मिथुन राशिफल 2021 - Mithun Rashifal 2021 in Hindi
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार मिथुन राशि के जातकों को इस वर्ष कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप हर चुनौती का डटकर सामना कर पाने में सफल हुए तो आपके लिए इस वर्ष को बेहतरीन होने से कोई नहीं रोक पाएगा। इन चुनौतियों में विशेष रूप से आपका स्वास्थ्य और आपका करियर है। प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष काफी अनुकूल रह सकता है वहीं पारिवारिक जीवन, दांपत्य जीवन, विवाह, संतान, शिक्षा और आर्थिक स्थिति के लिए वर्ष काफी हद तक अनुकूल रह सकता है।
वर्ष की शुरुआत में सूर्य और बुध की युति आपके लिए अच्छी साबित होगी। आपको व्यवसाय में नए आयाम मिलेंगे। कार्यक्षेत्र वालों के लिए भी यह बहुत अच्छा समय रहेगा। काम में उन्नति मिलेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। विदेश जाने की इच्छा रखने वालों के लिए भी यह समय बहुत अच्छा है अगर वह प्रयास करते हैं तो उनका विदेश संबंधी योग भी बन सकता है। विदेश से लाभ मिलने की संभावना है।
बिजनेस करने वाले जातकों को पार्टनरशिप में व्यापार करते हुए सावधान रहने की सलाह दी जाती है। वहीँ बृहस्पति और शनि की अष्टम भाव में युति आपके आर्थिक जीवन को प्रभावित करते हुए धन हानि करा सकती है। हालांकि बीच-बीच में आपको धन लाभ होने के अल्प योग भी बनेंगे, लेकिन आर्थिक चुनौतियाँ साल भर परेशान करती रहेंगी, जिससे मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी। मिथुन राशि के लोगों को भी इस वर्ष व्यावसायिक साझेदारी में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए प्रत्येक निर्णय सोच समझ कर ही लें|
2021 में पूरा वर्ष राहू व्यय भाव में रहेंगे, इस दौरान आय से अधिक व्यय होने की सम्भावना है राहू आपको दुविधा में डाल सकते हैं। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में परेशानी आपको इस समय हो सकती है। और केतु का रोग स्थान में होना स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं कहा जा सकता। विशेषकर त्वचा व पेट संबंधी रोगों से सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी। चिड़चिड़ापन भी इस समय आप महसूस कर सकते हैं। संभव है किसी तरह का भ्रम भी आप पाल लें या फिर हो सकता है अपनी ही दुनिया में खोये रहें। इस समय आप किसी कानूनी दांवपेंच में उलझ सकते हैं सचेत रहें। पारिवारिक विवाद का सामना भी आपको करना पड़ सकता है। गलत संगति में पड़ सकते हैं, दूर रहें तो बेहतर रहेगा। कार्य का दबाव बढ़ सकता है। कोई बनता हुआ कार्य अटक जाने से भी आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
दांपत्य जीवन के लिये समय अच्छा रह सकता है। रोमांटिक लाइफ की अगर बात करें तो अविवाहित जातकों के लिये विवाह के योग भी इस समय बन सकते हैं। पर्सनल लाइफ में भी सुख समृद्धि बने रहने के आसार हैं। विवाहित जातकों को भी अपने लाइफ पार्टनर से पूरा सहयोग मिल सकता है। कार्यस्थल पर भी आपके काम की तारीफ हो सकती है। ललित कलाओं व रचनात्मक फिल्ड से जुड़े जातकों के लिये समय अच्छा है।
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार करियर
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार इस वर्ष आपको करियर के मामले में काफी सोच समझकर कदम उठाने की आवश्यकता है। करियर में उन्नति के लिये इस दौरान आपको अपनी कार्यशैली में कुछ नये बदलाव करने होंगे। इस वर्ष छठे भाव में केतु के होने से विरोधियों द्वारा आपके रास्ते में मुश्किलें खड़ी की जा सकती हैं लेकिन वह आपको किसी भी तरीके से कोई बड़ी हानि नहीं पंहुचा सकते हैं। आपके कद, पद व वेतन में इस साल उन्नति होने की संभावना है। किसी के मार्गदर्शन से आपका कल्याण हो सकता है। कार्यस्थल पर भी आप अपनी सूझ-बूझ व कार्यशैली से अपने सहकर्मियों, वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित कर सकते हैं। यह वर्ष आपको करियर के क्षेत्र में नई ऊचाइंयों पर लेकर जा सकता है। जो जातक इस साल सरकारी नौकरी पाने के लिये प्रयास कर रहे हैं उन्हें अपने प्रयास में सफलता मिल सकती है। जो जातक स्वयं का व्यवसाय खड़ा करना चाहते हैं उनके लिये भी यह साल काफी अच्छा रहने के आसार हैं।
