कुम्भ राशि (kumbh Rashifal) वार्षिक राशिफल 2022
साल 2022 कुंभ राशि के जातकों के लिए खुशियां लेकर आने वाला है। इस वर्ष आप अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। आपको आगे बढ़ने और तरक्की करने के कई अवसर मिलेंगे। नौकरी पेशा जातकों को पदोन्नति की सौगात मिल सकती है। इसके अलाव विदेशों से नौकरी के प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। आर्थिक मोर्चे पर इस साल आपको कई सौगातें मिल सकती है। धन लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं। धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जो जातक अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं, खरीदना चाहते हैं उनके लिए भी यह साल इच्छाएं पूरी करने वाला रह सकता है। यह वर्ष आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा। पिछले सालों में आपने कहीं पैसा इन्वेस्ट किया है तो इस साल उस इन्वेस्टमेंट से प्रोफिट आपको मिल सकता है।
वहीं इस वर्ष बृहस्पति का आपकी राशि में होना करियर व बिज़नेस को ऊंचाई तक ले जाने में आपका भरपूर सहयोग करेगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में उन्नति व प्रमोशन संबंधी योग बनेंगे। वैवाहिक जीवन वालों के लिए भी अच्छा है। साथी से साथ चल रहा विवाद समाप्त होगा। आपके जीवन में एक बार फिर खुशियां आएंगी। और जो जातक अविवाहित हैं उनके विवाह के योग बनेंगे। विद्यार्थी जातकों को परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करने का बेहतर समय है। प्रेम में भी नित्य अच्छे रिजल्ट मिलने का समय है। विदेश जाने वाले भी अगर प्रयास कर रहे हैं तो विदेश संबंधी योग भी बन सकते हैं। धन का अच्छा योग है। समय का लाभ उठाएं।
इस वर्ष अप्रैल के बाद जो जातक कोई प्रोपर्टी बेचना चाहते हैं तो उसमें आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। यदि अभी तक आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है तो इस दौरान आप गाड़ी खरीदने का विचार भी बना सकते हैं। वहीं जो जातक विवाहित हैं पर अभी तक उनके आंगन में किलकारी नहीं गूंजी है तो इस समय उनकी किलकारियां गूंज सकती हैं। जिन विवाहित जातकों के बच्चे हैं वे उनके पालन-पोषण, उनकी सेहत या शिक्षा को लेकर भी चिंतित रह सकते हैं। इस पूरे वर्ष ग्रहों की चाल में जो फेरबदल हो रहा है उनका असर भी समय-समय पर आपकी राशि पर पड़ने वाला है।
इस साल आप तीर्थ यात्राएं भी करेंगे। लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में आपको अस्पताल भी जाना पड़ सकता है। इस वर्ष आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी और कुछ अच्छे कार्यो विशेषकर धर्म-कर्म और पुण्य कार्यों में भी आप खर्च करेंगे। इस वर्ष में आपको धन लाभ भी अधिक होगा लेकिन उसी के अनुपात में खर्चे भी बढ़ेंगे इसलिए आपको धन संबंधित लेन-देन सोच विचार कर करना बेहतर होगा। धर्म-कर्म से जुड़े लोगों को विदेशों में जाकर धर्म प्रचार का मौका मिल सकता है और उनके शिष्यों की संख्या में वृद्धि होगी। वर्ष के अंतिम महीनों में खान-पान और सेहत पर ध्यान दें ताकि किसी भी शारीरिक समस्या से बचा जा सके।
कार्यक्षेत्र (Career)
वर्ष 2022 करियर के मामले में बहुत ही अच्छा रहेगा। करियर में तरक्की की नई-नई संभावनाएं बनेंगी। जो जातक आईटी क्षेत्र में कार्यरत हैं उनके लिए सफलता मिलने के योग बनेंगें। जो जातक सरकारी नौकरी के इच्छुक है इस अवधि में इनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। क्योंकि इस वर्ष सरकारी नौकरी के योग भी आपके लिए बनेंगें। परंतु योग के साथ आपको कर्म करने की आवश्यकता है। आपको परिश्रम भी करना होगा। जिसके बाद आपकी यह मुराद पूरी होगी। आप करियर और व्यापार के मामले में नई दिशा की ओर बढ़ते नजर आएंगे। यह वर्ष आपके करियर को चमकाने वाला साबित हो सकता है। वहीं नौकरी और व्यापार के लिए यह उत्तम समय रहने वाला है। इस समय व्यापार में भी वृद्धि के आसार हैं। लंबे वक्त से जो काम अधूरा पड़ा था वो भी पूरा हो सकता है। लेकिन नौकरीपेशा वालों को अपने सहकर्मियों से सचेत रहने की सलाह दी जाती है।
