अमीर होने के ज्योतिषीय उपाय

By: Future Point | 01-Feb-2018
Views : 16918
अमीर होने के ज्योतिषीय उपाय

आज के समय सभी चाहते हैं कि उनके पास धन-संपत्ति हो, दुनिया का हर ऐशो-आराम हो, बैंक बैलेंस हो। लेकिन सिर्फ ऐसा चाहने से कुछ नहीं होता यदि आप इन सब चीजों की चाहत रखते हैं तो उसे पूरा करने के लिए आपको कुछ सार्थक प्रयास भी करना होंगे। अपने काम के प्रति ईमानदारी, मेहनत व लगन से ये सब हासिल किया जा सकता है लेकिन इसके साथ-साथ यदि कुछ अतिरिक्त प्रयास भी किए जाएं तो उसका भी फायदा मिल सकता है। अगर आप चाहते हैं कि देवी लक्ष्मी के कृपा आप पर सदैव बनी रहे तो इसके लिए आगे कुछ उपाय दिए गए हैं।

 

  • दूध चावल का दान समय समय पर धर्म स्थान में दे।
  • गाय एव कौवों को सदैव भोजन कराने से इंसान धनी होता है।
  • पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका हफ्ते का एक दिन शुक्रवार साथ बितायें एव दोनों साथ में गुलाबी रंग की आइसक्रीम खायें।
  • घर या व्यवसायिक स्थल में अभिमंत्रित श्रीयंत्र व कुबेर यंत्र स्थापित करें और नित्य धूप, दीप और फूल चढ़ायें। ऐसा करने पर लक्ष्मी जी का वास सदैव के लिए घर में बना रहेगा।
  • घर के धन स्थान पर पांच कौड़ी, शुद्ध चाँदी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश, श्री यंत्र का सिक्का तथा सिद्ध कनकधारा यंत्र को लाल कपड़े की छोटी पोटली में रखे।
  • अपने व्यापारिक स्थल के मुख्य दरवाजे पर उल्लू पक्षी का फोटो लगायें व स्वास्तिक का चिन्ह भी लगायें।
  • 7 धन की समस्याओं को दूर करने के लिए रात के समय में चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग को जलाएं। इस टोटके को कुछ दिनों तक रोज करें। यह उपाय आपको धन से मालामाल कर देगा। पैसों की कमी भी नहीं रहेगी।
  • शनिवार के दिन कपूर की कुछ बूंदे पानी में डालें और फिर इस पानी से स्नान करें। यह टोटका आपकी बंद किस्मत को खोलता है और आपको बीमारियों से भी बचाता है।
  • अपनी तिजोरी में 10 के लगभग 100 से ज्यादा नोट रखें। जेब में हमेशा कुछ सिक्के रखें। खुद को धनवान मानना शुरू कर दें और उसी तरह से कपड़े पहनें और जो भी आप खरीदना चाहते हैं उसके बारे में कल्पना करें। जो लोग खुद को दरिद्र मानते हैं, वे हमेशा दरिद्र ही बने रहते हैं।
  • और खुद को साफ और स्वच्छ बनाए रखें। प्रतिदिन मंदिर जाएं और जो मिला है उसके लिए धन्यवाद देने के साथ अपनी नई मांग रखें और उस मांग की पूर्ति पर श्रद्धा बनाए रखें।
  • विष्णु-लक्ष्मी का बड़ा-सा चित्र घर में रहना चाहिए।
  • शालिग्राम की नित्य पूजा पंचामृत के स्थान के साथ चंदन आदि लगाकर पूजन करें।
  • विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में प्रति शुक्रवार को लाल रंग के फूल अर्पित करें।
  • मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योति (तेल का दीपक) प्रज्वलित करें। 11वें दिन 11 कन्या को भोजन कराकर एक सिक्का व मेहंदी दान में दें।
  • शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं।
  • जिस घर में अक्सर लड़ाई होती रहती है, उस घर पर लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है।
  • इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपके घर में लड़ाई न हो।
  • हर दिन श्रीसूक्त का पाठ कीजिए और श्रीसूक्त से हवन भी कीजिए।
