मेष राशिफल 2021 - Mesh Rashifal 2021 in Hindi

मेष राशिफल 2021 - Mesh Rashifal 2021

मेष राशिफल 2021 के अनुसार मेष राशि वाले जातकों के लिये नववर्ष 2021 काफी अच्छा रहेगा। इस वर्ष मुख्य रूप से आपके करियर और बिजनेस में सफलता प्राप्त होगी, ये साल मुख्य रूप से आपके करियर के लिए काफी अच्छा रहने वाला है क्योंकि इस साल आपको अपने करियर में कर्मफल दाता शनि देव की अपार कृपा प्राप्त होगी। जो आपके आर्थिक जीवन को खुशहाल बनाने में मदद करेगी।

इस दौरान आप खुद को कई चीजों में घिरा हुआ महसूस कर सकते हैं। जिसके चलते आपके स्वभाव में भी एक अजीब सा चिड़-चिड़ापन दिखाई देगा। ऑफिस अथवा कार्यालय में अपने अधीनस्थों पर अधिक भरोसा न करें क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो वह आपके भरोसे का नाजायज फायदा उठा कर आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, जिसके कारण ऑफिस में आपकी छवि को नुकसान उठाना पड़ सकता है। लिहाजा अपना काम किसी और पर न टालें और स्वयं अपना कार्य करने की आदत डालें। इस वर्ष आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं जिससे आप प्रसन्न-चित्त रहेंगे और बहुत समय से अटकी हुई कोई योजना पूर्ण हो जाएगी जिससे आपको अच्छा धन लाभ होगा।

कर्मफल के दाता शनि देव इस वर्ष आपकी राशि से दशम भाव में विराजमान रहेंगे जो करियर में मेहनत तो कराएँगे लेकिन सफलता के नए रास्ते भी खोलेंगे| आपका पारिवारिक जीवन समस्याओं से घिरा रहेगा। वर्ष की शुरुआत से जुलाई तक आपको पारिवारिक सुख मिलने में मुश्किलें आ सकती हैं। संभावना है कि कार्य के चलते आपको उनसे दूर जाना पड़े, जिससे आपका निजी जीवन सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई देगा। माता-पिता और भाई-बहनों के लिए समय अच्छा नहीं रहेगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपके लिए समय थोड़ा कम अनुकूल रहने वाला है, क्योंकि आपके और जीवनसाथी के मध्य तनाव बरकरार रहेगा। ऐसा सप्तम भाव पर पड़ रही शनि की दृष्टि के कारण होगा। आप दोनों एक दूसरे की भावनाओं को न समझते हुए केवल अपने गुस्से के कारण परेशानी में आएंगे| संतान के लिए समय अच्छा है, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और उनका प्रदर्शन भी क़ाबिले तारीफ़ रहने वाला है।

मेष राशि वाले छात्रों के लिए यह वर्ष शिक्षा के लिहाज से काफी मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है। क्योंकि ग्रहों की चाल संकेत दे रही है कि इस वर्ष की शुरुआत में यानी जनवरी से मार्च तक आपको मिश्रित परिणाम मिलेंगे। इस दौरान आप अपनी मेहनत को रफ़्तार देते हुए आगे बढ़े अन्यथा आपको परेशानी आ सकती है।वर्ष के मध्य में आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में ज़बरदस्त सफलता के योग बनेंगे। मेष राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना इस वर्ष करना पड़ सकता है, वर्ष का मध्य समय आपके लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधित कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए आवश्यक होगा कि आप काम के साथ-साथ थोड़ा आराम भी करें अन्यथा आपको आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो सकती है।

मेष राशिफल 2021 के अनुसार करियर

मेष राशि वालों के लिये करियर राशिफल 2021 उन्नति के संकेत कर रहा है। इसका कारण है कि आपकी राशि से कर्मभाव के स्वामी शनिदेव हैं जिन्हें स्वयं कर्मफल दाता, न्यायप्रिय, दंडाधिकारी कहा जाता है। कर्मभाव में ही विराजमान हैं जिससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी, ऐसे में शनि देव का यह प्रभाव आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगा। ग्रहों की स्थिति इस समय आपको पूर्व के अनुसार बेहतर परिणाम प्रदान करेगी| जो जातक स्वयं का व्यवसाय करने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह वर्ष अच्छा रहेगा।