वही अप्रैल मध्य से बृहस्पति आपकी राशि से दूसरे भाव में होंगे और यहां से इनका दशवें भाव अर्थात कार्यक्षेत्र के भाव को देखना नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट दिलाने के योग बनाएगा। काम के मामले में तरक्की के योग बनेंगें, काफी समय से यदि कोई साक्षात्कार, या परिणाम मिलना बाकि है तो उसका शुभफल आपको मिल सकता है। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके करियर के लिए बेहतरीन रहे वाला है। जुलाई मध्य से सितंबर तक का समय बेहद शुभ रहने वाला है। इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आपकी उन्नति व प्रगति होगी। अक्टूबर के महीने में आपका कोई ट्रांसफर हो सकता है। वहीं वर्ष के अंतिम माह नवम्बर दिसंबर भी आपके लिए विशेष सफलता लेकर आने वाले हैं। व्यापारी वर्ग के जातकों को कार्य से संबंधित कई यात्राओं पर जाने का मौका मिलेगा, और इन यात्राओं से अच्छा खासा लाभ भी होगा।
आर्थिक जीवन (Finance)
वर्ष 2022 आर्थिक दृष्टि से जहां खर्चीला रहेगा वहीं आय के मार्ग भी बनते रहेंगे। अगर आप कोई प्रोपर्टी बेचना चाहते हैं तो उसमें आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। आपका धन से जुड़ा हुआ कोई भी कार्य धन के न होते हुए भी, कहीं न कहीं से और किसी न किसी तरह से आपके कार्य को पूरा करने में आपका सहयोग करेगा। कुंभ राशि वालों को नये साल में धन लाभ तो मिलेगा ही साथ ही जो जातक अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं या खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह साल काफी अच्छा रहेगा। अतीत में किया निवेश भी आपके लिये लाभकारी रह सकता है। यदि अभी तक आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है तो इस साल आप अपनी गाड़ी से सफर कर सकते हैं। धन के मामले में यह समय आपके लिये प्रोफिटेबल रहने की उम्मीद कर सकते हैं। लाभ पाने के नये मार्ग तलाश सकते हैं।
इस वर्ष जुलाई मध्य से अक्टूबर तक का समय में आपको अपने धन के निवेश और खर्चों पर विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस दौरान बारहवें भाव में शनि की स्थिति आपकी बचत पर ग्रहण लगा सकती है और ख़र्चों में वृद्धि कर सकती है। जिससे आर्थिक जीवन में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इस साल आपका आर्थिक जीवन कुछ उतार-चढ़ाव वाला बना रह सकता है। वहीं वर्ष के अंतिम महीने कार्यक्षेत्र को चमकाने वाले रह सकते हैं, जिससे धन लाभ के अच्छे योग बनते नज़र आ रहे हैं।
शिक्षा (Education)
वर्ष 2022 शिक्षा की दृष्टि से छात्रों के लिए थोड़ा चैलेंजिंग रहेगा। छात्रों को उनकी पढ़ाई में बढ़िया परिणाम तभी मिलेंगे जब वे मेहनत करेंगे। यानी इस वर्ष भाग्य का साथ कम मिल पाएगा इसलिए आपको अपनी मेहनत पर ही पूरी तरह से निर्भर होना पड़ेगा। इस दौरान आपको अधिक मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। यदि आप मेहनत नहीं करेंगे तो परिणाम आपके प्रतिकूल हो सकते हैं। वर्ष के प्रारम्भ में राहु ग्रह आपके चतुर्थ भाव में होंगे, जिस कारण शिक्षा के क्षेत्र में कुछ समस्याएं रह सकती हैं। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता पाने के लिए अभी और इंतजार करने की आवश्यकता होगी। ऐसे में हार न मानें और निरंतर प्रयास करते रहें क्योंकि अप्रैल के बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।
