कुंभ राशिफल 2020 - Kumbh Rashifal 2020

गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

वर्ष 2020 कुंभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है| इस वर्ष आपको कई सफलताएं मिलेंगी तो कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है| इस वर्ष आप जितनी अच्छी मेहनत करेंगे, उतनी ही अच्छी आपको सफलता प्राप्त होगी| 24 जनवरी को मकर राशि का स्वामी शनि आपकी राशि से बारहवें भाव में प्रवेश करेगा, और पूरे वर्ष इसी भाव में रहेगा| इस परिवर्तन से साफ़ पता चलता है कि इस साल आप कई यात्राएं कर सकते हैं और कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने की भी कोशिश करेंगे|

बृहस्पति 30 मार्च को मकर राशि में आपके बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे, और 14 मई को वक्री हो जाएंगे तथा इसी वक्री अवस्था में 30 जून को पुनः धनु राशि में आप के ग्यारहवें भाव में वापस आ जाएंगे| यहां 13 सितंबर को मार्गी होंगे और 20 नवंबर को पुनः आपके बारहवें भाव में आ जाएंगे| राहु आपके पंचम भाव में सितंबर तक रहेंगे और उसके बाद चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे| राशि स्वामी का बारहवें भाव में जाना अनेक यात्राओं को दर्शाता है, इस साल छात्रों को परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं| आर्थिक स्थिति के हिसाब से यह वर्ष मिला-जुला रहेगा| आपको इस साल अपने खर्चों पर विशेष नियंत्रण रखना होगा| दिसंबर के महीने में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा, नहीं तो कोई परेशानी आ सकती है|

कुंभ राशिफल 2020 के लिए करियर

​करियर के लिहाज से यह वर्ष कुछ परेशानियों भरा रह सकता है| मानसिक तनाव अधिक बना रहेगा| सफलता पाने के लिए इस वर्ष आपको अधिक हाथ-पैर मारने पड़ेंगे| लेकिन अच्छी बात यह है कि मेहनत करने के बाद आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे| नौकरी करने वालों को अच्छे रिजल्ट मिलने के योग हैं| पार्टनरशिप में यदि आप कोई कार्य कर रहे है, तो थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है, परन्तु ज्यादा घबराने की जरूरत नही है, सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा| सितम्बर के बाद का समय बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा है| यह वक्त निवेश की दृष्टि से भी शुभ है| कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ लोगों की बुराई करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है| साल के अंत में बॉस आपके काम से खुश होंगे, और इस वक्त आपकी पदोन्नति भी हो सकती है|

कुंभ राशिफल 2020 के लिए आर्थिक स्थिति

इस वर्ष धन के मामलों में विशेष सोच विचार कर खर्च करना चाहिए, थोड़े विलम्ब ही सही धन का आना जाना इस वर्ष होने लगेगा| पैसा तो अच्छा आएगा, परन्तु खर्च भी अधिक बढेगे, क्योंकि खर्च का स्वामी शनि आपके लाभ भाव में बैठे हैं, परन्तु यह न सोचे कि केवल खर्च ही खर्च होगा आप जितना खर्च करेंगे उसी के अनुसार लाभ भी होगा अर्थात् आप जितना इन्वेस्टमेंट करेंगे उतना फायदा होगा| आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूत होगी, तथा अनेक स्रोंतो से धन आने की उम्मीद है| आप अपने अंदर बचत करने की प्रवृत्ति का विकास करें, तो अच्छा रहेगा|

शेयर, सट्टा बाजार आदि में निवेश करने के प्रति विशेष सावधानी बरतें, यदि आपका कोई ऐसा व्यापार है, जिसमें आपका संबंध विदेश से है तो आपको लाभ हो सकता है, इसके विपरीत यदि आप मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं तो भी आप के लिए लाभ के योग रहेंगे| मई से अगस्त के बीच और 17 दिसंबर के बाद आप अच्छे धन लाभ की उम्मीद कर सकते हैं| यदि आप कही निवेश करने के लिए सोच रहे हैं, तो किसी निवेशक की जरूर ही सलाह ले तो अच्छा रहेगा| आपका आत्मविश्वास धन कमाने में सहायक रहेगा| इस वर्ष यदि धन को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो उसमे सफलता मिल सकती है|

कुंभ राशिफल 2020 के लिए शिक्षा

शिक्षा की दृष्टि से यह वर्ष विद्यार्थियों के लिए मेहनत भरा रहेगा| इसलिए आपको अधिक मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए| मध्य सितंबर तक राहु का गोचर पंचम भाव में रहने से शिक्षा के क्षेत्र में आपको रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है| मार्च से 30 जून के बीच गुरु और शनि के प्रभाव के कारण प्रतिस्पर्धी परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अच्छी सफलता मिल सकती है| इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डॉक्टर, इंजीनियर, फाइनेंस और मीडिया की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी यह साल विशेष रूप से फलदायी सिद्ध होगा| हालांकि तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है| दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी शिक्षा में शॉर्टकट अपनाने से बचें अन्यथा निराशा हाथ लगेगी|