  • घर में तुलसी का पौधा लगाएँ, और हर शाम तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरुर जलाएँ।
  • जिस घर के लोग सूर्योदय से पहले उठ जाते हैं, फिर पूजा करके हीं नाश्ता करते हों।
  • उस घर पर लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
  • भगवान को भोग लगाने के बाद हीं भोजन कीजिए।
  • बिस्तर पर बैठकर भोजन न करें, इससे माँ लक्ष्मी रुष्ट होती है।
  • अपने घर की स्त्रियों को सम्मान दें, उन्हें जानबूझकर कष्ट भूलकर भी न दें। जिस घर में स्त्रियाँ
  • दुखी होती है, वहाँ लक्ष्मी कभी नहीं टिकती है।
  • जहाँ धन रखते हों, उस स्थान पर लाल कपड़ा बिछा दीजिये।
  • किसी का भी जूठा भोजन न करें, इससे उस व्यक्ति की दरिद्रता का कुछ अंश आपमें आ जाता है।
  • घर में कबाड़ न रखें, टूटे-फूटे चीजों को घर में नहीं रखना चाहिए।
  • रात में खाना खाने के बाद जूठे बर्तन रसोई में न छोड़ें। बर्तन और रसोई की सफाई करने के बाद हीं सोयें।
  • शाम के समय में कभी भी सेक्स न करें।
  • शाम होने के बाद घर में झाड़ू न लगाएँ।
  • पूजा रूम अलग रखें, पूजा रूम की शुद्धता का ख्याल रखें और जब भी पूजा करें तो पूरी तरह शुद्ध होकर पूजा करें।
  • किसी से भी कोई भी चीज मुफ्त में न लें, उसके सामान की कीमत अवश्य चुकाएँ।
  • किसी को धोखा देकर धन लेने से भी लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
  • अपनी आय का कुछ हिस्सा धार्मिक कार्यों में जरुर लगाएँ, समय-समय पर दान भी करते रहें।
  • अपने इष्ट देवता / देवी की हर दिन पूजा करें।
  • हर शाम तुलसी जी पर शुद्ध देशी घी का दिया जलाने से घर में सुख, शांति और धन का आगमन होता है और लक्ष्मी जी हमेशा खुश रहती हैं।
  • पांच काली मिर्च के दाने लीजिये और इन दानों को अपने सिर पर वारकर एक-एक दाना चारों दिशाओं में फेंक दो और पाँचवें दाने को आकाश की और उछाल दो। कहते हैं इस टोटके से धन का आकस्मिक आगमन होता है।
  • नवरात्रि के नौ दिन आपको हर रोज श्रीसूक्त का पाठ शुद्ध मन से करने पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी।
  • घर में पूजा की जो जगह होती है और जहाँ आप अपना धन रखते हैं वहाँ पर एक साफ लाल कपड़ा बिछा कर रखें। पूजा स्थल और तिजोरी की रोज शाम को पूजा की जाए और जितना संभव हो आपके घर की कोई स्त्री ही पूजा करे तो ज्यादा फलदाई होगा।
  • ऐसा कहा जाता है कि जो लोग रोजाना अपने माता पिता या बड़े बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लेते हैं माँ लक्ष्मी उनसे हमेशा प्रसन्न रहती हैं और उनके घर पर बरकत बनी रहती है। इसलिए हर सुबह स्नान आदि के बाद सबसे पहले गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा करें और फिर अपने बड़े लोगों का आशीर्वाद लें। लक्ष्मी जी आप पर प्रसन्न होंगी।
  • यदि आर्थिक हालत कमजोर हो, घर में बरकत नहीं रहती, दुःखी रहते हो, ओर दूसरी समस्याओं से घिरे रहते हो तो शुक्ल पक्ष के हर बुद्धवार को पहला दिन मानते हुए 21 दिनों तक भगवान गणेश जी की मूर्ति पर जावित्री अर्पण करें और 21 रात को सोने से पहले आप भी थोड़ी सी जावित्री का सेवन करें।इस टोटके से आपके घर मे सुख, शांति, और पैसे का वास रहेगा।