अप्रैल मध्य में बृहस्पति का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा, और यहां से बृहस्पति उच्च शिक्षा के नवमें भाव को दृष्ट करेंगे। जी कारण उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को भरपूर सफलता मिलेगी, और जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं उन्हें भी सफलता मिल सकती है। जिससे आपके विश्वास और पराक्रम में भी वृद्धि होगी। इस अवधि में छात्रों का मन प्रफुल्लित रहेगा जिससे वो हर विषय को समझने में सक्षम होंगे। सितंबर अक्टूबर का महीना आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा। जो छात्र टेक्निकल पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए वर्ष सामान्य ही रहेगा। वहीं मीडिया, इनफार्मेशन, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को इस वर्ष अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
पारिवारिक जीवन (family life)
वर्ष 2022 कुंभ राशि के पारिवारिक जीवन के लिए मिलाजुला रहने वाला है। वर्ष की शुरुआत में कुटुम्ब पारिवार में कुछ परेशानियां रह सकती हैं, और आपकी संतान को कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं अथवा उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। बस आपको अपने परिजनों से बहस करने से बचना होगा। इसके अलावा काम की वजह से आप अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाएंगे। इस साल आपको अपने परिजानों की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। खासकर माता जी की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है। आप कुछ गलत निर्णय लेकर परिवार में अशांति के कारण बन सकते हो। जिसके चलते आपके जीवन व परिवार में अशांति बढ़ सकती है। ऐसे में आपको बहुत ही सोच विचार कर पारिवारिक निर्णय लेने होंगे।
अप्रैल मध्य में आपकी राशि से परिवार भाव का स्वामी बृहस्पति परिवार भाव में ही गोचर करेंगे। जिस कारण आपका पारिवारिक जीवन सुखद, सौहार्दपूर्ण और शांत बितेगा। परिवार में गुरु के प्रभाव से आपस में विश्वास प्रेम कायम रहेगा। परिवार के अंदर किसी नये सदस्य के जुड़ने की संभावनाएं भी प्रबल हैं। जिससे आप प्रसन्न होंगे और आपके परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी। इस अवधि में परिजनों को भरपूर सहयोग मिलेगा। इस समय लाभ प्राप्ति के नये रास्ते आपके लिये खुल सकते हैं। लंबे समय से पेंडिग कोई बेनिफिट आपको इस समय मिल सकता है।
प्रेम जीवन (love life)
वर्ष 2022 कुम्भ राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। प्रेम के मामले में साल का प्रारम्भ रोमांस से भरपूर गुजरने वाला साबित होगा। क्योंकि आपका प्रियतम अपनी मीठी-मीठी बातों से आपको और आपके दिल को प्रसन्न रखने में सफल होगा। इस समय प्रेम की अधिकता रहेगी जिससे आप दोनों अपने इस रिश्ते में आगे बढ़ने के बारे में भी सोचते व कोई बड़ा निर्णय लेते दिखाई देंगे। इस साल आपका प्यार परवान चढ़ेगा और जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं, उनके लिए यह साल काफी शुभ रहने वाला है। इस साल आप अपने प्रेमी के साथ यादगार लम्हें गुजारेंगे।
अप्रैल से बृहस्पति का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होने से प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आप प्रेम विवाह में बंधने का फैसला लें, जिसमें आपको सफलता साल के उत्तरार्ध में मिलने के योग बन रहे हैं। अगस्त सितम्बर में जीवनसाथी के साथ चला आ रहा विवाद खत्म होगा और जीवन में खुशियां आएंगी। वहीं वर्ष के अंतिम महीने कुंभ लवर्स के लिए अति उत्तम रहने वाले हैं। यह समय आपके प्रेम जीवन के लिए वरदान सिद्ध होगा और इस दौरान आपका प्रेम जीवन खिलेगा। आपके प्रेम जीवन में निखार आएगा और गहराई भी आएगी। इस दौरान आप अपने प्रेम जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं। आप दोनों साथ मिलकर कहीं घूमने फिरने की योजना भी बना सकते हैं और अच्छा समय साथ बिता सकते हैं।
वैवाहिक जीवन (married life)