कुंभ राशिफल 2020 के लिए वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह वर्ष मिला-जुला रहने वाला हैं| अगर आपका साथी किसी बात पर भावुक होता है तो आपको गुस्सा होने की बजाय उनकी भावनाओं की कद्र करनी चाहिए, जिससे आप लोगों आ रिश्ता मजबूत होगा| 30 मार्च को बृहस्पति आपके एकादश भाव में रहकर सप्तम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे, जिसके कारण आपका वैवाहिक जीवन मधुर होगा, तथा आपस में प्रेम बढ़ेगा| और आपके पारस्परिक तालमेल के कारण वैवाहिक जीवन में ख़ुशियों की प्रधानता रहेगी| आपकी आर्थिक स्थिति में भी जीवन साथी की पूरी मदद रहेगी| मई के बाद उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखें, लापरवाही न करें, नहीं तो आपका ही धन और समय खर्च होगा| 30 जून से 20 नवंबर के बीच रिश्तों में भावनात्मक मोड़ आएगा और आप दोनों एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे तथा एक दूसरे के निकट आएंगे, जिसके फलस्वरूप वैवाहिक जीवन में फिर से बाहर आ जाएगी| हालांकि उसके बाद का समय थोड़ा परेशान कर सकता है इसलिए आपको इस वर्ष दांपत्य जीवन को लेकर धैर्य का परिचय देना होगा और समय के अनुसार ही चलना होगा|

कुंभ राशिफल 2020 के लिए पारिवारिक जीवन

कुंभ राशि वालों के लिए यह वर्ष परिवार के दृष्टिकोण से कुछ अच्छा तो कुछ परेशानियों भरा रहेगा| 24 जनवरी को शनिदेव आपकी राशि से बाहरवें स्थान में आ जाएंगे| जिससे आप पर शनि की साढ़ेसाती शुरु हो जाएगी| जिससे आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं| मार्च माह के अंत में गुरु आपकी राशि से बारहवें स्थान में आ जाएंगें| जिससे आप कुछ गलत निर्णय लेकर परिवार में अशांति के कारण बन सकते हैं| ऐसे में आपको बहुत ही सोच विचार कर पारिवारिक निर्णय लेने होंगे| इसके साथ ही इस समय गुरु की पंचम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ रही है| जिसके कारण आपको सुख की प्राप्ति होगी| पारिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी| जिससे आप संतुष्ट व प्रसन्न होंगे|

11 मई को शनि वक्री हो जाएंगें| जिसके बाद आपकी परेशानियों में इजाफा हो सकता है| जिसके चलते आपके जीवन व परिवार में अशांति बढ़ सकती है| 23 सितंबर को राहू का परिवर्तन आपकी राशि से चौथे स्थान में होगा, जो कि माता, घर, वाहन, और सुख का स्थान माना गया है| इस समय अब्धि में इनसे सम्बंधित पेशानियाँ रह सकती हैं| 29 सितंबर को शनि मार्गी हो जाएंगें जिसके पश्चात समस्याएं कम होती हुई दिखाई पड़ेंगी|

कुंभ राशिफल 2020 के लिए प्रेम सम्बन्ध

प्रेम संबंधों के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए काफी संघर्षपूर्ण रहने वाला है, वर्ष की शुरुआत से ही आपका रिश्ता गलतफहमी का शिकार हो सकता है| इस वर्ष आपको अपने रिश्तों को लेकर कुछ विशेष निर्णय लेने ही पड़ेगे, वरना आप अपना समय और रिश्ते दोनों खराब कर सकते है| एक दूसरे पर विश्वास की कमी साफ दिखेगी| इस साल आपके प्रेम जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आने की संभावना है| किसी करीबी दोस्त या किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से रिश्तों में दरार पड़ सकती है| इसलिए जरूरी है कि आप दोनों एक दूसरे पर विश्वास रखें और सारी बातें आपस में शेयर करें| जीवनसाथी के साथ किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं| बच्चों की ओर से यह वर्ष आपके लिए थोड़ा निराशापूर्ण रहेगा| बच्चे आपकी बात काटने के साथ ही गलत संगत का शिकार हो सकते हैं|

कुंभ राशिफल 2020 के लिए स्वास्थ्य

स्वास्थ्य को लेकर इस वर्ष सतर्क रहने की जरुरत है, किसी भी यात्रा पर जाने से पहले सेहत की सुरक्षा के इंतज़ाम कर लें, ब्लड प्रेशर और अस्थमा के मरीज इस वर्ष सोच-समझकर यात्रा पर जाएं| क्योंकि आपको अधिक परेशानी हो सकती है, वर्ष के मध्य में किसी प्रकार का तनाव हो सकता है, जो लोग नस,जोड़ो एवं गठिया के रोग से ग्रसित हैं, उन्हें मार्च के बाद अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है| पुराने रोग के कारण बीमार पड़ सकते हैं स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं| रक्त से संबंधित या पेट से संबंधित बीमारी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है, जिससे बचने के लिए आपको योग ध्यान का सहारा लेने की सलाह दी जाती है| बाहर के खाने से परहेज़ करें|

उपाय

  • अधिक परेशानी होने पर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाएं| तथा सात मुखी रुद्राक्ष शनिवार को शनि की होरा में धारण करें|
  • अपने घर में श्री यंत्र की स्थापना कर उसकी नियमित रूप से पूजा अर्चना करें|
  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, तो उत्तम फल की प्राप्ति होगी|

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

consult-astrologer

Dr. Arun Bansal

Exp:40 years

  • Love

  • Relationship

  • Family

  • Career

  • Business

  • Finance

TALK TO ASTROLOGER

100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years