इस समय आप स्वयं को साबित कर सकते हैं। अपनी क्षमताओं का, अपनी स्किल का भरपूर प्रयोग कर इस बेहतर समय व अवसरों का लाभ आप उठा सकते हैं। जो जातक अपने बिजनेस में विस्तार के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह समय सही रहने वाला है। यदि आप सर्विस इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल, प्रिंटिंग प्रेस, गैस तथा पेट्रोल और तेल, ज़मीन से जुड़े कार्य, सब्जियों का कार्य, लोहे आदि से सम्बंधित कार्य करते हैं तो इस वर्ष आपको तरक्की मिलने की अधिक संभावना है।

इस वर्ष गुरु शनि के साथ कर्मभाव में विराजमान हैं। यह आपके लिये नीच भंग राजयोग भी कर्मभाव में बना रहे हैं। कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको इस समय मिल सकती है। पिछले समय में की गई मेहनत का फल भी आपको इस समय मिल सकता है। किसी प्रोफेशनल कोर्स विशेषकर कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको अप्रत्याशित सफलता इसमें मिल सकती है। व्यवसाय करने वाले जातकों के लिये भी अपने व्यवसाय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के मौके मिल सकते हैं।

मेष राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक जीवन

मेष राशि के अनुसार इस वर्ष आर्थिक रुप से उन्नति के अनेक अवसर आपके सामने आएँगे और आप अच्छा धन लाभ प्राप्त कर पाने में सफल होंगे। विदेशी संपर्कों से भी स्पर्श आपको अच्छा लाभ होने की संभावना है।अप्रैल से सितंबर का समय अधिक अच्छा रहेगा। क्योंकि इस दौरान गुरु आपकी राशि के एकादश भाव में विराजमान होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आपकी आमदनी को फायदा पहुँचेगा। गुरु इस समय आपकी कई मानसिक परेशानियां भी दूर करने का कार्य करेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों में आप कुछ धन खर्च करेंगे लेकिन उससे जहां एक और आप के मान-सम्मान में वृद्धि होगी वही आपको धन लाभ भी होगा।

इस वर्ष आप की आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहने वाली है और आप समय पड़ने पर अपने मित्रों और रिश्तेदारों की आर्थिक सहायता करेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को अधिक लाभ मिलेगा। उन्हें मनचाही नौकरी प्राप्त होने से भी अच्छे धन लाभ के स्रोत जुड़ेंगे। वर्ष के मध्य में अचानक धन प्राप्ति की संभावना भी बन सकती है। वर्ष के अंतिम महीनों में अत्यधिक खर्च होने से आपकी फ़ाइनेंशियल कंडीशन पर थोड़ा सा असर पड़ सकता है। लेकिन उसके बाद फिर से आपकी स्थिति पहले की भांति मजबूत हो जाएगी और आप एक अच्छे आर्थिक जीवन का आनंद लेंगे।

यदि आप पार्टनरशिप में बिज़नेस कर रहे हैं तो अपने साझीदार से अच्छे संबंध बनाए रखें, क्योंकि इस दौरान उनके प्रयासों से भी आपको आर्थिक लाभ होने की अच्छी संभावना बनेगी। और उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे|

मेष राशिफल 2021 के अनुसार पारिवारिक जीवन

मेष राशिफल 2021 के अनुसार इस वर्ष आपको पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि शनि देव मेष राशि से दशम भाव में स्थित होकर पुरे वर्ष आपकी राशि के चौथे भाव को दृष्ट करेंगे, जिससे आपको पारिवारिक सुख में कमी महसूस होगी। पिता के साथ आपके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। इसका कारण किसी अहम मसले पर उनकी सपोर्ट न मिलना या फिर उनकी अपेक्षाओं पर आपका खरा न उतरना शामिल हो सकता है। शुरुआती कुछ दिन आपको संभलने की आवश्यकता रहेगी। इस समय थोड़ा धैर्य से काम लें।

किसी महत्वपूर्ण मसले पर घर के किसी बड़े बुजुर्ग का साथ आपको मिल सकता है। किसी रिश्तेदार से अच्छी गाइडेंस भी आपको मिल सकती है। इस समय घर में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी से परिवार में खुशी का माहौल रह सकता है। परिवार के साथ किसी धार्मिक या मनोहर स्थल की यात्रा पर भी जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। जो जातक कामकाज के सिलसिले में घर से दूर अकेले रहते हैं उनके लिये भी यह समय परिजनों के साथ समय व्यतीत करने के योग बना रहा है|