व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होने की सम्भावना है| यदि आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य अधूरा हो या किसी कारणवश पूरा ना हो सका हो तो उसके भी इस वर्ष पूर्ण होने के योग हैं इसलिए अपने प्रयास जारी रखें, बिज़नेस से जुड़े लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे जो बिज़नेस को ऊंचाइयों तक ले जानें में सक्षम रहेंगे| इस साल कारोबार में कोई नया प्रस्ताव मिलने के योग भी बनेगे| करियर को लेकर बहुत अच्छे अवसर मिलने वाले हैं बस जरूरत है तो इन अवसरों को समय रहते पहचनाने की| इस वर्ष आपको कोई नया व्यवसाय शुरू करने से बचना चाहिए। क्योंकि यदि आप कोई नया कार्य शुरू करेंगे तो आपको उसमें सफलता शायद कम मिले। इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के अनुभवी और प्रमुख लोगों से सहयोग प्राप्ति हेतु प्रयास करने होंगे और वह आपकी सहायता करेंगे।
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक जीवन
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार इस वर्ष आपका आर्थिक जीवन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि मिथुन राशि वालों के बृहस्पति और शनि अष्टम भाव में युति बनाएँगे। शनि साल भर इसी भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे आपको धन हानि होने के योग बनेंगे। प्रत्येक कार्य में देरी और बिघ्न की स्थिति बनेगी, बृहस्पति और शनि के गोचर के चलते आर्थिक हानि होने की भी संभावना अधिक है। ऐसे में किसी भी तरह के लेन-देन को करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
यह समय आपके लिये थोड़ा संभलकर चलने का समय है। ऐसा न हो गलत संगत में पड़कर आप अपना नुक्सान कर बैठें। अनावश्यक खर्च बढ़ने से भी आपकी फाइनेंशियल कंडीशन थोड़ी कमजोर हो सकती है। इस समय जितना हो सके अनावश्यक खर्चों, अनावश्यक कर्ज़ों से बचने का प्रयास करें। किसी के बहकावे या आवेश में आकर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। इस समय रिस्क लेना आपके लिये हो सकता है लाभकारी न रहे। जोखिम वाले क्षेत्रों में निवेश न करें तो यह साल आपके लिये काफी अच्छा रहेगा।
इस वर्ष राहु का गोचर वृषभ राशि में होने से आपके खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि होगी जिसके कारण आपको कुछ फाइनैंशल समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इसलिए जो समय आपके लिए उपयुक्त है उस दौरान धन का सदुपयोग करें और उस को अर्जित करने का पूरा प्रयास करें ताकि कठिन समय में आपको किसी भी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े।साल के अंतिम महीनों में शेयर मार्किट, अकाउंट, फाइनेंस सेक्टर से जुड़े जातकों को काफी लाभ मिलेगा। आपकी इकॉनोमिकल कंडीशन इस समय काफी अच्छी होने के आसार हैं।
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार पारिवारिक जीवन
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार नया साल आपके पारिवारिक जीवन के लिये काफी अच्छा कहा जा सकता है। इस वर्ष आपके घर में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होने से परिवार में भी खुशियां बरकार रहेंगी, इस दौरान आप परिवार के साथ किसी धार्मिक या आध्यात्मकि स्थल की यात्रा कर सकते हैं, छोटे भाई बहनों का अपेक्षित सहयोग भी आपको इस साल मिलेगा जिससे आप उन पर गौरवान्वित हो सकते हैं| वर्षारम्भ में कुंटुंब स्थान के स्वामी मंगल अपने ही स्थान में हैं जिससे परिवार में संपत्ति को लेकर कोई विवाद चल रहा है, तो वह शांत हो जायेगा| संतान पक्ष की ओर से भी आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं| पारिवारिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए अच्छा साबित होगा|
कोई पुराना पारिवारिक विवाद यदि चल रहा है तो इस वर्ष उसे सुलझाने के लिये आप जो प्रयास कर रहे हैं वे रंग ला सकते हैं। आपके द्वारा उठाए गए कदमों की समाज में भूरी-भूरी प्रशंसा भी आपको मिल सकती है। परिवार में संपत्ति को लेकर कोई विवाद छिड़ा है तो इस मसले को भी आपसी बातचीत के जरिये आप सुलझा सकते हैं। बड़े बुजूर्गों की सलाह व उनके आशीर्वाद से पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिलेगा। सामाजिक तौर पर आपकी प्रतिष्ठा में २०२१ में वृद्धि होने के संकेत हैं, जिसमें परिवार की भी अहम भूमिका रहने वाली है।
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार वैवाहिक जीवन
मिथुन राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक मामलों में यह साल मिथुन राशि के लोगो के लिए कई ढेरो सारी खुशियां लेकर आ रहा है, इस साल आपके बहुत से सपने हकीकत में बदलते हुए नजर आएंगे, लव लाइफ इस साल बहुत ही शानदार रहने वाली है| जिन लोगो के विवाह में देरी और परेशानियां आ रही थी उनके भी वर्ष 2021 में विवाह होने के योग हैं| और वहीं वे लोग जो अपनी लाइफ में एक सच्चे प्यार की तलाश में हैं उन्हें इस साल उनका सच्चा प्यार मिल सकता है। इस साल आप अपने प्रेमी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं| इस वर्ष मिथुन राशि के लोगों का प्रेम सम्बन्ध विवाह का रूप ले सकता है| लेकिन आपको अपने प्रयास तेज करने होंगे| क्योकि इस साल आपको कोई अच्छी सुचना मिल सकती है|
