अजय देवगन
अजय देवगन भारतीय हिन्दी फिल्म उद्योग बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। साल 1991 में आई अपनी पहली फिल्म फूल और कांटे से लेकर अब तक अभिनेता अजय देवगन का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा है। अजय देवगन ने जहां तक एक्शन हीरो के तौर पर नाम कमाया तो वहीं गोलमाल जैसी कामेड़ी फिल्मों में भी दर्शक उनके हुनर के कायल हैं। महेश भट्ट निर्देशित फिल्म जख्म और 2002 मे राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म ’द लेजेंड ऑफ भगत सिंह”के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। अजय देवगन ऐसे संजीदा अभिनेता है जो अपने आँखो से सारा अभिनय कर देते हैं। अपनी अदाकारी से सबके दिल जीतने वाले अजय देवगन गंभीर अभिनय करने के लिए भी जाने जाते हैं। अजय ने अपने जीवन में बहुत सारे अवार्ड्स जीते हैं जैसे- फिल्म फेयर अवार्ड्स, नेशनल फिल्म अवार्ड आफ बेस्ट एक्टर और इसके अलावा इन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2016 में पदम् श्री अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।
Click here to get a more detailed and personalised 2018 reading
साल 2018 अजय के लिए रोग, ऋण और विरोधियों के कारण परेशानियां लेकर आएगा। आय घर पर राहू इन्हें अच्छी इनकम तो अवश्य देंगे। गुरु की स्थिति भाग्य और आय दोनों के लिए सुखद बनी हुई है। फिर भी अजय देवगन के लिए वर्ष 2018 मध्यम स्तर का रहने वाला है। इस समय इनकी जन्मराशि पर शनि की अष्टम ढ़ैय्या चल रही है। यह स्वास्थ्य के पक्ष से कष्टकारी साबित हो सकती है। दुर्घटनाओं और स्टंट के अभिनय करते समय सावधानी बरतने की सलाह इनको दी जाती है।