वर्ष 2021 में पुरे साल राहु मेष राशि वालों के परिवार भाव में स्थित रहेंगे| इस दौरान आपको अलर्ट रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि इस समय आपके किसी पारिवारिक विवाद में उलझने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। परिजनों के साथ संबंध भी इस समय बहुत अच्छे दिखाई नहीं दे रहे। आपके लिये सलाह है कि इस समय अपने मुख से कोई ऐसी बात न कहें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। अनावश्यक वाद-विवाद में न पड़ें। समय की नज़ाकत को समझते हुए अपनी भावनाओं पर काबू रखें। क्योंकि भावावेश में आकर क्षणिक उन्माद में कई बार मुख से बहुत कड़वी बात निकल जाती है, जिसके संबंधों पर दूरगामी प्रभाव पड़ते हैं। इसलिए प्रत्येक कार्य सोच-समझ कर करें|

मेष राशिफल 2021 के अनुसार वैवाहिक जीवन

मेष राशिफल 2021 के अनुसार यह वर्ष आपके दांपत्य जीवन के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला सिद्ध होगा। वर्ष 2021 की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है, क्योंकि शुरुआत में जहाँ मंगल ग्रह आपकी राशि में प्रथम भाव में स्थित होंगे तो वहीं शनि देव की दृष्टि भी आपकी राशि के दशम भाव से सप्तम भाव में होगी जिसके चलते आपके दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा।

प्रेम विवाह का प्रयास कर रहे लोगों को अधिक परिश्रम करना पड़ेगा क्योंकि उनके सामने इस वर्ष कई अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं जिनका उन्हें सामना करना होगा। वर्ष का अंतिम भाग कुछ अनुकूल रह सकता है और इस तरह उनके प्रयास सफल होंगे। इस वर्ष वैवाहिक जीवन में धैर्य बनाए रखें और जीवन के मूल्यों के प्रति अपना दायित्व भी ज़रूर याद रखें। वर्ष के अंत में ससुराल पक्ष से कुछ कहासुनी हो सकती है। अक्टूबर से नवंबर के मध्य में आपके अपने जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं लिहाजा समय रहते उनसे सभी बातें क्लियर कर लें ताकि बाद में परेशानी न उठानी पड़े।

अप्रैल से सितंबर के मध्य समय अनुकूल रहेंगा। इस दौरान आपका दांपत्य जीवन भी उत्तम रहेगा। संतान को उपलब्धि हासिल होगी, जिससे दांपत्य जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान संतान के योग भी बनेंगे यदि आपका जीवनसाथी वाहन चलाता है तो, उनके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में इस दौरान उनका ध्यान रखें।

मेष राशिफल 2021 के अनुसार प्रेम जीवन

मेष राशिफल 2021 के अनुसार यह वर्ष मेष राशि के लोगों के प्रेम जीवन के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं तो इस वर्ष आप की उम्मीदें अपने प्रियतम से कुछ अधिक होंगी जिस कारण कभी-कभी आप दोनों के बीच तकरार हो सकती है। परंतु अप्रैल से सितंबर का समय आपके प्रेम जीवन के लिए बेहद खास साबित होगा। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के प्रेम में लिप्त नजर आएँगे और आप दोनों विवाह करने का फैसला तक ले सकते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी आप दोनों का प्रेम अटूट रहेगा और आपका रिश्ता पूरे वर्ष अच्छे से चलता रहेगा। यदि आप पहले से किसी रिलेशनशिप में नहीं है तो इस महीने में आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती है और आपके जीवन में किसी का आगमन हो सकता है।

इसके अतिरिक्त यदि आपके प्रेम जीवन में कोई समस्या चल रही है तो आपको अपने साथी को इंप्रेस करने के लिए किसी खास तोहफे की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए एक लंबी प्लानिंग कीजिए और देखिए कि आपके प्रियतम को क्या पसंद है। उसी के अनुसार कोई अच्छा सा गिफ्ट लाकर उन्हें देंगे तो उनका चेहरा खिल उठेगा और आपका प्रेम जीवन फिर से रफ्तार पकड़ लेगा।