वर्ष आरम्भ में ही जब शुक्र का गोचर आपकी राशि के सप्तम भाव में होगा तो आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्रेम की भावनाओं का संचार होगा। जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में पहले से ही दरार है, और यदि वे अपने रिश्ते को सुधारना चाहते हैं, तो उनके लिए यह नया साल काफी सहायक सिद्ध होगा|
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार प्रेम जीवन
प
्रेम राशिफल 2021 के अनुसार मिथुन राशि के जातको को इस वर्ष अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। जो अविवाहित प्रेमी जातक विवाह के इच्छुक हैं उनके लिये विवाह के योग बन रहे हैं। यह समय आपकी रोमांटिक लाइफ के लिये काफी अच्छा व उपलब्धियों भरा कहा जा सकता है। आपको सलाह दी जाती है हर मोड़ पर अपने साथी का साथ निभाते रहिये और अपने रिश्ते में पारदर्शिता बनाए रखिये। प्रेमी को लेकर शक-संदेह पैदा न करें बल्कि प्रेमी के साथ अपने प्रेम संबंध को मजबूत बनाएं और प्रेम बंधन को विवाह में बदलने का प्रयास करें। जिन जातकों का विवाह हो चुका है वे इस साल संतान सुख प्राप्त कर सकते हैं।
इस वर्ष शनि और बृहस्पति की युति आपके पार्टनर की सेहत पर प्रभाव डाल सकती है इसलिए अपने जीवन साथी या प्रेमी की सेहत का ख्याल अवश्य रखें। और आप अपने रिश्ते को इतना मजबूत बना लें कि विपरीत परिस्थितियों में भी उसमें कोई परेशानी उत्पन्न ना हो। यदि आपका जीवनसाथी कार्यरत है तो इस वर्ष में उन्हें कोई विशेष पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार शिक्षा
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष शिक्षा के लिहाज से सकारात्मक परिणाम देगा| हालांकि बीच में अनेकों अवसर ऐसे भी आएँगे जब आपका अपनी शिक्षा के प्रति मन नहीं लगेगा या एकाग्रता में कमी आएगी| उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे लोगों को इस वर्ष कुछ फायदा हो सकता है| आप शिक्षा के लिए विदेश जा सकते हैं| इसके अतिरिक्त अनेक लोगों की उच्च शिक्षा की अभिलाषा भी पूरी होगी पर कुछ अड़चने भी देखने को मिलेंगी| क्यूंकि वर्ष की शुरुआत से ही बृहस्पति मकर राशि में होगा इसलिए उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा|
यदि आप प्रतियोगिता परीक्षाओं की तयारी कर रहे हैं और उसमे सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी| उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बाधाएं उत्पन्न तो जरूर होंगी, लेकिन आपकी मेहनत का फल भी आपको जरूर मिलेगा| हालांकि इस वर्ष भर केतु आपकी राशि से छठे भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे छात्रों को कई विषयों को समझने में कुछ कठिनाई महसूस होंगी|
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार स्वास्थ्य
वर्ष की शुरुआत से ही मिथुन राशि वालों के अष्टम भाव में शनि और बृहस्पति की युति तथा आपके छठे भाव में छाया ग्रह केतु की उपस्थिति आपके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या पैदा कर सकती हैं। स्किन व पेट संबंधी दिक्कतों से आपको झूझना पड़ सकता है। इस समय उदर संबंधी रोगों से पीड़ित रह सकते हैं। आपका मूड भी हो सकता है खराब रहे। खान-पान की आदतों में कुछ परिवर्तन करने पड़ सकते हैं। मानसिक तौर पर यह समय आपके लिये चिंताओं वाला रह सकता है। शनि का गोचर आपके अष्टम भाव में रहने से किसी बड़ी बीमारी के जन्म लेने की संभावना उत्पन्न हो सकती है। लापरवाही न बरतें, लक्षण दिखाई देते ही चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें।
जुलाई के बाद का समय आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अनुकूल रह सकता है और इस दौरान आप की पुरानी बीमारियों में भी राहत मिलेगी। बदलते हुए मौसम में भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और यदि मौसमी बीमारियों से पीड़ित हैं, तो आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। हमारी इस खास सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श लें और ज्योतिषीय पद्धति से स्वास्थ्य लाभ उठाएं।
वर्ष 2021 में किये जाने वाले ज्योतिषीय महाउपाय-
उत्तम गुणवत्ता वाला पन्ना रत्न धारण करें।
अपनी बुआ को बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र या फिर चूड़ियां भेंट करें।
बुध के बीज मंत्र “ ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” का जाप प्रतिदिन 108 की संख्या में करें।
आप दशरथ कृत नील शनि स्तोत्र का नियमित पाठ करें तथा साथ ही साथ श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।
गौ माता को हरा चारा अथवा हरी सब्ज़ियाँ खिलाएं और उनकी पीठ पर तीन बार हाथ फेरें।