्ष काफी बेहतर रहने वाला है। हालांकि बीच-बीच में संतान का स्वास्थ्य खराब होने से आपको और आपके जीवनसाथी को परेशानी हो सकती है। ऐसे में उनका ध्यान रखना, आपका ही प्रथम कर्तव्य होगा।
अप्रैल के पश्चात का समय वैवाहिक जीवन के लिए समस्या कारक रह सकता है, इस दौरान आपकी राशि में राहु की उपस्थिति और विवाह के सातवें भाव पर राहु की दृष्टि का पड़ना, आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियों का कारण बन सकती है। लिहाज़ा इस समय आपको संभलकर चलना होगा। इसी दौरान आपके जीवन साथी और आपके बीच कुछ बातों को लेकर तीखी बहस हो सकती है। इस दौरान आप जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाने की कोशिश करें और उनकी छोटी-मोटी ग़लतियों को नज़रअंदाज़ करें। इसके अलावा उन पर क्रोधित न हो तो बेहतर है। इस अवधि में आपको धैर्य का परिचय देना चाहिए।
स्वास्थ्य (Health)
वर्ष 2022 में तुला राशि वालों के लिये स्वास्थ्य नये साल में मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। लेकिन वर्ष का प्रारम्भ अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, वहीं पुरानी बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर भी रहेंगे, इसलिए फिट रहने के लिए किसी स्पोर्ट्स, रनिंग, योग एवं एक्सरसाइज जिम ज्वॉइन कर सकते हैं। आप मानसिक संतुष्टि का अनुभव करेंगे। सेहत दुरुस्त रहने के कारण आप कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता से अधिक मेहनत करेंगे। भाग-दौड़ भरे कार्यों में आप सक्रियता दिखाएंगे। यदि इस दौरान आपको कोई छोटी-मोटी बीमारी होती भी है तो आप जल्दी से रिकवर होंगे। मन प्रसन्न रहेगा और मन में सकारात्मक सोच पैदा होगी जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी। अपनी अच्छी सेहत को बरक़रार रखने के लिए अच्छी जीवनशैली को अपनाएं।
जुलाई से वर्षांत तक के समय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपको वात पित कफ तथा पेट से सम्बंधित परेशानीयां परेशान कर सकती है। इस वर्ष आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी, अन्यथा कोई रोग आपको परेशान कर सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ही हर प्रकार की छोटी-मोटी समस्याओं से अपने शरीर का बचाव करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है और समय रहते चिकित्सीय सलाह लें। नियमित रूप से योगाभ्यास करें और ध्यान लगाएँ जिससे आपको काफी लाभ मिल सकता है।
ज्योतिषीय उपाय (astrological remedies)
नौ वर्ष तक की छोटी कन्याओं को कुछ मिठाई अथवा मिश्री खिलाएँ तथा उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लें।
उत्तम क्वालिटी का हीरा अथवा ओपल रत्न धारण करें।
अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
चीटियों को गेहूं का आटा खिलाएं।