मेष राशिफल 2021 के अनुसार शिक्षा

ेष राशिफल 2021 के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष यूं तो मिश्रित परिणाम देने वाला सिद्ध होगा परंतु अधिकांश रुप से अच्छे परिणाम ही सिद्ध होंगे। जनवरी से मार्च तक कई छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा और उन्हें सफलता मिलेगी। ऐसे में आपको अपनी मेहनत करते रहने की आवश्यकता होगी। आप अपनी खराब संगत की ओर ज्यादा ध्यान ना देते हुए अपने काम से काम रखने की कोशिश करें।

वर्ष के अंतिम महीनों में आपके एकादश भाग में मौजूद गुरु भी आपको अच्छे परिणाम देंगे। इसलिए यदि आप विदेश जाने का सपना देख रहे हैं तो, आपकी पंचम राशि में बृहस्पति की ये शुभ दृष्टि आपको मनपसंद स्कूल और कॉलेजों में दाख़िला दिलाने का कार्य करेगी। मेष राशि से संबंधित युवा जो किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं उन्हें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी तभी उनकी मनचाही मुराद पूरी हो सकती है। फरवरी से मार्च और सितंबर माह आपके लिए बेहद अनुकूल सिद्ध होंगे और इस दौरान आप को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। इस वर्ष मंगल देव का गोचर 6 सितंबर से 22 अक्टूबर के दौरान, आपकी राशि के छठे भाव में होगा। इस समय छात्रों को भरपूर सफलता मिलेगी। यदि आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, चिकित्सा विज्ञान, विधि तथा कानून, फैशन डिज़ाइनिंग, इंटीरियर डेकोरेशन जैसे विषयों के साथ पढ़ाई कर रहे हैं तो यह साल विशेष रूप से आपके लिए फ़ायदेमंद सिद्ध हो सकता है।

मेष राशिफल 2021 के अनुसार स्वास्थ्य जीवन

मेष राशिफल 2021 के अनुसार इस वर्ष आपका स्वास्थ्य मिला-जुला रहने वाला है, यदि आप किसी लम्बी बीमारी से ग्रस्त हैं| तो इस वर्ष आपको इससे छुटकारा मिल सकता है| लेकिन आपके लिए आवश्यक होगा कि आप काम के साथ-साथ थोड़ा आराम भी करें अन्यथा आप को अत्यधिक थकान हो जाएगी और उसका प्रभाव आपकी शारीरिक क्षमता पर पड़ेगा। यूं तो आप पूरे समय चुस्ती-फुर्ती से भरे रहेंगे लेकिन फिर भी जुलाई के बाद आपको अपने भोजन पर ध्यान देना होगा। गरिष्ठ भोजन से बचकर रहें और भूलकर भी अपना भोजन मिस ना करें। साल के मध्य में अपने पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है| इस दौरान आप प्रत्येक कार्य को पूरी शक्ति के साथ करने का प्रयास करेंगे और एक अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे।

हमारी इस खास सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श लें और ज्योतिषीय पद्धति से स्वास्थ्य लाभ उठाएं।

वर्ष 2021 में किये जाने वाले ज्योतिषीय महाउपाय-

इस वर्ष नियमित रूप से प्रत्येक शनिवार को छाया पात्र का दान करना मेष राशि के जातकों के लिए विशेष लाभकारी रहेगा। लोहे के पात्र में सरसों का तेल भरें और उसमें अपने चेहरे की छाया देख कर उसे किसी मंदिर आदि में दान करें।

हनुमान जी की उपासना करें, मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा या सुन्दरकाण्ड का पाठ करके मीठा प्रसाद बांटें।

लाल वस्त्र मैं दो मुठ्ठी मसूर की दाल बाँधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करनी चाहिए।

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

astrologer

Dr. Arun Bansal

Exp:40 years

  • Love

  • Relationship

  • Family

  • Career

  • Business

  • Finance

TALK TO ASTROLOGER

Subscribe Now

SIGN UP TO NEWSLETTER
Receive regular updates, Free Horoscope, Exclusive Coupon Codes, & Astrology Articles curated just for you!

To receive regular updates with your Free Horoscope, Exclusive Coupon Codes, Astrology Articles, Festival Updates, and Promotional Sale offers curated just for you!

Download our Free Apps

astrology_app astrology_app

100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years