  • जिस घर में सुख शांति होती है साथ ही जब घर के लोगों मे आपसी समझदारी होती है तब उस घर पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। कुल मिलाकर आपको अपने घर में खुशी का माहौल बनाना है और इसका सबसे सरल तरीका है कि आप अपने घर मैं बने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखिए जिसमें वो हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हों और रोजाना हनुमान जी की साफ मन से पूजा करें। इस उपाय से आपका भाग्य उदय होगा और घर में लक्ष्मी जी की हमेशा कृपा बनी रहेगी।
  • यदि काम मे मंदी और व्यापार में घाटा चल रहा है साथ ही सब कुछ करने के बाद भी मंदी बनी रहती है तो आपको मूँग की दाल की पांच मुठ्ठी मात्रा को हरे कपड़े में लपेट कर दिन की रोशनी में बहते जल में प्रवाहित करनी होगी। लक्ष्मी प्राप्ति का ये टोटका आपके व्यापार में लाभ दिलाएगा और आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होने लगेगा। ये टोटका हर महीने के पहले बुधवार को करने से पैसे का प्रवाह आपकी और बना रहेगा।
  • आर्थिक परेशानी काफ़ी लंबे समय से चल रही हो और पैसा टिकता ना हो तो आपको बुधवार के दिन पीली वस्तु नहीं खानी है और हो सके तो हरी वस्तु का सेवन करें। साथ ही आपको बृहस्पतिवार को पीली चीज़ खानी होगी लेकिन हरी वस्तु का सेवन नहीं करना है। ये सरल सा उपाय आपकी धन प्राप्ति की राह को आसान बना देगा।
  • यदि आपके घर में बरकत नहीं रहती और आप चाहते हैं कि बरकत बनी रहे तो इसका एक सरल उपाय यह है कि आप शाम के समय किसी को भी दूध, दही और प्याज ना दें। अक्सर शाम को आस पड़ोसवाले दूध, दही और सब्जी माँगने आ जाते हैं ओर ज्ञानी लोगों का मानना है कि जो लोग उन्हें संध्या के समय ये चीज़ें देते हैं उनके घर में बरकत नहीं रहती।
  • अगर आप भोजन बेड पर, अपनी टाँगो पर रख कर या लेट कर करते हैं तो ऐसा कभी मत करिए क्योंकि ऐसा करना अन्न का निरादर होता है और लक्ष्मी जी नाराज़ हो जाती हैं। इसलिए जितना हो सके भोजन को पूरी श्रद्धा से नीचे या टेबल पर रख कर ही खाएँ।इस उपाय से कभी भी आर्थिक संकट आप पर हावी नहीं होंगे।
  • यदि आप चाहते हैं कि आपके पास धन टीके और जीवन में कभी भी उसकी कमी ना आए तो आपको ये याद रखना चाहिए कि वही धन आपके पास टिकता है जो आपने सही तरीके से कमाया हो। किसी को परेशान करके, किसी को धोखा देकर या किसी से छीना हुआ पैसा टिकता नहीं।
  • कन्या को लक्ष्मी जी का रूप माना जाता है इसलिए कन्या हो याऔरत हमेशा उसके प्रति अपनी नज़र साफ और अच्छी रखें साथ ही उन्हें मान सम्मान दें, इससे लक्षमी जी की कृपा हमेशा आपके ऊपर बनी रहेगी। साथ ही अपनी पत्नी का भी सम्मान करें और उसे घर के सभी फैसले लेने का पूरा अधिकार दें। आप जो कमाते हैं वो अपनी पत्नी और घर के बड़े बुजुर्गों को भी दें इससे धन की कमी कभी नहीं होगी।
  • लक्ष्मी प्राप्ति का एक टोटका जिसे हर कोई करने की सलाह देता है, वो ये है कि आप अर्क, छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल, गूलर, खेजड़े, दुर्वा और कुशा की जड़ को बराबर मात्रा में चांदी की डिब्बी में रखकर हर रोज पूजें। इससे आपको सफलता मिलेगी और धन और वैभव का संचार होने लगेगा।
  • घर में मकड़ी के जाले रखना, रात को रसोई मे गंदे बर्तन रखना, घर में रखी चीज़ों पर धूल मिट्टी रहने देना, कमरे में हर चीज़ बिखरे रहने देना, घर में टूटे शीशे, और टूटी फूटी चीज़ें रखने से घर की बरकत कम होती है। इसी प्रकार अपने दफ्तर और दुकान में साफ सफाई ना रखने से व्यापार पर बुरा असर पड़ता है। घर और दुकान की साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।