वर्ष 2022 में कुम्भ राशि के शादीशुदा जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति आपकी राशि में बैठकर विवाह के सप्तम भाव को दृष्ट करेंगे, जिससे आपका दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, साथ ही जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में मधुरता आएगी। आपका दांपत्य जीवन मधुरता के साथ चलता रहेगा और आप के पारस्परिक तालमेल के कारण दांपत्य जीवन में ख़ुशियों की प्रधानता रहेगी। यदि जीवनसाथी नौकरीपेशा है या व्यवसाय करता है तो उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी, जिससे आप दोनों खुश नज़र आएँगे। इस दौरान यदि आप दोनों के बीच पूर्व का कोई विवाद चल रहा था तो इस समय वो भी हल हो जाएगा और आप दोनों कहीं घूमने जाने का प्लान करते दिखाई देंगे।
जुलाई से अक्टूबर के मध्य आपको थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत होगी अन्यथा जीवनसाथी और आपके बीच किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में कुछ भी बोलने से पहले ठीक से सोच-विचार करना आपके लिए ज़रूरी होगा अन्यथा साथी संग विवाद संभव है।आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा जिससे दांपत्य जीवन में ख़ुशियों पर असर पड़ेगा। वहीं वर्ष के अंतिम महीनों में आपकी संतान को भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे उनकी तरक्की होगी। साथ ही आप परिवार संग कही घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस समय आपको जीवन साथी के माध्यम से अपने मान-सम्मान में भी वृद्धि महसूस होगी।
स्वास्थ्य (Health)
वर्ष 2022 कुम्भ राशि के जातकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से मिले-जुले परिणाम देगा। वर्ष की शुरुआत में सेहत से जुड़ी कुछ परेशानी दर्द दे सकती हैं क्योंकि इस दौरान आपका राशि स्वामी शनि आपकी राशि से द्वादश भाव में रहेगा जिससे आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई तकलीफ़ परेशान कर सकती हैं। संभावना है कि आपको पैरों में दर्द, गैस, एसिडिटी, जोड़ों में दर्द, अपाचे, सर्दी-जुकाम, जैसी समस्याएं अप्रैल तक परेशान करती रहें। इससे आप किसी भी कार्य में सही से मन नहीं लगा पाएंगे। इस समय आपको इन्हें छोटी परेशानी समझते हुए नज़रअंदाज़ न करते हुए समय से पहले ही किसी अच्छे डॉक्टर को दिखने की ज़रूरत होगी अन्यथा आगे चलकर ये परेशानी और बढ़ सकती हैं।
वहीं अप्रैल के बाद शनि आपके लग्न में गोचर करेंगे और गुरु बृहस्पति आपके दूसरे भाव में गोचर कर आपके रोग भाव को दृष्ट कर रोगों से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे। आप निरोगी रहेंगे और खुद को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपके अंदर जोश, उत्साह और गजब की फुर्ती देखने को मिलेगी। आपका साहस बढ़ेगा जिससे आप बड़े से बड़ा कार्य करने में सफल रहेंगे। हालांकि कभी-कभार आपको छोटे मोटे रोग हो सकते हैं अथवा मौसम परिवर्तन के समय होेने वाले रोग आपको अपनी चपेट में ले सकते हैं। जैसे-बुखार, सिरदर्द, अनिद्रा आदि। इस तरह की समस्या आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुँचाएगी हालांकि आप ऐसे में तुरंत उपचार लें। मानसिक रूप से आप प्रसन्न रहेंगे, जिसका आपकी सेहत में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
ज्योतिषीय उपाय (astrological remedies)
उत्तम गुणवत्ता का नीलम रत्न दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन, शनि के नक्षत्रों तथा शनि की होरा में धारण करें।
इस वर्ष आपको श्री यंत्र की स्थापना कर नियमित रूप से उसकी पूजा करनी चाहिए।
आपके लिए चार मुखी तथा सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना भी शुभ रहेगा।
रोज़ाना गाय को रोटी खिलाएँ व हर शनिवार पीपल के वृक्ष को बिना छुए जल चढ़ाएं।
शनि देवता की नियमित पूजा करें।
इस वर्ष चींटियों को आटा डालें।