  • ऐसा माना जाता है की यदि आप घर के मुखिया हैं और आप अपने घर में हमेशा धन और सुख की कामना रखते हैं तो आपको रात के समय सफेद वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए जैसे दूध, दही, चावल आदि।
  • शुक्रवार के दिन सवा सौ ग्राम मिश्री और साबूत चावल एक सफेद कपड़े में बाँध कर अपनी ग़लतियों की माफी माँगते हुए और धन के स्थाई वास की कामना करते हुए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके से आप पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहेगा और जैसे जैसे दिन बीतेंगे आपका लाभ भी बढ़ता जाएगा, व्यापार अच्छा होगा।
  • शनिवार के दिन पीपल का एक ताजा पत्ता लीजिये और उसे गंगा जल से धोकर शुद्ध कर लीजिये।उस पत्ते के मध्य में अपनी अनामिका उंगली का उपयोग करते हुए हल्दी और दही की पेस्ट से “ह्रीं” लिखें। इसके बाद उस पत्ते की पूजा कीजिये और फिर अपने बटुए में रख लीजिये। यदि ऐसा हर शनिवार को किया जाये तो कभी भी धन का अभाव नहीं होगा। पुराने पत्ते को किसी शुद्ध जगह जैसे मंदिर या पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिये।
  • झाड़ू को मुख्य द्वार के सामने रखना, उसे पैर लगाना, उसके ऊपर से गुज़रना और उसे खड़े करके रखने से लक्ष्मी प्राप्ति के मार्ग अवरोधित होते हैं। झाड़ू हमारे घर की साफ सफाई के लिए भागीदार माना जाता है और साफ जगह पर ही लक्ष्मी जी वास करती हैं।इसलिए हमेशा झाड़ू को किसी सही स्थान पर लेटाकर ही रखें।
  • कभी भी पैसे को पावं मत लगाओ, साथ ही पैसे को ऐसी जगह मत रखो जहाँ गंदगी हो या साफ सफाई ना हो।
  • हर महीने के शुक्ल पक्ष के दिन आप यदि लाल रंग के मटके पर जटा युक्त नारियल रख कर और उस मटके के मुख पर लाल मोली (कलावा) बाँध कर, सूर्य के अस्त होने से पहले बहते हुए जल में वो मटका प्रवाहित करते हो तो धन का आगमन होने लगता है।
  • अपने घर के ईशान कोण में श्री यंत्र ताम्रपत्र, रजत पत्र या भोजपत्र पर बनायें। प्राण प्रतिष्ठा करके नित्य पूजा करने से विविध ऐश्वर्य के साथ लक्ष्मी प्राप्त होती है।
  • घर में अनाज की बर्बादी कभी मत होने दो यदि कोई भोजन घर में बचता है तो उसे गाय या दूसरे किसी जानवर को खाने के लिए दे दो।
  • ऐसा कहा जाता है कि घर में ताजमहल, नटराज और बहते पानी का चित्र कभी नहीं रखने चाहिए, इससे बरकत नहीं होती और ये अशुभ माने जाते हैं।
  • हमेशा ये कोशिश करें कि आपके द्वारा पहने गए कपडे साफ़ सुथरे हों साथ ही फटे हुए कपड़े न पहने तो ही अच्छा होगा।
  • ऐसा माना जाता है कि घर का एक हिस्सा कच्चा (मिटटी का आंगन) छोड़ने से भी लाभ का वातावरण बनता है।
  • एक बार उपयोग में लाया गया जल संभाल कर न रखें।
  • हमेशा भगवान की पूजा और उन्हें भोग लगाने के बाद ही अन्न ग्रहण करें।
  • वास्तु के हिसाब से यदि तिजोरी को पूर्व दिशा में रखा जाये और यदि उसका मुख उत्तर दिशा में खुले तो धन की कभी कमी नहीं होगी। तिजोरी में लक्ष्मी जी की वो मूर्ति रखें जिसमें हाथी सूँड उठाये हुए हो, को बड़ा ही शुभ माना जाता है।
  • हर सोमवार को शमशान में बने शिव मंदिर पर शहद मिला हुआ दूध अर्पित करने से आकस्मिक धन की प्राप्ति या लक्ष्मी प्राप्ति होती है।

Previous
How to Redesign Your House According to Your Zodiac Sign

Next
Important Vastu Tips